गुरदासपुर में पुलिस ने एटीएम चोरी के मामले सेना के हवलदार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यूट्यूब से एटीएम तोड़ने की तकनीक सीखी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उपकरण मंगवाए। एसपी गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि आरोपी हवलदार 14 जाट रेजिमेंट में तैनात था। उसके साथी हीरा मसीह तिबड़ी कैंट में प्राइवेट काम करता था और गोल्डी सोरियां बांगर का रहने वाला है। इन तीनों ने जनवरी में दो एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। 6 जनवरी को डेरी वाल दरोगा गांव में एसबीआई के एटीएम को और 7 जनवरी को दीनानगर के भटोया गांव में पीएनबी के एटीएम को निशाना बनाया। यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा एटीएम तोड़ने का तरीका पुलिस ने आरोपियों से गैस सिलेंडर, कटर और एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने की जानकारी हासिल की और फिर ऑनलाइन गैस सिलेंडर व कटर मंगवाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की है, जहां उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके। गुरदासपुर में पुलिस ने एटीएम चोरी के मामले सेना के हवलदार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यूट्यूब से एटीएम तोड़ने की तकनीक सीखी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उपकरण मंगवाए। एसपी गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि आरोपी हवलदार 14 जाट रेजिमेंट में तैनात था। उसके साथी हीरा मसीह तिबड़ी कैंट में प्राइवेट काम करता था और गोल्डी सोरियां बांगर का रहने वाला है। इन तीनों ने जनवरी में दो एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। 6 जनवरी को डेरी वाल दरोगा गांव में एसबीआई के एटीएम को और 7 जनवरी को दीनानगर के भटोया गांव में पीएनबी के एटीएम को निशाना बनाया। यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा एटीएम तोड़ने का तरीका पुलिस ने आरोपियों से गैस सिलेंडर, कटर और एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने की जानकारी हासिल की और फिर ऑनलाइन गैस सिलेंडर व कटर मंगवाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की है, जहां उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जीवन में श्रेष्ठ और सुंदर कर्म करने चाहिए : सुधीर मुनि
जीवन में श्रेष्ठ और सुंदर कर्म करने चाहिए : सुधीर मुनि लुधियाना| जो पुण्य व धर्म विहीन है वे लोग मृत्यु के आने पर पश्चाताप करते है। उन्हें मृत्यु के मुख से बचाने में कोई समर्थ नहीं होता। जैसे हिरणों के झुंड में से शेर एक हिरण को पकड़ कर ले जाता है। वैसे ही अंत काल में मृत्यु मनुष्य को ले जाती है। मृत्यु के समय परिवार, कुटुंब, माता-पित, भाई -बंधु कोई भी उसे बचाने में समर्थ नहीं होता। वह जीवात्मा स्वयं ही कर्म फल को भोगता है। इसलिए प्राप्त जीवन में श्रेष्ठ व सुंदर कर्म करना चाहिए। धर्म व आध्यात्म में व्यतीत जीवन अंतिम समय में मृत्यु से भयभीत नहीं होता वह मृत्यु का हंसते हुए स्वागत करता हुआ ज्ञान व विवेक पूर्वक प्राणों का विसर्जन करता है। विशुद्ध आध्यात्मिक चेतना के बल पर ही कर्म विमुक्ति हो सकती है। ये विचार प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज ने प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। साध्वी अर्चना महाराज व साध्वी माधवी महाराज ने भगवान महावीर की अंतिम देशना उत्तराध्ययन सूत्र की विवेचना के दौरान 13 व 14 अध्ययनों को परिसमाप्ति दी।
आनंदपुर साहिब में 5 नए पुलों की मांग:हरजोत बैंस ने केंद्रीय मंत्री खट्टर को लिखा पत्र, समस्याओं से जूझ रहे लोग
आनंदपुर साहिब में 5 नए पुलों की मांग:हरजोत बैंस ने केंद्रीय मंत्री खट्टर को लिखा पत्र, समस्याओं से जूझ रहे लोग पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आनंदपुर साहिब हलके के विधायक हरजोत बैंस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली नदियों पर 5 नए पुल बनाने की मांग की है। बैंस ने कहा कि इन पुलों से न केवल क्षेत्र का सड़क संपर्क बेहतर होगा बल्कि पर्यटन और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। हरजोत बैंस ने सरसा-नंगल पर नया पुल बनाने, ब्रह्मपुर और ड्रौली में 60 साल पुराने पुलों के पुनर्निर्माण, अटारी और आसपास के गांवों के लिए पुल निर्माण और गांव भाओवाल के लिए एक नया पुल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। जहां बेहतर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। आनंदपुर साहिब क्षेत्र की चुनौती हरजोत बैंस ने बताया कि आनंदपुर साहिब, नंगल और कीरतपुर साहिब जैसे क्षेत्रों के लोग सड़क संपर्क की कमी के कारण बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और यहां के निवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुल निर्माण को प्राथमिकता देने की अपील की। भाखड़ा डैम का महत्व बैंस ने अपने पत्र में लिखा कि भाखड़ा नंगल डैम के निर्माण में उनके पूर्वजों ने अपनी कीमती जमीन दान की थी। उन्होंने कहा कि यह डैम आधुनिक भारत का मंदिर माना जाता है। लेकिन 60 साल पुराने इस डेम के बुनियादी ढांचे के रखरखाव और पुनर्निर्माण के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बैंस ने कहा कि आनंदपुर साहिब वह पवित्र भूमि है। जहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। यह क्षेत्र नैणा देवी और अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के कारण धार्मिक रूप से भी अत्यधिक महत्व रखता है।
छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश
छात्रों ने कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार के दृश्य किए पेश भास्कर न्यूज | अमृतसर केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर के कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने कृष्णलीला शीर्षक के अंतर्गत अपना वार्षिक समारोह हर्षोउल्लास से मनाया। इस अवसर पर कुंवर प्रताप सिंह मुख्यातिथि के रूप में और रणजोत सिंह गेस्ट ऑफ आनर के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में युगप्रवर्तक, युगदृष्टा, युगसृष्टा तथा योगेश्वर कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं को नाटक द्वारा प्रदर्शित किया गया। वाद्य यंत्रों की मधुरमय ध्वनि के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का आगाज किया गया। जहां कृष्ण जन्म, रास लीला, द्रोपदी चीर हरण, गीता सार, गायन तथा क्लासिकल नृत्य पर छात्रों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल श्वेता अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी जिसमें उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने संपूर्ण समारोह को संगीतमय बनाने हेतु अध्यापकों तथा छात्रों की सराहना की। छात्रों की वेशभूषा तथा नृत्यकला की सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर विनीत अग्रवाल, वंश अग्रवाल तथा संपूर्ण प्रबंधक कमेटी ने समारोह के अंत में अभिभावकों और आयोजन को सफल तथा मनोरंजक बनाने में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया।