गाजियाबाद में भाजपा विधायक की पुलिस से हाथापाई, कपड़े फटे:कलश यात्रा रोकने पर बवाल, नंद किशोर गुर्जर बोले- 28 के बाद जान दे दूंगा

गाजियाबाद में भाजपा विधायक की पुलिस से हाथापाई, कपड़े फटे:कलश यात्रा रोकने पर बवाल, नंद किशोर गुर्जर बोले- 28 के बाद जान दे दूंगा

गाजियाबाद में गुरुवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। विधायक के कपड़े फट गए। यहां बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली गई थी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हंगामा होने लगा। भाजपा विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनका कुर्ता फाड़ दिया। वहीं, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया है। चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को खुली चुनौती दी
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कथा के मंच से कहा- मैं यूपी पुलिस को खुली चुनौती दे रहा हूं। 28 तारीख तक कथा में रहूंगा। इसके बाद या तो अधिकारी होंगे या मैं खुद। उन्होंने कहा, अगर सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो अन्न और जल नहीं लूंगा। जमीन पर सोएंगे, फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे जान चली जाए। 28 तारीख के बाद लखनऊ जाकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस के बाहर अपने प्राण त्याग दूंगा। विधायक ने कहा, 28 मार्च के बाद तय कर लेना। समय चीफ सेक्रेटरी का होगा। हमें मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा था कि तुम्हे बोलना नहीं है। लोनी बार्डर थाने में पैसे लेकर हमारे कार्यकर्ता को पैसे लेकर छोड़ा। मैं बोला नहीं। लेकिन, कब तक चुप रहेंगे? हमारी कार्यकर्ता सरिता चौधरी को पैसे लेकर छोड़ा, आखिर हम कब तक चुप रहेंगे। एसडीएम, एसीपी लोनी को हमने ज्ञापन दिया। इंस्पेक्टर ने शराब पी रखी थी। एसीपी लोनी शराब के नशे में धुत था। इंस्पेक्टर बार्डर भी शराब के नशे में था। हमारी बहनों को भी धक्के मारने का प्रयास किया गया। चीफ सेक्रेटरी नमाज रोककर दिखा दें
भाजपा विधायक ने भीड़ से कहा, मैं पैर पकड़कर आपसे माफी मांगता हूं। आप कानून को मानने वाले हैं। किसी की भी सरकार रही हो, कभी किसी ने परमिशन नहीं ली। आज माफ कर देना, मोदी जी और याेगी जी आपके हैं। यदि चीफ सेक्रेटरी की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दें। कायरों गाय कटवाने वालों, चीफ सेक्रेटरी ने 20 करोड़ रुपए लिए। 8 दिन तक किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। रामकथा लोनी के दो नंबर इलाके में हो रही है। कथा वाचक अतुल कुमार हैं। कथा से पहले क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में पहुंची। यात्रा दो नंबर से शुरू हुई। यात्रा संगम विहार राजीव कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों से होकर वापस पहुंची। बिना अनुमति निकाला जुलूस
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार के मुताबिक, 20 मार्च को बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर हितेश गुर्जर ने मोबाइल पर दो बार और उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार कॉल की। लेकिन, फोन रिसीव नहीं होने पर बात नहीं हो पाई। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने न तो अनुमति ली और न ही कोई आवेदन किया। इस दौरान उन्होंने जबरन जुलूस निकाला। पुलिस ने उनको रोकना चाहा। इस वजह से धक्का मुक्की हुई। मामले में कार्रवाई की जा रही है। ———————————– ये खबर भी पढ़ें- पति का कटा सिर बॉयफ्रेंड के घर ले गई:मेरठ में मुस्कान की मां बोली- सौरभ बेटी से अंधा प्यार करता था…कत्ल की पूरी कहानी सुनो साहिल, तुम जल्दी घर आ जाओ। सौरभ सो चुका है। मुस्कान की इस कॉल के बाद साहिल शुक्ला सौरभ के घर पहुंच गया। सौरभ के बगल में बैठकर मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका। नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। दोनों हाथ और सिर काटकर बॉडी के 4 टुकड़े किए। फिर हाथ और सिर हाथ में लेकर 800 मीटर के रेंज में घूमते रहे। जब ठिकाने नहीं लगा पाए तो बॉडी पार्ट साहिल के घर लेकर गए और वहीं दोनों सो गए। