खुशखबरी: अब बिहार की बिजली में नहीं होगी कटौती! दर भी होंगे सस्ते, बाढ़ NTPC मैं बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ी

खुशखबरी: अब बिहार की बिजली में नहीं होगी कटौती! दर भी होंगे सस्ते, बाढ़ NTPC मैं बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Barh Power Thermal Plant:</strong> बिहारवासियों के लिए बिजली को लेकर बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के लोगों को अब ना तो बिजली में कटौती होगी और उम्मीद की जा रही है कि बिजली के दाम में भी कमी हो सकती है. बिजली उत्पादन करने वाले बाढ़ एनटीपीसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिससे अब बिहार के लोगों को बिजली सस्ते दरों में&nbsp; आसानी से मिलेगी .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;थर्मल प्लांट में उत्पादन की क्षमता बढ़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के पटना जिला स्थित बाढ़ में मौजूद राज्य का पहला सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई को आज शुक्रवार को सिंक्रोनाइज कर दिया है. इसे 26 मार्च 2025 से 72 घंटे के लिए पूरी क्षमता पर चलाया जाएगा. ताकि इस नई इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जा सके. इस तरह बाढ़ सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 के तीन और स्टेज-2 की दो इकाई पूरी तरह से बिजली का उत्पादन करना शुरू हो जाएगा.<br />&nbsp; &nbsp; &nbsp;<br />बतादें कि इस NTPC के स्टेज-1 में बनी तीन इकाईयों में प्रत्येक से 660 मेगावाट क्षमता की हैं, जबकि स्टेज-2 की दो इकाईयों की भी क्षमता 660 मेगावाट की है. इस तरह स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से कुल 1980 मेगावाट हो जाएगा और दूसरे स्टेज की दो इकाईयों से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन पहले से हो रहा है. स्टेज-2 की दो इकाईयों से 87 फीसदी यानी 1153 मेगावाट बिजली बिहार को मिल रही है. अब बिहार को स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से 61 फीसदी यानी 1202 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनटीपीसी के इस उपलब्धि से राज्य सरकार काफी उत्साहित है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ थर्मल पावर प्लांट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य को निर्बाध एवं सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि, व्यापार और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. बाढ़ विद्युत ताप परियोजना का सफल क्रियान्वयन बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीसरी इकाई का निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूर्ण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाढ़ एनटीपीसी के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि स्टेज-1 की तीन यूनिटों को बनाने का जिम्मा एक रशियन कंपनी को दिया गया था. कंपनी को काम शुरू करने का वर्क ऑर्डर 2005 में दिया गया था. इसके बाद एनटीपीसी के साथ इस रशियन कंपनी का विवाद हो गया. 2005 से 2014 तक यह विवाद चला और इसका खामियाजा बाढ़ थर्मल प्लांट को उठाना पड़ा और इसका निर्माण कार्य विलंब हो गया. फिर इसे पूरा करने की जिम्मेदारी दूसरी कंपनी को सौंपी गई, जिसने इसे चरणवद्ध तरीके से पूरा किया. स्टेज-1 की पहली इकाई नवंबर 2021, दूसरी इकाई अगस्त 2023 तथा तीसरी इकाई का निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूर्ण हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/major-police-reshuffle-in-nawada-bihar-2-circle-inspectors-and-sho-appointed-in-9-police-stations-ann-2908903″>नवादा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 9 थानों में नए SHO, 2 सर्किल इंस्पेक्टर की नियुक्ति</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Barh Power Thermal Plant:</strong> बिहारवासियों के लिए बिजली को लेकर बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के लोगों को अब ना तो बिजली में कटौती होगी और उम्मीद की जा रही है कि बिजली के दाम में भी कमी हो सकती है. बिजली उत्पादन करने वाले बाढ़ एनटीपीसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिससे अब बिहार के लोगों को बिजली सस्ते दरों में&nbsp; आसानी से मिलेगी .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;थर्मल प्लांट में उत्पादन की क्षमता बढ़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के पटना जिला स्थित बाढ़ में मौजूद राज्य का पहला सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई को आज शुक्रवार को सिंक्रोनाइज कर दिया है. इसे 26 मार्च 2025 से 72 घंटे के लिए पूरी क्षमता पर चलाया जाएगा. ताकि इस नई इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जा सके. इस तरह बाढ़ सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 के तीन और स्टेज-2 की दो इकाई पूरी तरह से बिजली का उत्पादन करना शुरू हो जाएगा.<br />&nbsp; &nbsp; &nbsp;<br />बतादें कि इस NTPC के स्टेज-1 में बनी तीन इकाईयों में प्रत्येक से 660 मेगावाट क्षमता की हैं, जबकि स्टेज-2 की दो इकाईयों की भी क्षमता 660 मेगावाट की है. इस तरह स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से कुल 1980 मेगावाट हो जाएगा और दूसरे स्टेज की दो इकाईयों से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन पहले से हो रहा है. स्टेज-2 की दो इकाईयों से 87 फीसदी यानी 1153 मेगावाट बिजली बिहार को मिल रही है. अब बिहार को स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से 61 फीसदी यानी 1202 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनटीपीसी के इस उपलब्धि से राज्य सरकार काफी उत्साहित है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ थर्मल पावर प्लांट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य को निर्बाध एवं सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि, व्यापार और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. बाढ़ विद्युत ताप परियोजना का सफल क्रियान्वयन बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीसरी इकाई का निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूर्ण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाढ़ एनटीपीसी के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि स्टेज-1 की तीन यूनिटों को बनाने का जिम्मा एक रशियन कंपनी को दिया गया था. कंपनी को काम शुरू करने का वर्क ऑर्डर 2005 में दिया गया था. इसके बाद एनटीपीसी के साथ इस रशियन कंपनी का विवाद हो गया. 2005 से 2014 तक यह विवाद चला और इसका खामियाजा बाढ़ थर्मल प्लांट को उठाना पड़ा और इसका निर्माण कार्य विलंब हो गया. फिर इसे पूरा करने की जिम्मेदारी दूसरी कंपनी को सौंपी गई, जिसने इसे चरणवद्ध तरीके से पूरा किया. स्टेज-1 की पहली इकाई नवंबर 2021, दूसरी इकाई अगस्त 2023 तथा तीसरी इकाई का निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूर्ण हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/major-police-reshuffle-in-nawada-bihar-2-circle-inspectors-and-sho-appointed-in-9-police-stations-ann-2908903″>नवादा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 9 थानों में नए SHO, 2 सर्किल इंस्पेक्टर की नियुक्ति</a></strong></p>  बिहार यूपी की इस बैंक में लाखों का घोटाला, ग्राहकों के खातों से गायब हुई रकम, बैंक मैनेजर लापता