गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के नाम पर मध्य प्रदेश में फ्रॉड, ट्रस्‍टी ने DGP-साइबर सेल में की शिकायत

गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के नाम पर मध्य प्रदेश में फ्रॉड, ट्रस्‍टी ने DGP-साइबर सेल में की शिकायत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur Gita Press:</strong> विश्&zwj;व प्रसिद्ध गीता प्रेस के नाम पर फ्रॉड का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला मध्&zwj;य प्रदेश का है. यहां पर गीता प्रेस से छपने वाली कल्&zwj;याण पत्रिका के नाम पर 300 रुपए की रसीद घर-घर जाकर काटने का मामला सामने आया है. एक ग्राहक द्वारा शिकायत के बाद गीता प्रेस प्रबंधन ने मध्&zwj;य प्रदेश के डीजीपी से गीता प्रेस को बदनाम करने वाले शख्&zwj;स और लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. ट्रस्&zwj;टी ने साफ किया है कि गीता प्रेस कभी घर जाकर रसीद नहीं काटता है. इसकी शिकायत गोरखपुर के साइबर सेल में भी की गई है. आरोपी की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के गीता प्रेस से कल्&zwj;याण पत्रिका पूरे देश और विदेशों में भी जाती है. इसके लिए 90 प्रतिशत आनलाइन बुकिंग की जाती है. gitapress.org साइट के माध्&zwj;यम से अपनी प्रति बुक करने में फ्रॉड से बचा जा सकता है. ये पूरी तरह से विश्वसनीय है. गीता प्रेस घर-घर जाकर रसीद नहीं काटता है. उनकी ब्रांच और स्&zwj;टेशन स्&zwj;टाल के अधिकृत विक्रेता के यहां ही रसीद रहती है. उन्&zwj;हें ही इसके लिए अधिकृत किया गया है. मध्&zwj;य प्रदेश के नरसिं&zwj;हपुर में एक शख्&zwj;स द्वारा घर-घर जाकर रसीद काटकर 300 रुपए बुकिंग के नाम पर वसूला जा रहा है. ये पूरी तरह से फ्रॉड है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस रसीद को फर्जी तरीके से छपवाकर घर और दुकान पर अवैध तरीके से रुपए वसूले जा रहे हैं. इससे गीता प्रेस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जालसाज द्वारा कल्&zwj;याण पत्रिका के वार्षिक सदस्&zwj;य बनाने के नाम पर ये फर्जी रसीद काटकर वसूली की जा रही है. उसकी तस्&zwj;वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गीता प्रेस के ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने क्या कहा?</strong><br />गीता प्रेस के ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि गीता प्रेस की कल्&zwj;याण पत्रिका का 99वां वर्ष चल रहा है. उन्&zwj;होंने बताया कि कल्याण अति प्रसिद्ध पत्रिका है. ये पूरे हिन्&zwj;दुस्&zwj;तान और विदेशों में भी जाती है. इसके लिए 300 रुपए शुल्&zwj;क है. जो ग्राहक हैं उन्&zwj;हें पता है. इसके नाम और प्रसिद्धि की वजह से लोग फ्रॉड के शिकंजे में आ जा रहे हैं. कुछ गलत लोग रसीद बनाकर गीता प्रेस के नाम पर घर-घर जाकर धन वसूल कर रहे हैं. जो नितांत गलत है. इसकी सूचना मध्&zwj;य प्रदेश से उन्&zwj;हें एक ग्राहक ने दी है. जो ठगी का शिकार हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि इसकी शिकायत उन्&zwj;होंने गोरखपुर के साइबर सेल में की है. उन्&zwj;होंने मध्&zwj;य प्रदेश के डीजीपी से भी संपर्क किया जा रहा है. इस फ्रॉड करने वाले युवक का चित्र भी उनके पास आया है. जो बैठकर रसीद काट रहा है, उसके ऊपर रोक लगाई जाए और संस्&zwj;था को बदनाम होने से बचाया जाए. गीता प्रेस किसी भी ग्राहक के घर जाकर रसीद नहीं काटता है. गीता प्रेस की ब्रांचों या स्&zwj;टेशन स्&zwj;टाल के अधिकृत विक्रेता के यहां रसीद रहती है. जो इसे काटने के अधिकारी हैं. आजकल 90 प्रतिशत काम आनलाइन हो रहा है. जो गीता प्रेस की वेबसाइट gitapress.org है. उसके माध्&zwj;यम से ही सदस्&zwj;य बनना चाहिए, जिससे किसी भी तरह के फ्रॉड की गुंजाइश नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-devotees-will-get-24-hours-ipd-facility-in-maha-kumbh-mela-2025-ann-2837744″><strong>महाकुंभ मेले में 24 घंटे मिलेगी श्रद्धालुओं को IPD की