गुरुग्राम के पटौदी में हाल ही में हुए निकाय चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक के घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने अवैध हथियारों से फायरिंग भी कर दी। जिससे गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। पटौदी थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 10 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। वहीं वार्ड एक में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में ब्रजमोहन ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 12 मार्च को नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी का चुनाव रिजल्ट आया। जिसमें वार्ड नंबर एक से रवि चौहान ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। हमने इस चुनाव में रवि चौहान का साथ दिया था तथा रवि चौहान के खिलाफ भारत नंबरदार ने चुनाव लड़ा था। उनके पड़ोसी विकास उर्फ मोती ने भारत नंबरदार का साथ दिया था। जो रवि चौहान की जीत से काफी नाखुश था और चुनाव के परिणाम के बाद से ही रंजिश रख रहा था। होलिका दहन के समय किया हमला ब्रजमोहन ने बताया कि होलिका दहन के समय करीब 9.30 बजे वह अपने भांजे नरेंद्र (मोनू) के साथ अपने घर के पास पहुंचा तो वहां मौजूद पड़ोसी धीरेंद्र उर्फ पुट्टी ने हमें कहा कि तुम सब बहुत अकड़ते हो हम तुम्हारा गोबर निकाल देंगे। उसके भाई उदयवीर, विकास उर्फ मोती. नुकुल व संजय भी गली में आ गए। उन्होंने गाली गलौच व पक्का मुक्की की व घर जाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। योजनाबद्ध तरीके से किया हमला 10 मिनट बाद योजनाबद्ध तरीके से विकास उर्फ मोती पिस्टल लेकर अपने घर की बैठक के दरवाजे (गेट) पर खड़ा था व घर की छत पर धीरेंद्र (पुट्टी) ने आवाज लगाकर कहा कि तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो होली चौक पर आ जाओ। जैसे ही हम घर के बाहर आए तो विकास उर्फ मोती ने अपने घर से मेरे बेटे अंगित पर गोली चला दी, जो उसके सिर पर लगी। विकास उर्फ मोती ने दूसरी गोली मेरे भतीजे अखिलेश पर चला दी जो उसके पेट में लगी। उसी समय धीरेंद्र (पुट्टी) ने भी अपने घर की छत से फायर किया। अंकित व अखिलेश को गोली लगने से हम सभी परिवारजन बहुत भयभीत हो गए। महिलाओं ने लगाई जान बचाने की गुहार ब्रजमोहन ने बताया कि, मेरे घर की महिलाएं दोनों घायलों को गोली लगने के बाद अपनी और उनकी जान बचाने की गुहार लगाने लगी। इसके बाद धीरेंद्र व उसका भाई उदयवीर व उसके बेटे, बहन आदि हाथ में डंडे लेकर अपने मकान की छत से उतरकर गली में आ गए। उन्होंने पुत्रवधु राधा के हाथ पर डंडा मारा और बेटे ललित के गाल पर भी चोट मारी।उन्होंने आरोप लगाया कि रामवीर उर्फ गुड्डन ने लगभग 10 दिन पहले मुझे धमकी दी थी कि तू मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है। हमले के चार आरोपी गिरफ्तार शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि हेली मंडी चौकी पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को जाटौली से पकड़ा। आरोपियों की पहचान धीरेंद्र, उदयबीर उर्फ बिट्टन, मुकुल व संजय सभी निवासी गांव जाटौली के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में शिकायतकर्ता पक्ष और आरोपी पक्ष अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे। इसी के चलते इनमें विवाद हुआ था। गुरुग्राम के पटौदी में हाल ही में हुए निकाय चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक के घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पुरुषों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने अवैध हथियारों से फायरिंग भी कर दी। जिससे गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। पटौदी थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 10 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। वहीं वार्ड एक में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में ब्रजमोहन ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 12 मार्च को नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी का चुनाव रिजल्ट आया। जिसमें वार्ड नंबर एक से रवि चौहान ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। हमने इस चुनाव में रवि चौहान का साथ दिया था तथा रवि चौहान के खिलाफ भारत नंबरदार ने चुनाव लड़ा था। उनके पड़ोसी विकास उर्फ मोती ने भारत नंबरदार का साथ दिया था। जो रवि चौहान की जीत से काफी नाखुश था और चुनाव के परिणाम के बाद से ही रंजिश रख रहा था। होलिका दहन के समय किया हमला ब्रजमोहन ने बताया कि होलिका दहन के समय करीब 9.30 बजे वह अपने भांजे नरेंद्र (मोनू) के साथ अपने घर के पास पहुंचा तो वहां मौजूद पड़ोसी धीरेंद्र उर्फ पुट्टी ने हमें कहा कि तुम सब बहुत अकड़ते हो हम तुम्हारा गोबर निकाल देंगे। उसके भाई उदयवीर, विकास उर्फ मोती. नुकुल व संजय भी गली में आ गए। उन्होंने गाली गलौच व पक्का मुक्की की व घर जाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। योजनाबद्ध तरीके से किया हमला 10 मिनट बाद योजनाबद्ध तरीके से विकास उर्फ मोती पिस्टल लेकर अपने घर की बैठक के दरवाजे (गेट) पर खड़ा था व घर की छत पर धीरेंद्र (पुट्टी) ने आवाज लगाकर कहा कि तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो होली चौक पर आ जाओ। जैसे ही हम घर के बाहर आए तो विकास उर्फ मोती ने अपने घर से मेरे बेटे अंगित पर गोली चला दी, जो उसके सिर पर लगी। विकास उर्फ मोती ने दूसरी गोली मेरे भतीजे अखिलेश पर चला दी जो उसके पेट में लगी। उसी समय धीरेंद्र (पुट्टी) ने भी अपने घर की छत से फायर किया। अंकित व अखिलेश को गोली लगने से हम सभी परिवारजन बहुत भयभीत हो गए। महिलाओं ने लगाई जान बचाने की गुहार ब्रजमोहन ने बताया कि, मेरे घर की महिलाएं दोनों घायलों को गोली लगने के बाद अपनी और उनकी जान बचाने की गुहार लगाने लगी। इसके बाद धीरेंद्र व उसका भाई उदयवीर व उसके बेटे, बहन आदि हाथ में डंडे लेकर अपने मकान की छत से उतरकर गली में आ गए। उन्होंने पुत्रवधु राधा के हाथ पर डंडा मारा और बेटे ललित के गाल पर भी चोट मारी।उन्होंने आरोप लगाया कि रामवीर उर्फ गुड्डन ने लगभग 10 दिन पहले मुझे धमकी दी थी कि तू मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है। हमले के चार आरोपी गिरफ्तार शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि हेली मंडी चौकी पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को जाटौली से पकड़ा। आरोपियों की पहचान धीरेंद्र, उदयबीर उर्फ बिट्टन, मुकुल व संजय सभी निवासी गांव जाटौली के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में शिकायतकर्ता पक्ष और आरोपी पक्ष अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे। इसी के चलते इनमें विवाद हुआ था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
