पंजाब के गुरदासपुर में नजदीकी गांव नवां रंगड़ नंगल में माता-पिता के इकलौते बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए समाज सेवक साहिबजीत सिंह निवासी रंगड़ नंगल ने बताया कि 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी नवां रंगड़ नंगल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह अपने खेत में बरसीन को पानी देने के लिए मोटर चला रहा था, तभी अचानक करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त किया। इस बीच, गांव के बुजुर्गों ने पंजाब सरकार, हलका विधायक और मंडी बोर्ड से मृतक युवक लवप्रीत सिंह के गरीब और बुजुर्ग माता-पिता की आर्थिक मदद करने की मांग की है। पंजाब के गुरदासपुर में नजदीकी गांव नवां रंगड़ नंगल में माता-पिता के इकलौते बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए समाज सेवक साहिबजीत सिंह निवासी रंगड़ नंगल ने बताया कि 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी नवां रंगड़ नंगल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह अपने खेत में बरसीन को पानी देने के लिए मोटर चला रहा था, तभी अचानक करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त किया। इस बीच, गांव के बुजुर्गों ने पंजाब सरकार, हलका विधायक और मंडी बोर्ड से मृतक युवक लवप्रीत सिंह के गरीब और बुजुर्ग माता-पिता की आर्थिक मदद करने की मांग की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में जीएसटी का बड़ा एक्शन:200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाला ठग दबोचा,पत्नी और ड्राइवर के नाम से चला रहा फर्मे
लुधियाना में जीएसटी का बड़ा एक्शन:200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाला ठग दबोचा,पत्नी और ड्राइवर के नाम से चला रहा फर्मे लुधियाना में जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) जोनल कार्यालय ने फर्जी बिलिंग करने वालो पर बड़ा एक्शन लिया है।इस मामले में मास्टरमाइंड सतवीर सिंह सेखों को गिरफ्तार किया है, जो अपने द्वारा प्रबंधित फर्मों मेसर्स बटाला मेटल इंडस्ट्रीज, एचएस स्टील इंडस्ट्रीज और सिटीजन इंडस्ट्रीज के माध्यम से 200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग की और फिर बिना सामान भेजे 30.52 करोड़ रुपए रिफंड करवा लिया। मेसर्स बटाला मेटल इंडस्ट्रीज एमएस स्क्रैप, एचआर कॉइल्स और ईआरडब्ल्यू पाइपों के व्यापार और निर्माण की कंपनी बनाकर शो की थी। पत्नी और ड्राइवर के नाम से खोली दो फर्मे तलाशी अभियान के दौरान, सतवीर सिंह सेखों के आवासीय और आधिकारिक परिसर से 1 सीपीयू और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जैसे चालान, चेक बुक और विभिन्न खातों की पासबुक और डायरियां आदि जब्त की गईं। वह एक फर्म में भागीदार था और अन्य दो फर्मों को अपनी पत्नी और ड्राइवर के नाम पर चला रहा था। इस प्रकार, मास्टरमाइंड के रूप में उन्होंने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग के माध्यम से बिना माल दिए लगभग 30.52 करोड़ के रिफंड की धोखाधड़ी की है। सतवीर सिंह सेखों को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है। डीजीजीआई डमी संस्थाओं की कर रही पहचान डीजीजीआई लुधियाना ऐसी डमी संस्थाओं की पहचान कर रहा है और उन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो फर्जी बिलिंग की धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल हैं। एजेंसी ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की कर चोरी/धोखाधड़ी की सूचना उसके कार्यालय में ईमेल (DGGSTI.LDZU@GOV.IN), लैंडलाइन (0161-2453892) तथा आधिकारिक पते (51-डी, सराभा नगर, लुधियाना – 141001) के माध्यम से दी जा सकती है।
फरीदकोट में फाड़ा भाजपा कैंडिडेट का टेंट:पोलिंग बूथ के नजदीक लगाया गया, किसानों ने जताया अपना विरोध
फरीदकोट में फाड़ा भाजपा कैंडिडेट का टेंट:पोलिंग बूथ के नजदीक लगाया गया, किसानों ने जताया अपना विरोध फरीदकोट में कल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी द्वारा पोलिंग बूथ के नजदीक लगाए गए टेंट को किसानों ने फाड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, फरीदकोट लोकसभा हलके के अंतर्गत आने वाले गांव किंगरा में मतदान केंद्र के नजदीक भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की ओर से टेंट लगाया गया था। इस बात की जानकारी जब किसानों को हुई तो कुछ किसान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टेंट फाड़ दिया। किंगरा गांव के किसानों का कहना है कि, वह लोग पूरे पंजाब में भाजपा का विरोध कर रहे है। ऐसे में वह लोग नहीं चाहते है कि गांव में पोलिंग बूथ के पास भाजपा का टेंट लगे। उन लोगों को पता नहीं किसने भाजपा का यह टेंट पोलिंग बूथ के नजदीक लगा दिया, वह लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, उक्त घटना पर भाजपा नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रचार-प्रसार करने का हक है। ऐसे में कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं, यह गलते है, ऐसा नहीं होना चाहिए। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है वह मामले की जांच कर रहे है, जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बरनाला में मिट्टी में दबने से शख्स की मौत:कुएं की ढांग गिरने से हुआ हादसा, पाइप डालने का चल रहा था काम
बरनाला में मिट्टी में दबने से शख्स की मौत:कुएं की ढांग गिरने से हुआ हादसा, पाइप डालने का चल रहा था काम बरनाला जिले के विधानसभा क्षेत्र महल कलां के बीहला गांव में सरकारी स्कूल के पुराने कुएं में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी में दबने मौत हो गई। जेसीबी और ट्रैक्टरों की सहायता मजदूर को कई घंटे के बाद बाहन निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुएं में डाल रहे थे पाइप जानकारी अनुसार मजदूर सोहन खान पुत्र मोहन खान निवासी बीहला गांव के स्कूल में 15 फीट गहरे कुएं में पाइप डालने का काम कर रहा था। जब उसने पाइप डालने के लिए थोड़ी जगह बनाई तो उसके ऊपर कुएं की सारी मिट्टी गिर गई और वह मिट्टी के नीचे दब गया। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित इसके बाद गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से साथ उसे बाहर निकालने के लिए कोशिश की। जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद के साथ कई घंटे बाद मजदूर को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाल गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।