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में गुरुवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। विधायक के कपड़े फट गए। यहां बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली गई थी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हंगामा होने लगा। भाजपा विधायक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनका कुर्ता फाड़ दिया। वहीं, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया है। चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को खुली चुनौती दी
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कथा के मंच से कहा- मैं यूपी पुलिस को खुली चुनौती दे रहा हूं। 28 तारीख तक कथा में रहूंगा। इसके बाद या तो अधिकारी होंगे या मैं खुद। उन्होंने कहा, अगर सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो अन्न और जल नहीं लूंगा। जमीन पर सोएंगे, फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे जान चली जाए। 28 तारीख के बाद लखनऊ जाकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस के बाहर अपने प्राण त्याग दूंगा। विधायक ने कहा, 28 मार्च के बाद तय कर लेना। समय चीफ सेक्रेटरी का होगा। हमें मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा था कि तुम्हे बोलना नहीं है। लोनी बार्डर थाने में पैसे लेकर हमारे कार्यकर्ता को पैसे लेकर छोड़ा। मैं बोला नहीं। लेकिन, कब तक चुप रहेंगे? हमारी कार्यकर्ता सरिता चौधरी को पैसे लेकर छोड़ा, आखिर हम कब तक चुप रहेंगे। एसडीएम, एसीपी लोनी को हमने ज्ञापन दिया। इंस्पेक्टर ने शराब पी रखी थी। एसीपी लोनी शराब के नशे में धुत था। इंस्पेक्टर बार्डर भी शराब के नशे में था। हमारी बहनों को भी धक्के मारने का प्रयास किया गया। चीफ सेक्रेटरी नमाज रोककर दिखा दें
भाजपा विधायक ने भीड़ से कहा, मैं पैर पकड़कर आपसे माफी मांगता हूं। आप कानून को मानने वाले हैं। किसी की भी सरकार रही हो, कभी किसी ने परमिशन नहीं ली। आज माफ कर देना, मोदी जी और याेगी जी आपके हैं। यदि चीफ सेक्रेटरी की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दें। कायरों गाय कटवाने वालों, चीफ सेक्रेटरी ने 20 करोड़ रुपए लिए। 8 दिन तक किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। रामकथा लोनी के दो नंबर इलाके में हो रही है। कथा वाचक अतुल कुमार हैं। कथा से पहले क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में पहुंची। यात्रा दो नंबर से शुरू हुई। यात्रा संगम विहार राजीव कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों से होकर वापस पहुंची। बिना अनुमति निकाला जुलूस
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार के मुताबिक, 20 मार्च को बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर हितेश गुर्जर ने मोबाइल पर दो बार और उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार कॉल की। लेकिन, फोन रिसीव नहीं होने पर बात नहीं हो पाई। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने न तो अनुमति ली और न ही कोई आवेदन किया। इस दौरान उन्होंने जबरन जुलूस निकाला। पुलिस ने उनको रोकना चाहा। इस वजह से धक्का मुक्की हुई। मामले में कार्रवाई की जा रही है। ———————————– ये खबर भी पढ़ें- पति का कटा सिर बॉयफ्रेंड के घर ले गई:मेरठ में मुस्कान की मां बोली- सौरभ बेटी से अंधा प्यार करता था…कत्ल की पूरी कहानी सुनो साहिल, तुम जल्दी घर आ जाओ। सौरभ सो चुका है। मुस्कान की इस कॉल के बाद साहिल शुक्ला सौरभ के घर पहुंच गया। सौरभ के बगल में बैठकर मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका। नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। दोनों हाथ और सिर काटकर बॉडी के 4 टुकड़े किए। फिर हाथ और सिर हाथ में लेकर 800 मीटर के रेंज में घूमते रहे। जब ठिकाने नहीं लगा पाए तो बॉडी पार्ट साहिल के घर लेकर गए और वहीं दोनों सो गए। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर