<p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि मतदान के दिन गुंडागर्दी पर सरकार उतर गई है. नौं सीटों पर गरीब और कमजोर मतदाताओं को पुलिस धमका रही है.संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बाबा साहब के संविधान को खत्म करने पर जुटे है.पुलिस का दुरुपयोग करके योगी नौ सीटों पर चुनाव जीतना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन के अफसर बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहें हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि सरकार को अपने काम पर नहीं तानाशाही पर भरोसा है. हिम्मत है तो निष्पक्ष चुनाव कराकर योगी देखें, जनता इन सबका हिसाब करेगी. मीरापुर और कुंदरकी में भी आजाद समाज पार्टी की ताकत से पुलिस प्रशासन घबराया हुआ है.लोगों को बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, कुंदरकी में लाठी के दम पर योगी चुनाव जीतना चाहते हैं. लोकतंत्र में सत्ता को डकैती नहीं डालने दूंगा, लोकतंत्र की ताकत को कमजोर और महापर्व की हत्या करने पर सरकार तुली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव को मजाक बना दिया गया</strong><br />मीरापुर में आजाद समाज पार्टी ने यहां से जाहिद हुसैन,सपा ने सुम्बुल राणा, एआईएमआई ने अरशद राणा, बीजेपी ने मिथलेश पाल तो बसपा ने शाहनजर को चुनावी मैदान में उतारा है. मीरापुर को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया. यहां तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मीरापुर में तीन कंपनी पीएसी और आठ कंपनी सीआरपीएफ की भी तैनात की गई है. वहीं मीरापुर में 151 मतदान केंद्र और 328 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव को मजाक बना दिया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोट नहीं डालने दे रहा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जौली में पुलिस ने बदतमीजी की, एक तबके को टारगेट किया जा है, प्रमाण पत्र ऐसे ही दे देते चुनाव की क्या जरूरत थी. अरशद राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-ec-said-presiding-officer-will-identify-voters-not-police-on-samajwadi-party-latter-2826718″>सपा की बुर्के वाली चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जारी किया लेटर, बताया- कौन करेगा मतदाताओं की पहचान?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि मतदान के दिन गुंडागर्दी पर सरकार उतर गई है. नौं सीटों पर गरीब और कमजोर मतदाताओं को पुलिस धमका रही है.संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बाबा साहब के संविधान को खत्म करने पर जुटे है.पुलिस का दुरुपयोग करके योगी नौ सीटों पर चुनाव जीतना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन के अफसर बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहें हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि सरकार को अपने काम पर नहीं तानाशाही पर भरोसा है. हिम्मत है तो निष्पक्ष चुनाव कराकर योगी देखें, जनता इन सबका हिसाब करेगी. मीरापुर और कुंदरकी में भी आजाद समाज पार्टी की ताकत से पुलिस प्रशासन घबराया हुआ है.लोगों को बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, कुंदरकी में लाठी के दम पर योगी चुनाव जीतना चाहते हैं. लोकतंत्र में सत्ता को डकैती नहीं डालने दूंगा, लोकतंत्र की ताकत को कमजोर और महापर्व की हत्या करने पर सरकार तुली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव को मजाक बना दिया गया</strong><br />मीरापुर में आजाद समाज पार्टी ने यहां से जाहिद हुसैन,सपा ने सुम्बुल राणा, एआईएमआई ने अरशद राणा, बीजेपी ने मिथलेश पाल तो बसपा ने शाहनजर को चुनावी मैदान में उतारा है. मीरापुर को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया. यहां तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मीरापुर में तीन कंपनी पीएसी और आठ कंपनी सीआरपीएफ की भी तैनात की गई है. वहीं मीरापुर में 151 मतदान केंद्र और 328 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव को मजाक बना दिया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोट नहीं डालने दे रहा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जौली में पुलिस ने बदतमीजी की, एक तबके को टारगेट किया जा है, प्रमाण पत्र ऐसे ही दे देते चुनाव की क्या जरूरत थी. अरशद राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-ec-said-presiding-officer-will-identify-voters-not-police-on-samajwadi-party-latter-2826718″>सपा की बुर्के वाली चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जारी किया लेटर, बताया- कौन करेगा मतदाताओं की पहचान?</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar News: पटना में सीएम नीतीश अपने हाथों से देंगे नियुक्ति पत्र, अब विशेष शिक्षक कहलाएंगे संविदा टीचर