गाजियाबाद में BJP विधायक आवास से सुरक्षा नदारद:नंदकिशोर गुर्जर ने जारी की वीडियो, बोले- मेरी हत्या कराने की साजिश

गाजियाबाद में BJP विधायक आवास से सुरक्षा नदारद:नंदकिशोर गुर्जर ने जारी की वीडियो, बोले- मेरी हत्या कराने की साजिश

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपनी सरकार के अधिकारियों पर फायर हो रहे हैं। अब उन्होंने सोमवार रात दो नए वीडियो जारी किए हैं। इसमें एक वीडियो में विधायक आवास से पुलिस सुरक्षा नदारद है। वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने प्रदेश के माहौल के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मेरी हत्या कराने की साजिश थी। पुलिस का दावा- सुरक्षा यथावत, विधायक ने दिखाई सच्चाई
पहला वीडियो विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास का है। इसमें जनता के तमाम लोग वहां बैठे हुए हैं और पुलिस सुरक्षा कहीं पर नजर नहीं आ रही। ये वीडियो विधायक ने मोबाइल से खुद बनाई। इसमें वे कहते भी दिख रहे हैं कि कहीं कोई सुरक्षा नहीं है। पुलिसकर्मी कुछ देर के लिए आते हैं, फोटो खींचकर लोकेशन के साथ अपने अफसरों को भेजकर वापस चले जाते हैं। इस तरह से सुरक्षा हो रही है।
विधायक ने ये वीडियो इसलिए जारी किया, क्योंकि 7 जून को गाजियाबाद पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दावा किया कि शासन से स्वीकृत दो गनर विधायक को दिए हुए हैं, कोई सुरक्षा नहीं हटाई गई है। विधायक बोले- अपराधियों को गनर दिए, हमारी सुरक्षा हटाई
दूसरे वीडियो में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- ‘अधिकारी काम अच्छे से करें, इसलिए हमारी पार्टी उन पर कार्रवाई नहीं करती। मेरे और विधायक अजीतपाल त्यागी के गनर हटा दिए। मुझे पाकिस्तान से धमकी मिली हुई है। संसद के हमलावर लोनी क्षेत्र से पकड़े गए। मुझे गनर मिलना विषय नहीं है, विषय हमारे अपमान का है। पुलिस कमिश्नर ने अनुशासनहीनता की और लगातार बयान दे रहे हैं। गाजियाबाद में कानून व्यवस्था चौपट है। आचार संहिता में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम बिना परमिशन हुए, जबकि हमें 10 आदमी की भी परमिशन लेनी पड़ती है। पूरे प्रदेश में एक केंद्रीय मंत्री भूमिका निभा रहे थे। इसकी जांच पार्टी को करनी चाहिए। पुलिस ने अपराधियों को गनर दिए। मैंने पूरी सूची शासन को दे दी है। ये अधिकारी सिर्फ भाजपा को चुनाव हराने के लिए काम कर रहे थे। हमने पूरी बात प्रमुख सचिव गृह के सामने रखी है। मैं तीन महीने बिना गनर घूमता रहा, केवल हत्या कराने की साजिश थी।’ गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपनी सरकार के अधिकारियों पर फायर हो रहे हैं। अब उन्होंने सोमवार रात दो नए वीडियो जारी किए हैं। इसमें एक वीडियो में विधायक आवास से पुलिस सुरक्षा नदारद है। वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने प्रदेश के माहौल के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मेरी हत्या कराने की साजिश थी। पुलिस का दावा- सुरक्षा यथावत, विधायक ने दिखाई सच्चाई
पहला वीडियो विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास का है। इसमें जनता के तमाम लोग वहां बैठे हुए हैं और पुलिस सुरक्षा कहीं पर नजर नहीं आ रही। ये वीडियो विधायक ने मोबाइल से खुद बनाई। इसमें वे कहते भी दिख रहे हैं कि कहीं कोई सुरक्षा नहीं है। पुलिसकर्मी कुछ देर के लिए आते हैं, फोटो खींचकर लोकेशन के साथ अपने अफसरों को भेजकर वापस चले जाते हैं। इस तरह से सुरक्षा हो रही है।
विधायक ने ये वीडियो इसलिए जारी किया, क्योंकि 7 जून को गाजियाबाद पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दावा किया कि शासन से स्वीकृत दो गनर विधायक को दिए हुए हैं, कोई सुरक्षा नहीं हटाई गई है। विधायक बोले- अपराधियों को गनर दिए, हमारी सुरक्षा हटाई
दूसरे वीडियो में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- ‘अधिकारी काम अच्छे से करें, इसलिए हमारी पार्टी उन पर कार्रवाई नहीं करती। मेरे और विधायक अजीतपाल त्यागी के गनर हटा दिए। मुझे पाकिस्तान से धमकी मिली हुई है। संसद के हमलावर लोनी क्षेत्र से पकड़े गए। मुझे गनर मिलना विषय नहीं है, विषय हमारे अपमान का है। पुलिस कमिश्नर ने अनुशासनहीनता की और लगातार बयान दे रहे हैं। गाजियाबाद में कानून व्यवस्था चौपट है। आचार संहिता में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम बिना परमिशन हुए, जबकि हमें 10 आदमी की भी परमिशन लेनी पड़ती है। पूरे प्रदेश में एक केंद्रीय मंत्री भूमिका निभा रहे थे। इसकी जांच पार्टी को करनी चाहिए। पुलिस ने अपराधियों को गनर दिए। मैंने पूरी सूची शासन को दे दी है। ये अधिकारी सिर्फ भाजपा को चुनाव हराने के लिए काम कर रहे थे। हमने पूरी बात प्रमुख सचिव गृह के सामने रखी है। मैं तीन महीने बिना गनर घूमता रहा, केवल हत्या कराने की साजिश थी।’   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर