गाजियाबाद में अब समोसे के अंदर मकड़ी निकली है। कस्टमर ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है। यश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने बताया- मैं रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी पर गया था। वहां से समोसा लिया। उस समोसे को मैं वहीं पर खा रहा था। अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखी, जो मृत हालत में थी और आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। मैंने वो समोसा दुकानदार को दिखाया। बाकायदा इसका वीडियो भी सबूत के रूप में बनाया। मेरा कहना है कि मुझे तो ये मकड़ी दिख गई। अगर न दिखती और खा ली होती तो पता नहीं क्या होता। इसलिए ऐसे दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… 25 दिन पहले समोसे में मेंढक की टांग निकली थी अब से करीब 25 दिन पहले गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा और कुछ समोसे लेकर वो चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। दुकान पहुंचकर हंगामा किया। हापुड़ में समाेसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में 11 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। चार महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए। दीपा ने बताया- उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जूस के ग्लास और फलों पर मिले कॉकरोच ग्रेटर नोएडा में 4 महीने पहले एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला सेक्टर अल्फा- 2 सी-ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर का है। ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली:पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें गाजियाबाद में अब समोसे के अंदर मकड़ी निकली है। कस्टमर ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है। यश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने बताया- मैं रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी पर गया था। वहां से समोसा लिया। उस समोसे को मैं वहीं पर खा रहा था। अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखी, जो मृत हालत में थी और आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। मैंने वो समोसा दुकानदार को दिखाया। बाकायदा इसका वीडियो भी सबूत के रूप में बनाया। मेरा कहना है कि मुझे तो ये मकड़ी दिख गई। अगर न दिखती और खा ली होती तो पता नहीं क्या होता। इसलिए ऐसे दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… 25 दिन पहले समोसे में मेंढक की टांग निकली थी अब से करीब 25 दिन पहले गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा और कुछ समोसे लेकर वो चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। दुकान पहुंचकर हंगामा किया। हापुड़ में समाेसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में 11 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। चार महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए। दीपा ने बताया- उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जूस के ग्लास और फलों पर मिले कॉकरोच ग्रेटर नोएडा में 4 महीने पहले एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला सेक्टर अल्फा- 2 सी-ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर का है। ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली:पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Motihari Crime: मोतिहारी में वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
Motihari Crime: मोतिहारी में वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश <div id=”:1gf” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1pr” aria-controls=”:1pr” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Ward Member Husband Murder:</strong> मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी. सोमवार की दोपहर में अरेराज-बेतिया मार्ग में नरकटिया कब्रिस्तान के पास की घटना बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहाड़पुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. साथ ही घटना की जांच शुरू करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना के बाद मौके पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार भी पहुंचे और थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में वार्ड सदस्य पति को बाइक सवार अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल इशरोज अंसारी को इलाज के लिए जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पहाड़पुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जहां ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. वार्ड सदस्य पति इशरोज अंसारी (35) राज मिस्त्री का कार्य कर अपने परिजनों का भरण पोषण करते थे. मृतक के भाई सफरोज अंसारी ने बताया कि इशरोज अंसारी घर से दाढ़ी बनवाने थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक आए थे, जहां सैलून में दाढ़ी बनवाकर घर लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के वार्ड नंबर 07 के वार्ड सदस्य पति इशरोज अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना में वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. एफएसएक टीम बुलाई गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jamui-two-women-left-her-husband-and-child-and-got-married-to-each-other-police-arrested-ann-2759710″>Bihar News: पति और बच्चे को छोड़ दो महिला ने आपस में रचाई शादी, पुलिस ने दोनों को पकड़ा</a></strong></p>
