गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पंजाब के जिला गुरदासपुर के दीनानगर में क्राइम रेट इस कद्र बढ़ रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता के साथ लूटपाट की वारदातें होना अब सामान्य बात बात लगने लगी है। शुक्रवार सुबह अभी लोग दिनचर्या की शुरुआत ही कर रहे थे कि कार सवार चार नौसरबाज 20 सेकेंड में जीटी रोड पर पैदल घर जा रही एक महिला को झांसा देकर सोने की दो चूड़ियां उतार कर फरार हो गए। नौसरबाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पत्नी को पैदल भेजा घर शहरवासी दीपक महाजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दयानंद मठ के पास राम शरणम आश्रम में सत्संग से करीब 7.30 बजे घर को रवाना हुए। काली माता मंदिर रोड के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतार कर पैदल घर की तरफ भेज दिया और खुद दूध लेने चले गए। चंद मिनट बाद जब वह दूध लेकर घर को रवाना हुए तो जीटी रोड पर गुप्ता ब्रदर्स के पास अपनी पत्नी को खड़े देखा। पत्नी ने बताया कि कार सवार लोग उसकी कलई से 24 ग्राम सोने की दोनों चूड़ियां उतार कर ले गए। नौसरबाजों ने ऐसे दिया झांसा अनीता महाजन के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स इंडस्ट्री के पास अचानक एक आल्टो कार नंबर पीबी 35 आरसी 7167 उसके पास आकर रुकी और कार सवार ने उन्हें आवाज देकर कहा कि अपनी बहन से मिल लो। अभी उसने मुड़ कर कार के पीछे की तरफ देखा ही था, इतने में पीछे बैठी दो महिलाओं में से एक न कार का दरवाजा खोला। अनीता ने अंदर बैठी महिला को देखने के लिए कुछ झुकी तो अंदर बैठी महिला ने बिना उतरे ही उसे गले लगाने के लिए अपना हाथ बाहर निकाल लिया। उसे गले लगाने के बाद कहा कि अब दूसरी बहन से मिल लो। इस दौरान अनीता महाजन को कुछ संदेह हुआ और झटके से पीछे हट कर उसने अपनी कलई को देखा तो दोनों सोने की चूड़ियां गायब देख हतप्रभ रह गई। अपने कान को भी जैसे ही चेक करने लगी तो कार सवार वहां से एकाएक फरार हो गए। वारदात संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पंजाब के जिला गुरदासपुर के दीनानगर में क्राइम रेट इस कद्र बढ़ रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता के साथ लूटपाट की वारदातें होना अब सामान्य बात बात लगने लगी है। शुक्रवार सुबह अभी लोग दिनचर्या की शुरुआत ही कर रहे थे कि कार सवार चार नौसरबाज 20 सेकेंड में जीटी रोड पर पैदल घर जा रही एक महिला को झांसा देकर सोने की दो चूड़ियां उतार कर फरार हो गए। नौसरबाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पत्नी को पैदल भेजा घर शहरवासी दीपक महाजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दयानंद मठ के पास राम शरणम आश्रम में सत्संग से करीब 7.30 बजे घर को रवाना हुए। काली माता मंदिर रोड के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतार कर पैदल घर की तरफ भेज दिया और खुद दूध लेने चले गए। चंद मिनट बाद जब वह दूध लेकर घर को रवाना हुए तो जीटी रोड पर गुप्ता ब्रदर्स के पास अपनी पत्नी को खड़े देखा। पत्नी ने बताया कि कार सवार लोग उसकी कलई से 24 ग्राम सोने की दोनों चूड़ियां उतार कर ले गए। नौसरबाजों ने ऐसे दिया झांसा अनीता महाजन के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स इंडस्ट्री के पास अचानक एक आल्टो कार नंबर पीबी 35 आरसी 7167 उसके पास आकर रुकी और कार सवार ने उन्हें आवाज देकर कहा कि अपनी बहन से मिल लो। अभी उसने मुड़ कर कार के पीछे की तरफ देखा ही था, इतने में पीछे बैठी दो महिलाओं में से एक न कार का दरवाजा खोला। अनीता ने अंदर बैठी महिला को देखने के लिए कुछ झुकी तो अंदर बैठी महिला ने बिना उतरे ही उसे गले लगाने के लिए अपना हाथ बाहर निकाल लिया। उसे गले लगाने के बाद कहा कि अब दूसरी बहन से मिल लो। इस दौरान अनीता महाजन को कुछ संदेह हुआ और झटके से पीछे हट कर उसने अपनी कलई को देखा तो दोनों सोने की चूड़ियां गायब देख हतप्रभ रह गई। अपने कान को भी जैसे ही चेक करने लगी तो कार सवार वहां से एकाएक फरार हो गए। वारदात संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर