गलाडा की 200 से अधिक प्रॉपर्टी की नीलामी होगी

लुधियाना| पंजाब सरकार द्वारा संचालित लुधियाना गलाडा ने 200 से अधिक कमर्शियल और रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी की घोषणा की है। इसके लिए प्रॉपर्टीज की लिस्ट बनाई गई है जिनकी इसी महीने नीलामी होनी है। ये प्रॉपर्टी विभिन्न प्रमुख इलाकों में स्थित हैं, जिनमें मोगा, कोहाड़ा, चंडीगढ़ रोड और दुगरी अर्बन एस्टेट शामिल हैं। अगर यह सभी प्रॉपर्टी बिक जाती हैं तो इन प्रॉपर्टी की बिक्री से प्राप्त होने वाली करोड़ों रुपये की रकम से पंजाब सरकार का खजाना भर जाएगा। गलाडा द्वारा दुगरी और चंडीगढ़ रोड पर कई महत्वपूर्ण एससीओ की नीलामी की जाएगी। दुगरी मार्केट में कई एससीओ खाली पड़े हुए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। चंडीगढ़ रोड के 32 सेक्टर में भी कई एससीओ की नीलामी होने जा रही है। इन प्रॉपर्टीज की बिडिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इस बार इनमें प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, कोहड़ा इलाके में भी गलाडा द्वारा कई कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी। गलाडा की नीलामी में 200, 500 और 1000 गज के रेजीडेंशियल प्लॉट्स की भी पेशकश की जा रही है। ये प्रॉपर्टीज मुख्य रूप से दुगरी और चंडीगढ़ रोड अर्बन एस्टेट में स्थित हैं। इन प्लॉट्स की नीलामी के साथ ही लुधियाना में रिहायशी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। लुधियाना| पंजाब सरकार द्वारा संचालित लुधियाना गलाडा ने 200 से अधिक कमर्शियल और रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी की घोषणा की है। इसके लिए प्रॉपर्टीज की लिस्ट बनाई गई है जिनकी इसी महीने नीलामी होनी है। ये प्रॉपर्टी विभिन्न प्रमुख इलाकों में स्थित हैं, जिनमें मोगा, कोहाड़ा, चंडीगढ़ रोड और दुगरी अर्बन एस्टेट शामिल हैं। अगर यह सभी प्रॉपर्टी बिक जाती हैं तो इन प्रॉपर्टी की बिक्री से प्राप्त होने वाली करोड़ों रुपये की रकम से पंजाब सरकार का खजाना भर जाएगा। गलाडा द्वारा दुगरी और चंडीगढ़ रोड पर कई महत्वपूर्ण एससीओ की नीलामी की जाएगी। दुगरी मार्केट में कई एससीओ खाली पड़े हुए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। चंडीगढ़ रोड के 32 सेक्टर में भी कई एससीओ की नीलामी होने जा रही है। इन प्रॉपर्टीज की बिडिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इस बार इनमें प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, कोहड़ा इलाके में भी गलाडा द्वारा कई कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी। गलाडा की नीलामी में 200, 500 और 1000 गज के रेजीडेंशियल प्लॉट्स की भी पेशकश की जा रही है। ये प्रॉपर्टीज मुख्य रूप से दुगरी और चंडीगढ़ रोड अर्बन एस्टेट में स्थित हैं। इन प्लॉट्स की नीलामी के साथ ही लुधियाना में रिहायशी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर