विंटर ओलंपिक आइस स्पीड स्केटिंग में पहली बार हरियाणा ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड कोटा हासिल किया है। इस बार हरियाणा से 28 आइस स्केटर्स सहित 32 सदस्यीय दल खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में भाग लेगा। यह आयोजन 23 से 27 जनवरी तक लेह-लद्दाख में होगा। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ को हरियाणा टीम का चीफ मैनेजर नियुक्त किया गया है। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान ने बताया कि टीम इस बार अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्ट खर्च के लिए 8 लाख 72 हज़ार 264 रुपए की ग्रांट भी जारी की है। इस बार एक खिलाड़ी पर लगभग एक लाख रुपए खर्च होंगे। हरियाणा की ऑफिशियल टीम
टीम के चीफ मैनेजर नरेश सेलपाड़ के अलावा ऑफिशियल टीम में प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, हिसार के कोच पावेल और महिला मैनेजर सोनिया सिंह (जींद) शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट वेलकम कमेटी की जिम्मेदारी मुकेश बत्रा और नवदीप सिंह को सौंपी गई है। अन्य राज्यों की टीमें
खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश के 22, आंध्र प्रदेश के 20, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 16-16, कर्नाटक के 15, गुजरात और लेह-लद्दाख के 8-8, मध्य प्रदेश के 5, पांडिचेरी के 7, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के 11-11, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2 तथा उत्तराखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की यह उपलब्धि प्रदेश में आइस स्केटिंग की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाती है। उम्मीद है कि हरियाणा की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी। हरियाणा टीम में शामिल खिलाड़ी
32 सदस्यीय हरियाणा स्पीड स्केटिंग टीम में हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, विकास कुमार, रोहित; अंबाला से सचिन सिंह, अभिषेक कालरा; रोहतक से लक्ष्य खट्टर, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता; जींद से वंश ढिल्लो, रोहित कुमार, महक, सिमरन, चाहत; सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया; पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़; फरीदाबाद से जिया सिंह; कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता; गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह; और फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ का चयन किया गया है। विंटर ओलंपिक आइस स्पीड स्केटिंग में पहली बार हरियाणा ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड कोटा हासिल किया है। इस बार हरियाणा से 28 आइस स्केटर्स सहित 32 सदस्यीय दल खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में भाग लेगा। यह आयोजन 23 से 27 जनवरी तक लेह-लद्दाख में होगा। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ को हरियाणा टीम का चीफ मैनेजर नियुक्त किया गया है। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान ने बताया कि टीम इस बार अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्ट खर्च के लिए 8 लाख 72 हज़ार 264 रुपए की ग्रांट भी जारी की है। इस बार एक खिलाड़ी पर लगभग एक लाख रुपए खर्च होंगे। हरियाणा की ऑफिशियल टीम
टीम के चीफ मैनेजर नरेश सेलपाड़ के अलावा ऑफिशियल टीम में प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, हिसार के कोच पावेल और महिला मैनेजर सोनिया सिंह (जींद) शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट वेलकम कमेटी की जिम्मेदारी मुकेश बत्रा और नवदीप सिंह को सौंपी गई है। अन्य राज्यों की टीमें
खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश के 22, आंध्र प्रदेश के 20, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 16-16, कर्नाटक के 15, गुजरात और लेह-लद्दाख के 8-8, मध्य प्रदेश के 5, पांडिचेरी के 7, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के 11-11, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2 तथा उत्तराखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की यह उपलब्धि प्रदेश में आइस स्केटिंग की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाती है। उम्मीद है कि हरियाणा की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी। हरियाणा टीम में शामिल खिलाड़ी
32 सदस्यीय हरियाणा स्पीड स्केटिंग टीम में हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, विकास कुमार, रोहित; अंबाला से सचिन सिंह, अभिषेक कालरा; रोहतक से लक्ष्य खट्टर, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता; जींद से वंश ढिल्लो, रोहित कुमार, महक, सिमरन, चाहत; सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया; पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़; फरीदाबाद से जिया सिंह; कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता; गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह; और फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ का चयन किया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर