गुरुग्राम में आधी रात तक जमा होती रही ईवीएम:41.9% सिमटा मतदान, होली से एक दिन पहले खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा

गुरुग्राम में आधी रात तक जमा होती रही ईवीएम:41.9% सिमटा मतदान, होली से एक दिन पहले खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा

गुरुग्राम में शाम को छह बजे मतदान खत्म हो गया था, लेकिन आधी रात तक सेक्टर 14 स्थित मतगणना केंद्र तक पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला जारी रहा। गुरुग्राम नगर निगम के लिए इस बार वोटरों की बेरुखी देखने को मिली और वोटिंग का आंकड़ा 41.9% पर सिमट गया। शहरी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक बूथ खाली नजर आए तो ग्रामीण क्षेत्र में कुछ बूथों पर ही लाइन देखने को मिली। वार्ड एक के नाथूपुर गांव में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। यहां गांव के लोग खुद मतदान केंद्र के बाहर और अंदर बोगस वोटिंग रोकने के लिए निगरानी करते नजर आए। इस वार्ड से लगभग सभी प्रत्याशी के शहर धनाढ्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। डीएलएफ के पॉश इलाके के बीच में मौजूद गांव नाथूपुर के इस मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी और मतदान खत्म होने तक लोग लाइन में लगे नजर आए। गुरुग्राम जिले के पांच निकायों के लिए हुए चुनाव में कुल 5 लाख 3 हजार 978 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से गुरुग्राम नगर निगम में 377641 मतदाताओं ने वोट डाले। कहां कितना मतदान गुरुगाम 45.5% नगर निगम-41.9% मानेसर नगर निगम-65.1% नगर परिषद पटौदी जाटौली-73.9% सोहना नगर परिषद-35.2% नगर पालिका फर्रुखनगर-76.7% गुरुग्राम में शाम को छह बजे मतदान खत्म हो गया था, लेकिन आधी रात तक सेक्टर 14 स्थित मतगणना केंद्र तक पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला जारी रहा। गुरुग्राम नगर निगम के लिए इस बार वोटरों की बेरुखी देखने को मिली और वोटिंग का आंकड़ा 41.9% पर सिमट गया। शहरी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक बूथ खाली नजर आए तो ग्रामीण क्षेत्र में कुछ बूथों पर ही लाइन देखने को मिली। वार्ड एक के नाथूपुर गांव में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। यहां गांव के लोग खुद मतदान केंद्र के बाहर और अंदर बोगस वोटिंग रोकने के लिए निगरानी करते नजर आए। इस वार्ड से लगभग सभी प्रत्याशी के शहर धनाढ्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। डीएलएफ के पॉश इलाके के बीच में मौजूद गांव नाथूपुर के इस मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी और मतदान खत्म होने तक लोग लाइन में लगे नजर आए। गुरुग्राम जिले के पांच निकायों के लिए हुए चुनाव में कुल 5 लाख 3 हजार 978 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से गुरुग्राम नगर निगम में 377641 मतदाताओं ने वोट डाले। कहां कितना मतदान गुरुगाम 45.5% नगर निगम-41.9% मानेसर नगर निगम-65.1% नगर परिषद पटौदी जाटौली-73.9% सोहना नगर परिषद-35.2% नगर पालिका फर्रुखनगर-76.7%   हरियाणा | दैनिक भास्कर