गाजियाबाद के VIP इलाके में बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर डकैती डाली। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन पाॅइंट पर ले लिया। धमकी देते हुए बोले- मुंह खोला तो भेजा उड़ा देंगे। करीब एक घंटे में पूरे घर को खंगाल डाला। डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 लाख कैश लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डकैती में कारोबारी का नौकर भी शामिल था। उसकी तलाश चल रही है। कारोबारी बोले- नौकर का नाम ले रहे थे
कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस बीच दो बदमाश कमरे में दाखिल हुए। कारोबारी ने पूछा-आप कौन हैं और कैसे आए। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा- हम बदमाश हैं, तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाया
इस बीच बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। बदमाश घर की सेफ व अलमारी से करीब 30 लाख रुपए कैश व एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात ले गए। इनमें बदमाश बार-बार कारोबारी के नौकर चंदन का नाम ले रहे थे। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि बदमाश नौकर चंदन से बात कर रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी है। कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वेलरी रखी है। नौकर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के नौकर चंदन का वारदात में बड़ा हाथ है। मंगलवार रात करीब 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। जिस समय चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ है। एसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 3 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। हम जल्द ही नौकर चंदन को गिरफ्तार कर लेंगे। घर में नए नोट रखते थे कारोबारी
RD गुप्ता को अपने घर में नए नोट रखने का शौक है। बदमाश जो 30 लाख कैश ले गए हैं, उनमें अधिकांश नए नोट थे। कारोबारी के बड़े बेटे इस समय घूमने के लिए बाहर गए हुए हैं। जबकि छोटे बेटे बाहर रहते हैं। इसकी भी बदमाशों को पहले से जानकारी थी। इन वजहों से कारोबारी का शक नौकर राजू पर ज्यादा है। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… घर में घुसकर बेटी के सामने मां की हत्या, मेरठ में 2 नकाबपोश बाइक से आए; गोली मारी फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार मेरठ में बुधवार को बेटी के सामने उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो आरोपी नकाब बांधकर बाइक से आए। अंदर घुसे और दूसरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने महिला के माथे पर गोली मारी, फिर चाकू से गोद डाला। मृतका प्रधान भी रह चुकी थी। पूरी खबर पढ़ें… गाजियाबाद के VIP इलाके में बदमाशों ने स्टील कारोबारी के घर डकैती डाली। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन पाॅइंट पर ले लिया। धमकी देते हुए बोले- मुंह खोला तो भेजा उड़ा देंगे। करीब एक घंटे में पूरे घर को खंगाल डाला। डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 लाख कैश लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डकैती में कारोबारी का नौकर भी शामिल था। उसकी तलाश चल रही है। कारोबारी बोले- नौकर का नाम ले रहे थे
कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस बीच दो बदमाश कमरे में दाखिल हुए। कारोबारी ने पूछा-आप कौन हैं और कैसे आए। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा- हम बदमाश हैं, तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाया
इस बीच बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। बदमाश घर की सेफ व अलमारी से करीब 30 लाख रुपए कैश व एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात ले गए। इनमें बदमाश बार-बार कारोबारी के नौकर चंदन का नाम ले रहे थे। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि बदमाश नौकर चंदन से बात कर रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी है। कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वेलरी रखी है। नौकर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के नौकर चंदन का वारदात में बड़ा हाथ है। मंगलवार रात करीब 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। जिस समय चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ है। एसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 3 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। हम जल्द ही नौकर चंदन को गिरफ्तार कर लेंगे। घर में नए नोट रखते थे कारोबारी
RD गुप्ता को अपने घर में नए नोट रखने का शौक है। बदमाश जो 30 लाख कैश ले गए हैं, उनमें अधिकांश नए नोट थे। कारोबारी के बड़े बेटे इस समय घूमने के लिए बाहर गए हुए हैं। जबकि छोटे बेटे बाहर रहते हैं। इसकी भी बदमाशों को पहले से जानकारी थी। इन वजहों से कारोबारी का शक नौकर राजू पर ज्यादा है। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… घर में घुसकर बेटी के सामने मां की हत्या, मेरठ में 2 नकाबपोश बाइक से आए; गोली मारी फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार मेरठ में बुधवार को बेटी के सामने उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो आरोपी नकाब बांधकर बाइक से आए। अंदर घुसे और दूसरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने महिला के माथे पर गोली मारी, फिर चाकू से गोद डाला। मृतका प्रधान भी रह चुकी थी। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर