कनाडा से आए दिन भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक ऐसा ही मामला ब्रैंपटन से सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिड़ा की रहने वाली 21 साल की लड़की लखविंदर कौर ऊर्फ कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी सहेलियां भी उसके साथ थीं। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। इस दौरान कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल सहित तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर घायल हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस की तरफ से की गई है। इस दुर्घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं इस मौके समाज सेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने कहा कि मृतक लड़की के पिता ने कड़ी मेहनत करने और कुछ कर्ज लेने के बाद अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। अभी पास किए थे दो ही सेमेस्टर कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और उसे अभी कालज से 4 महीने की छुट्टियां पड़ी हुई थी, इस लिए वह अपना खर्चा निकालने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वही परिवार ने मां की है कि उनकी बेटी के मृतक शव को जल्द भारत भेजा जाए कनाडा से आए दिन भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक ऐसा ही मामला ब्रैंपटन से सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिड़ा की रहने वाली 21 साल की लड़की लखविंदर कौर ऊर्फ कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी सहेलियां भी उसके साथ थीं। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। इस दौरान कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल सहित तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर घायल हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस की तरफ से की गई है। इस दुर्घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं इस मौके समाज सेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने कहा कि मृतक लड़की के पिता ने कड़ी मेहनत करने और कुछ कर्ज लेने के बाद अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। अभी पास किए थे दो ही सेमेस्टर कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और उसे अभी कालज से 4 महीने की छुट्टियां पड़ी हुई थी, इस लिए वह अपना खर्चा निकालने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वही परिवार ने मां की है कि उनकी बेटी के मृतक शव को जल्द भारत भेजा जाए पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना सेंट्रल जेल में बोतल फेंकते दो तस्कर गिरफ्तार:1500 से 2 हजार के लालच में करते हैं तस्करी, तंबाकू से भरी कांच की बोतल बरामद
लुधियाना सेंट्रल जेल में बोतल फेंकते दो तस्कर गिरफ्तार:1500 से 2 हजार के लालच में करते हैं तस्करी, तंबाकू से भरी कांच की बोतल बरामद पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल के बाहर से दो युवकों जेल के अंदर कुछ सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 30 मई को पुलिस ने चैकिंग दौरान किया काबू पुलिस को जेल के सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 1500 से 2 हजार रुपए के लालच में ये तस्कर जेल में सामान फेंकते हैं। पुलिस ने Prision ACT के तहत 52A,42,45 के तहत मामला दर्ज किया है।
पठानकोट का दौरा करेंगे पंजाब के राज्यपाल:भारत-पाक सीमा पर ग्रामीणों से चर्चा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, अफसरों की जिम्मेदारी तय
पठानकोट का दौरा करेंगे पंजाब के राज्यपाल:भारत-पाक सीमा पर ग्रामीणों से चर्चा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, अफसरों की जिम्मेदारी तय जिला प्रशासनिक परिसर, मलिकपुर में पंजाब के राज्यपाल के पठानकोट दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मीटिंग हॉल में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) अंकुरजीत सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई। पठानकोट के अतिरिक्त उपायुक्त (जे) अंकुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल 23, 24 और 25 जुलाई 2024 को भारत और पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे। जिसके तहत राज्यपाल पंजाब 23 जुलाई को सबसे पहले जिला गुरदासपुर के घुमान में एक बैठक करेंगे और उसके बाद वह जिला पठानकोट के सीमावर्ती गांव खोजकी चक में ग्राम रक्षा समितियों के साथ एक बैठक करेंगे और लोगों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल के दौरे को लेकर विभिन्न जिला अधिकारियों की जिम्मेदारियां सौंपी। यह अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में कला राम कांसल एसडीएम धारकला, अभिषेक शर्मा सहायक कमिश्नर जरनल, धर्मवीर सिंह वन मंडल अधिकारी पठानकोट, परमप्रीत सिंह गोराया तहसीलदार पठानकोट, युद्धवीर सिंह जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पठानकोट, सिमरनजीत सिंह गिल एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीएसपी समीर सिंह मान और हरकिशन सिंह, राम लुभाया जिला लोक संपर्क अधिकारी, डा. सुनील चंद एसएमओ, महेश कुमार एक्सईएन जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग
हरियाणा में CM सैनी का शपथ ग्रहण समारोह:प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर बंद रहेंगे रास्ते, 4 स्थानों पर बनी पार्किंग हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ले रहे नायब सैनी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते हरियाणा पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। आम जनता के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए शालीमार ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास के रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे (सड़क के दोनों तरफ)। इस दौरान बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाएं तरफ), हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट- तवन चौक, शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाइट- शक्ति भवन चौक, गीता चौक आज यानी गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे। ट्रैफिक के चलते सभी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी। चार जगह बनाई गई पार्किंग—