गुरदासपुर में बुजुर्ग ने लुटेरे को बाहों में दबोचा:लहू लुहान होने पर नहीं छोड़ा, लूटपाट करने घुसे दो बदमाश, मैगजीन छोड़कर भागे

गुरदासपुर में बुजुर्ग ने लुटेरे को बाहों में दबोचा:लहू लुहान होने पर नहीं छोड़ा, लूटपाट करने घुसे दो बदमाश, मैगजीन छोड़कर भागे

पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात सदर थाना अंतर्गत गांव गुनियां में एक बुजुर्ग गुरसिख दंपती के घर में पिस्तौल लेकर घुसे लुटेरों को बुजुर्ग बलदेव सिंह ने भागने पर मजबूर कर दिया। लुटेरों के हमले के दौरान खून से लथपथ होने के बावजूद बुजुर्ग ने लुटेरों का मुकाबला किया। लुटेरों ने इतनी क्रूरता दिखाई कि उन्होंने वृद्ध बलदेव सिंह के साथ-साथ उनकी वृद्ध पत्नी कश्मीर कौर के साथ भी बेरहमी से मारपीट की, लेकिन वृद्ध बलदेव सिंह के साहस के कारण वे बिना लूटपाट किए पिस्तौल की मैगजीन घर में ही छोड़कर भाग गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में तीन लुटेरे कैद हो गए हैं। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का एक साथी घर के बाहर खड़ा रहा, जबकि दो घर में घुसते दिखे। एक लुटेरे को दबोचा बुजुर्ग बलदेव सिंह, उनकी पत्नी कश्मीर कौर व गांववासियों ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे दो लुटेरे घर में घुस आए और बुजुर्ग गुरसिख बलदेव सिंह, उनकी पत्नी कश्मीर कौर का मुंह पिस्टल की नोक पर बांधने की कोशिश की, लेकिन बलदेव सिंह ने साहसपूर्वक उनका सामना किया और एक लुटेरे को अपनी बाहों में दबोच लिया। इस बीच यह लुटेरा बुजुर्ग के सिर और बांहों पर पिस्तौल की बट मारता रहा, जिससे बुजुर्ग बलदेव सिंह के सिर और बांहों से खून बहने लगा, लेकिन उन्होंने लुटेरे को नहीं छोड़ा, तो दूसरे लुटेरे ने उसे गोली मारने के लिए कहा, लेकिन गोली मारने के प्रयास में पिस्तौल की मैगजीन जमीन पर गिर गई, जिसके बाद लुटेरे को गोलियों से भरी मैगजीन छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। गुरद्वारे में सेवा कर रहे हैं बुजुर्ग वहीं, गांव गुनिया के वासियों ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है क्योंकि बुजुर्ग बलदेव सिंह काफी समय से गुरुद्वारे में सेवा कर रहे थे और अब उनकी आंखों से कम दिखाई देने के कारण वह अपनी पत्नी के साथ घर पर ही रहते हैं। उनकी आजीविका बहुत मुश्किल से चलती है। लुटेरों ने बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से पिटाई की है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मैगजीन को जब्त कर लिया है। गुरुद्वारा साहिब में लगे कैमरों में लुटेरों की साफ पहचान हो रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है। उनकी मांग है कि लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वे दोबारा ऐसी बर्बरतापूर्ण वारदात को अंजाम न दे सकें। पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात सदर थाना अंतर्गत गांव गुनियां में एक बुजुर्ग गुरसिख दंपती के घर में पिस्तौल लेकर घुसे लुटेरों को बुजुर्ग बलदेव सिंह ने भागने पर मजबूर कर दिया। लुटेरों के हमले के दौरान खून से लथपथ होने के बावजूद बुजुर्ग ने लुटेरों का मुकाबला किया। लुटेरों ने इतनी क्रूरता दिखाई कि उन्होंने वृद्ध बलदेव सिंह के साथ-साथ उनकी वृद्ध पत्नी कश्मीर कौर के साथ भी बेरहमी से मारपीट की, लेकिन वृद्ध बलदेव सिंह के साहस के कारण वे बिना लूटपाट किए पिस्तौल की मैगजीन घर में ही छोड़कर भाग गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में तीन लुटेरे कैद हो गए हैं। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का एक साथी घर के बाहर खड़ा रहा, जबकि दो घर में घुसते दिखे। एक लुटेरे को दबोचा बुजुर्ग बलदेव सिंह, उनकी पत्नी कश्मीर कौर व गांववासियों ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे दो लुटेरे घर में घुस आए और बुजुर्ग गुरसिख बलदेव सिंह, उनकी पत्नी कश्मीर कौर का मुंह पिस्टल की नोक पर बांधने की कोशिश की, लेकिन बलदेव सिंह ने साहसपूर्वक उनका सामना किया और एक लुटेरे को अपनी बाहों में दबोच लिया। इस बीच यह लुटेरा बुजुर्ग के सिर और बांहों पर पिस्तौल की बट मारता रहा, जिससे बुजुर्ग बलदेव सिंह के सिर और बांहों से खून बहने लगा, लेकिन उन्होंने लुटेरे को नहीं छोड़ा, तो दूसरे लुटेरे ने उसे गोली मारने के लिए कहा, लेकिन गोली मारने के प्रयास में पिस्तौल की मैगजीन जमीन पर गिर गई, जिसके बाद लुटेरे को गोलियों से भरी मैगजीन छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। गुरद्वारे में सेवा कर रहे हैं बुजुर्ग वहीं, गांव गुनिया के वासियों ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है क्योंकि बुजुर्ग बलदेव सिंह काफी समय से गुरुद्वारे में सेवा कर रहे थे और अब उनकी आंखों से कम दिखाई देने के कारण वह अपनी पत्नी के साथ घर पर ही रहते हैं। उनकी आजीविका बहुत मुश्किल से चलती है। लुटेरों ने बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से पिटाई की है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मैगजीन को जब्त कर लिया है। गुरुद्वारा साहिब में लगे कैमरों में लुटेरों की साफ पहचान हो रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है। उनकी मांग है कि लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वे दोबारा ऐसी बर्बरतापूर्ण वारदात को अंजाम न दे सकें।   पंजाब | दैनिक भास्कर