गाजियाबाद में अब समोसे के अंदर मकड़ी निकली है। कस्टमर ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है। यश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने बताया- मैं रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी पर गया था। वहां से समोसा लिया। उस समोसे को मैं वहीं पर खा रहा था। अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखी, जो मृत हालत में थी और आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। मैंने वो समोसा दुकानदार को दिखाया। बाकायदा इसका वीडियो भी सबूत के रूप में बनाया। मेरा कहना है कि मुझे तो ये मकड़ी दिख गई। अगर न दिखती और खा ली होती तो पता नहीं क्या होता। इसलिए ऐसे दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… 25 दिन पहले समोसे में मेंढक की टांग निकली थी अब से करीब 25 दिन पहले गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा और कुछ समोसे लेकर वो चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। दुकान पहुंचकर हंगामा किया। हापुड़ में समाेसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में 11 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। चार महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए। दीपा ने बताया- उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जूस के ग्लास और फलों पर मिले कॉकरोच ग्रेटर नोएडा में 4 महीने पहले एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला सेक्टर अल्फा- 2 सी-ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर का है। ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली:पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें गाजियाबाद में अब समोसे के अंदर मकड़ी निकली है। कस्टमर ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है। यश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने बताया- मैं रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी पर गया था। वहां से समोसा लिया। उस समोसे को मैं वहीं पर खा रहा था। अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखी, जो मृत हालत में थी और आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। मैंने वो समोसा दुकानदार को दिखाया। बाकायदा इसका वीडियो भी सबूत के रूप में बनाया। मेरा कहना है कि मुझे तो ये मकड़ी दिख गई। अगर न दिखती और खा ली होती तो पता नहीं क्या होता। इसलिए ऐसे दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… 25 दिन पहले समोसे में मेंढक की टांग निकली थी अब से करीब 25 दिन पहले गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा और कुछ समोसे लेकर वो चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। दुकान पहुंचकर हंगामा किया। हापुड़ में समाेसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में 11 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। चार महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए। दीपा ने बताया- उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जूस के ग्लास और फलों पर मिले कॉकरोच ग्रेटर नोएडा में 4 महीने पहले एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला सेक्टर अल्फा- 2 सी-ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर का है। ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली:पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
शाही सब्जियों और फास्ट फूड का प्रशिक्षण ले रहे कैदी, रोजगार से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल
शाही सब्जियों और फास्ट फूड का प्रशिक्षण ले रहे कैदी, रोजगार से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदी अब बेरोजगार नहीं रहेंगे. जेल से निकलने के बाद कैदी खुद का रोजगार कर सकेंगे. कैदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए अनोखी पहल शुरू की गयी है. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को कौशल विकास योजना के तहत हुनरमंद बनाया जा रहा है. जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि बाहर निकलने के बाद कैदियों को पुनर्वास में विशेष मदद मिलेगी. कार्यक्रम के तहत 120 बंदियों को कुकिंग का टिप्स सिखाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखावत ने बताया कि महिला कैदी भी जेल से बाहर निकलने के बाद आत्मनिर्भर हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 30 महिला, 45 विचाराधीन और 45 सजायापता बंदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर बंदियों की सजा एक दो साल बाकी है. जेल से निकलने के बाद कैदी भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे. जेल में कौशल विकास योजना चलाने का उद्देश्य कैदियों को हुनरमंद बनाना है. कैदियों को चाइनीज, साउथ इंडियन और स्पेशल डिशेज बनाना सिखाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदी बिखरेंगे स्वाद का जायका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खाने को परोसने और सजाने का भी तरीका बताया जा रहा है. जेल