पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर इमिग्रेशन सेंटरों की जांच तेज कर दी गई है। खन्ना में एसडीएम डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने एजुकेशन हब में 8 सेंटरों की जांच की। फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी शुभम अग्रवाल के निर्देश पर 65 सेंटरों की जांच हुई। खन्ना में एसडीएम ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई करना है। साथ ही उन एजेंटों को रोकना है जो लुभावने प्रमोशन से युवाओं को ठगते हैं। सभी सेंटरों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। जांच के दौरान सिटी थाना 2 के एसएचओ हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। बंद मिले अधिकतर सेंटर फतेहगढ़ साहिब में जांच के दौरान 40 सेंटर खुले और 25 बंद मिले। एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि कई सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। इनमें वे सेंटर शामिल हैं जिन्होंने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। पुलिस ने अब तक 35 मामले दर्ज किए हैं। एक मामला सामने आया जहां तमिलनाडु के एक एजेंट ने स्थानीय छात्र से धोखाधड़ी की। एसएसपी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर इमिग्रेशन सेंटरों की जांच तेज कर दी गई है। खन्ना में एसडीएम डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने एजुकेशन हब में 8 सेंटरों की जांच की। फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी शुभम अग्रवाल के निर्देश पर 65 सेंटरों की जांच हुई। खन्ना में एसडीएम ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई करना है। साथ ही उन एजेंटों को रोकना है जो लुभावने प्रमोशन से युवाओं को ठगते हैं। सभी सेंटरों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। जांच के दौरान सिटी थाना 2 के एसएचओ हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। बंद मिले अधिकतर सेंटर फतेहगढ़ साहिब में जांच के दौरान 40 सेंटर खुले और 25 बंद मिले। एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि कई सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। इनमें वे सेंटर शामिल हैं जिन्होंने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। पुलिस ने अब तक 35 मामले दर्ज किए हैं। एक मामला सामने आया जहां तमिलनाडु के एक एजेंट ने स्थानीय छात्र से धोखाधड़ी की। एसएसपी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