</div>
अयोध्या गैंगरेप कांड में मोईद खान का DNA टेस्ट होगा:3 दिन में कोर्ट जाएगी पुलिस, फैजाबाद जेल में लेंगे सैंपल, रिमांड पर मोबाइल भी रिकवर करेगी
अयोध्या गैंगरेप कांड में मोईद खान का DNA टेस्ट होगा:3 दिन में कोर्ट जाएगी पुलिस, फैजाबाद जेल में लेंगे सैंपल, रिमांड पर मोबाइल भी रिकवर करेगी अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट होगा। फैजाबाद जेल में बंद मोईद का सैंपल लिया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस केस में अभी तक मोईद खान का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है। जांच अधिकारी बुधवार को लखनऊ KGMU पहुंचे। उनके वापस अयोध्या आने के बाद पुलिस DNA टेस्ट के लिए अगले 2-3 दिन में कोर्ट में आवेदन करेगी। अयोध्या CO आशुतोष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ मोईद खान ही नहीं, राजू का भी DNA टेस्ट कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी। दरअसल, KGMU में रेप कांड की पीड़िता का ऑबोशन किया गया है। इस प्रक्रिया में भ्रूण का DNA सैंपल लिया जा चुका है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में DNA टेस्ट के लिए कहा था। फिर सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इसका समर्थन किया। सियासी बयानबाजी के बीच अब DNAटेस्ट की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है। पहले पढ़िए अखिलेश ने क्या कहा? अवधेश प्रसाद के कितना करीबी है मोईद खान? 12 साल पहले सपा चेयरमैन के संपर्क में आया, फिर मजबूत होता गया
मोईद खान का पॉलिटिकल हस्तक्षेप कांग्रेस पार्टी से शुरू हुआ। कोई पद तो नहीं था, मगर मोईद खान पार्टी कार्यालय में बैठने लगा। कोर्ट कचहरी से लेकर अलग-अलग थानों में उसको नेताजी कहलाना अच्छा लगता था। उसका पॉलिटिकल कद तब बढ़ा, जब वो मोहम्मद अहमद और उनके बेटे मो. राशिद के संपर्क में आया। उनके परिवार के लोग लंबे समय से नगर पंचायत में अलग-अलग पदों पर रहे। मोहम्मद अहमद नगर पंचायत चेयरमैन रहे। अभी मो. राशिद नगर पंचायत चेयरमैन है। दोनों सपा के पुराने पदाधिकारी रहे। मो. अहमद और राशिद के संपर्क में आने के बाद न सिर्फ मोईद खान ने सपा जॉइन की। बल्कि 2012 में मो. राशिद ने ही उसको नगर अध्यक्ष का पद दिलवाया। यह पहला मौका था, जब मोईद के पॉलिटिकल कद पर कोई आधिकारिक ठप्पा लगा। वो जल्द ही फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के करीबियों में शुमार हो गया। मुस्लिम कम्युनिटी में अपनी पैठ दिखाकर 2014, 2017, 2019 और 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के लिए चुनाव की बागडोर मोईद खान संभालता रहा। ऐसे कई मौकों की ढेरों तस्वीरें हैं, जब मोईद खान सांसद अवधेश प्रसाद के साथ दिख रहा है। वह मोईद के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं। अब मोईद खान का क्राइम प्रोफाइल देखिए… सांप्रदायिक दंगों का आरोपी
2012 में भदरसा में हिंदू-मुस्लिम का दंगा हुआ था। पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद अहमद पर मिट्टी का तेल बांटकर दंगा भड़काने का आरोप था। उसमे मोईद खान भी शामिल था। अवधेश प्रसाद उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। यही कारण रहा है कि इतना बड़ा दंगा होने के बावजूद मोईद खान कुछ दिन में बरी हो गया। खास बात यह कि 2012 में भदरसा में पुलिस चौकी बनाई गई। यह चौकी मोईद खान की प्रॉपर्टी में खोली गई। जिससे उसका सामाजिक और राजनीतिक रुतबा बढ़ गया। तब यूपी में सपा की सरकार थी। पुलिस गैंगरेप कांड में मोईद का नाम आने के बाद गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उसके खिलाफ फैजाबाद-अयोध्या के अलग-अलग थानों में कितने मुकदमें दर्ज हैं, इसकी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है। अब मोईद का रुतबा देखिए…
चौकी में चलता था पब्लिक दरबार
मोईद खान 2012 के बाद छोटे-छोटे मामलों का खुद निस्तारण करता था। लोग बताते है कि पुलिस चौकी में वह पब्लिक दरबार लगाता था। इसके साथ ही चौकी में आने वाले अन्य मामले भी अपने रसूख से निपटाता था। खुद के मामले में पुलिस से दबाव बनवाता था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन में उसकी पैठ थी। इसी वजह से वह लोगों की जमीन पर भी जबरन कब्जा कर लेता था। रेपकांड के बाद यूपी पुलिस की किरकिरी हुई। जल्दबाजी में भदरसा चौकी को 30 Km दूर शिफ्ट किया गया। हालांकि, बाद में बयान यही आया कि चौकी की शिफ्टिंग पहले से प्रस्तावित थी। क्यों DNA टेस्ट के फेवर में आए अवधेश प्रसाद