अधीक्षक ने कहा कि कौशल विकास प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की महत्वकांक्षी योजना है. जेल प्रशासन की मंशा कैदियों को दोबारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से रोकने की है. कुकिंग में पारंगत होने के बाद बंदी बाहर निकलकर स्वाद का जायका बिखेर सकेंगे. बाहर जाने के बाद कैदी छोटा-मोटा खुद का व्यवसाय करने के योग्य हो जाएंगे. कैदियों को खाना पकाने में हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जेल प्रशासन की पहल से कैदी भी काफी उत्साहित हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैदी बारीकी से कुकिंग टिप्स समझ रहे हैं. बता दें कि जोधपुर सेंट्रल जेल की चर्चा बॉलीवुड स्टार सलमान खान, आसाराम, मंत्री और कुख्यात के बंदी बनने की वजह से होती रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भरतपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था निगम अमला, बुलडोजर को देखकर भड़के लोग, जानें फिर क्या हुआ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bulldozer-action-protest-in-bharatpur-nigam-people-ready-for-stone-pelting-ann-2777692″ target=”_self”>भरतपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था निगम अमला, बुलडोजर को देखकर भड़के लोग, जानें फिर क्या हुआ</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
आपकी गाड़ियों की लाइफ कैसे हो रही कम:पंप पहुंचने से पहले टैंकर का GPS निकाल रहे माफिया, ऐसे चेक करें मिलावटी पेट्रोल-डीजल
आपकी गाड़ियों की लाइफ कैसे हो रही कम:पंप पहुंचने से पहले टैंकर का GPS निकाल रहे माफिया, ऐसे चेक करें मिलावटी पेट्रोल-डीजल यूपी में मिलावटी पेट्रोल-डीजल के खेल में तेल माफिया से लेकर टैंकर चालक तक शामिल हैं। कंपनी के गोदामों से तेल निकलते ही ये रैकेट एक्टिव हो जाता है। रास्ते में ही टैंकरों से असली तेल निकालकर मिलावट कर दी जाती है। पेट्रोल पंप पर पहुंचने से पहले ही होने वाले इस खेल का सीधा असर वाहन चालकों पर होता है। उपभोक्ता सही मानकर जिस तेल की कीमत चुकाते हैं, वही उनकी गाड़ियों की लाइफ कम कर रहा है। जानिए कैसे हो रहा है पूरा खेल, आप कैसे दो मिनट में चेक कर सकते हैं कि तेल असली है या मिलावटी। ग्राफिक: राजकुमार गुप्ता —————– ये भी पढ़ें… 20 रुपए लीटर डीजल बेचने वाले 8 गिरफ्तार:मेरठ में लोग बोले- देर रात प्लांट में आते थे टैंकर, फिर शुरू होता था इनका खेल मेरठ में एक बार फिर तेल चोरी और मिलावटी तेल का बड़ा खेल सामने आया। पुलिस ने परतापुर के गेझा गांव में मिलावटी डीजल बनाने का पूरा प्लांट पकड़ा है। 2 लाख 40 हजार ऑइल स्टॉक कैपेसिटी वाले प्लांट में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकरों से डीजल चोरी किया जा रहा था। ये मिलावटी डीजल एनसीआर तक सप्लाई होता था। केमिकल ट्रेडिंग के लाइसेंस पर मेरठ का मनीष गुप्ता नकली डीजल का कारोबार कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर
EC ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया:नई नियुक्ति के लिए सरकार से मांगे अधिकारियों के नाम, सांसद ने की थी शिकायत
EC ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया:नई नियुक्ति के लिए सरकार से मांगे अधिकारियों के नाम, सांसद ने की थी शिकायत पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा वोटरों को धमकाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने के मामले में निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। साथ ही उनकी जगह नया डीएसपी लगाने के लिए पंजाब सरकार से तीन अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया गया है। आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है। ऐसे सामने आया था यह मामला गुरदासपुर के सांसद और डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन को शुक्रवार को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है। वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में वह स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के ध्यान में ला चुके है। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई थी। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। उनका आरोप है कि वह मामले को पुलिस के ध्यान में लेकर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी को सरकार की शह है। जेल में भी आरोपी से फोन मिला सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले डेरा बाबा नानक से विधायक थे, लेकिन गुरदासपुर से उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। वहीं, अब चुनाव में मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब यह मामला उठा है। उनका कहना है कि वह भी इस चीज को नहीं समझ पा रहे है कि जेल से यह कैसे चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही जग्गू से जेल में मोबाइल मिला है। जिसका केस भी दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर की बात नहीं सुनेगा, उस पर वह कार्रवाई कर सकता है। उनका कहना है कि इस मामले की पड़ताल होनी चाहिए।