सुविधा, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर्स</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur Gita Press:</strong> विश्&zwj;व प्रसिद्ध गीता प्रेस के नाम पर फ्रॉड का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला मध्&zwj;य प्रदेश का है. यहां पर गीता प्रेस से छपने वाली कल्&zwj;याण पत्रिका के नाम पर 300 रुपए की रसीद घर-घर जाकर काटने का मामला सामने आया है. एक ग्राहक द्वारा शिकायत के बाद गीता प्रेस प्रबंधन ने मध्&zwj;य प्रदेश के डीजीपी से गीता प्रेस को बदनाम करने वाले शख्&zwj;स और लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. ट्रस्&zwj;टी ने साफ किया है कि गीता प्रेस कभी घर जाकर रसीद नहीं काटता है. इसकी शिकायत गोरखपुर के साइबर सेल में भी की गई है. आरोपी की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के गीता प्रेस से कल्&zwj;याण पत्रिका पूरे देश और विदेशों में भी जाती है. इसके लिए 90 प्रतिशत आनलाइन बुकिंग की जाती है. gitapress.org साइट के माध्&zwj;यम से अपनी प्रति बुक करने में फ्रॉड से बचा जा सकता है. ये पूरी तरह से विश्वसनीय है. गीता प्रेस घर-घर जाकर रसीद नहीं काटता है. उनकी ब्रांच और स्&zwj;टेशन स्&zwj;टाल के अधिकृत विक्रेता के यहां ही रसीद रहती है. उन्&zwj;हें ही इसके लिए अधिकृत किया गया है. मध्&zwj;य प्रदेश के नरसिं&zwj;हपुर में एक शख्&zwj;स द्वारा घर-घर जाकर रसीद काटकर 300 रुपए बुकिंग के नाम पर वसूला जा रहा है. ये पूरी तरह से फ्रॉड है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस रसीद को फर्जी तरीके से छपवाकर घर और दुकान पर अवैध तरीके से रुपए वसूले जा रहे हैं. इससे गीता प्रेस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जालसाज द्वारा कल्&zwj;याण पत्रिका के वार्षिक सदस्&zwj;य बनाने के नाम पर ये फर्जी रसीद काटकर वसूली की जा रही है. उसकी तस्&zwj;वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गीता प्रेस के ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने क्या कहा?</strong><br />गीता प्रेस के ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि गीता प्रेस की कल्&zwj;याण पत्रिका का 99वां वर्ष चल रहा है. उन्&zwj;होंने बताया कि कल्याण अति प्रसिद्ध पत्रिका है. ये पूरे हिन्&zwj;दुस्&zwj;तान और विदेशों में भी जाती है. इसके लिए 300 रुपए शुल्&zwj;क है. जो ग्राहक हैं उन्&zwj;हें पता है. इसके नाम और प्रसिद्धि की वजह से लोग फ्रॉड के शिकंजे में आ जा रहे हैं. कुछ गलत लोग रसीद बनाकर गीता प्रेस के नाम पर घर-घर जाकर धन वसूल कर रहे हैं. जो नितांत गलत है. इसकी सूचना मध्&zwj;य प्रदेश से उन्&zwj;हें एक ग्राहक ने दी है. जो ठगी का शिकार हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रस्&zwj;टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि इसकी शिकायत उन्&zwj;होंने गोरखपुर के साइबर सेल में की है. उन्&zwj;होंने मध्&zwj;य प्रदेश के डीजीपी से भी संपर्क किया जा रहा है. इस फ्रॉड करने वाले युवक का चित्र भी उनके पास आया है. जो बैठकर रसीद काट रहा है, उसके ऊपर रोक लगाई जाए और संस्&zwj;था को बदनाम होने से बचाया जाए. गीता प्रेस किसी भी ग्राहक के घर जाकर रसीद नहीं काटता है. गीता प्रेस की ब्रांचों या स्&zwj;टेशन स्&zwj;टाल के अधिकृत विक्रेता के यहां रसीद रहती है. जो इसे काटने के अधिकारी हैं. आजकल 90 प्रतिशत काम आनलाइन हो रहा है. जो गीता प्रेस की वेबसाइट gitapress.org है. उसके माध्&zwj;यम से ही सदस्&zwj;य बनना चाहिए, जिससे किसी भी तरह के फ्रॉड की गुंजाइश नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-devotees-will-get-24-hours-ipd-facility-in-maha-kumbh-mela-2025-ann-2837744″><strong>महाकुंभ मेले में 24 घंटे मिलेगी श्रद्धालुओं को IPD की सुविधा, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर्स</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बुरहानपुर में साथी पुलिसवाले की जगह रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया कांस्टेबल, लोकायुक्त ने की कार्रवाई