अयोध्या रेप कांड के तूल पकड़ने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद को दिल्ली की मीडिया ने घेरा। तब उन्होंने साफ कहा कि मैं ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता। मगर बाद में उन्हें कहना पड़ा कि मैंने कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पास नहीं आने दिया, जिसका अपराध से थोड़ा सा भी संबंध हो। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। मैं ऐसे लोगों से अनुरोध करता हूं कि निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए और DNA परीक्षण कराया जाना चाहिए। उसकी (पीड़िता) आर्थिक रूप से भी मदद की जानी चाहिए। क्या है अयोध्या गैंगरेप का पूरा मामला
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से रेप की घटना हुई थी। आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे। इस मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। बच्ची की मां ने मोईद खान और उनके नौकर राजू के खिलाफ एप्लिकेशन दी। आरोप है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद विहिप, बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने इस मामले पर आक्रोश जताया तो पुलिस ने मोईद खान और उसके नौकर को गिरफ्तार किया। 12 वर्षीय बच्ची 4 बहनों में सबसे छोटी है। पिता की 2 साल पहले ही मौत हो गई है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों की ओर मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे राजू नामक एक शख्स मिला जिसने कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे बुला रहा है। आरोप है कि मोईद ने उसके साथ बलात्कार किया और राजू ने इसका वीडियो बना लिया। फिर राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लंबे समय तक दोनों वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके उसके साथ गंदा काम करते रहे। बच्ची जब 2 महीने की गर्भवती हो गई तब मामला खुला। पीड़िता की मां ने बताया- जब हम शिकायत लेकर चौकी पर गए तो दरोगा ने हमसे कहा कि राजू का नाम रखिए, लेकिन दूसरा नाम हटा दीजिए। फिर एसपी के दखल के बाद हमारा मामला लिखा गया। यह भी पढ़ें :- अयोध्या गैंगरेप पीड़िता 12 साल की बच्ची का अबॉर्शन:3 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी, KGMU में एक्सपर्ट टीम ने किया; DNA सैंपल भी लिए अयोध्या की गैंगरेप पीड़ित बच्ची का मंगलवार को लखनऊ के KGMU में अबॉर्शन कराया गया। उसे सोमवार को अयोध्या से लाकर KGMU के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में भर्ती कराया गया था। पीड़िता की हालत स्थिर है। एक हफ्ते वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी। उसका इलाज डॉक्टर सुजाता डे की अगुवाई में चल रहा है। (पढ़िए पूरी खबर…)
चंडीगढ़ में बदला मौसम:कई इलाकों में हुई बारिश, आज भी बादल छाए रहेंगे, 36.2 डिग्री दर्ज हुआ तापमान
चंडीगढ़ में बदला मौसम:कई इलाकों में हुई बारिश, आज भी बादल छाए रहेंगे, 36.2 डिग्री दर्ज हुआ तापमान चंडीगढ़ में मौसम बदला हुआ है। पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम काफी सुहावना हो गया है। अधिक तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा है। मौसम विभाग की माने तो आज (मंगलवार) भी बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे ही स्थिति ट्राइसिटी में शामिल पंचकूला और मोहाली की है। दोनों इलाकों में बारिश हुई है। वहीं, आज भी बारिश की संभावना है। एक घंटे में हुई 21.3 एमएम बारिश मौसम विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में मौसम बदला है। मानसून एक्टिव हुआ है। ऐसे में एक दिन में 21.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह बारिश एक घंटे में हुई है। जबकि चंडीगढ़ मौसम विभाग की चंडीगढ़ एयरपोर्ट ऑबजर्वेटरी में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी मानसून सीजन में होने वाली बारिश से कम बादल बरसे हैं। एक जून से लेकर अब तक इस इलाके में 545.8 MM बारिश होती है। लेकिन यहां पर 22.2 MM कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि मोहाली और पंचकूला में देर रात में भी बारिश हुई। जिसकी डिटेल मौसम विभाग की तरफ से आज जारी की जाएगी। 30 और 31 अगस्त को बदलेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। लेकिन 30 अगस्त से एक सितंबर तक अच्छी बारिश के आसार है। इसी तरह ही ट्राइसिटी में मौसम रहेगा। इस समय अवधि में कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान तापमान 27 डिग्री से 37 डिग्री के बीच में रहेगा। वहीं, अब मानसून सीजन को महीने से भी कम समय रह गया है। बारिश में इन चीजों का रखे ख्याल मौसम विभाग का कहना है कि भले ही बारिश थोड़ी हो या बहुत लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत अधिक रहती है। ऐसे में पानी से भरे इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए। जो भी कमजोर स्ट्रक्चर हो उनके नीचे खडे़ होने से बचना चाहिए। पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। गाड़ी धीरे चलानी चाहिए। जहां तक हो सके घर से तय समय से पहले निकलना चाहिए। क्योंकि बारिश के मौसम में जाम की दिक्कत होती जाती है। इसके अलावा घरों में छतों आदि पर पानी जमा न होने दे।