गुरुग्राम में मंगलवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई और धमाके के साथ सिलेंडर उछल गया। हादसे में दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों को पटौदी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि साथ के कमरे में सो रहे लोग एक फीट ऊपर तक उछल गए। दरअसल मूल रूप से नेपाल के रहने वाले 25 वर्षीय दशरथ अपनी 48 वर्षीय मां शांति देवी के साथ बोहड़ाकलां गांव में देवेंद्र के मकान में किराए पर रहते हैं। वह फास्ट फूड का काम करता है। रोजाना ही तरह वह अपना कार्य समाप्त कर रात को घर आ गया था। सामान घर पर रखने के बाद वह सो गया। सुबह के समय हुआ हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वह सो कर उठा और कमरे की लाइट जलाई वैसे ही जोरदार धमाका हो गया। जिससे आसपास के कमरों में सो रहे लोग भी घबरा गए। लोग बाहर निकले तो उन्होंने देखा की धमाके की वजह से आग लग गई है और दोनों मां बेटा बुरी तरह से झुलस गए है। पटौदी से पीजीआई रेफर मौके पर मौजूद लोग उन्हें पटौदी अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक भेज दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। लीकेज से हादसे की आशंका फायर अधिकारी ललित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में रखा गैस सिलेंडर लीक था, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था। जिससे गैस घर में एकत्र हो गई और लाइट जलाने के लिए जैसे ही दशरथ ने बिजली का बटन दबाया वैसे ही इस गैस को स्पार्क मिल गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। गुरुग्राम में मंगलवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई और धमाके के साथ सिलेंडर उछल गया। हादसे में दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों को पटौदी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि साथ के कमरे में सो रहे लोग एक फीट ऊपर तक उछल गए। दरअसल मूल रूप से नेपाल के रहने वाले 25 वर्षीय दशरथ अपनी 48 वर्षीय मां शांति देवी के साथ बोहड़ाकलां गांव में देवेंद्र के मकान में किराए पर रहते हैं। वह फास्ट फूड का काम करता है। रोजाना ही तरह वह अपना कार्य समाप्त कर रात को घर आ गया था। सामान घर पर रखने के बाद वह सो गया। सुबह के समय हुआ हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वह सो कर उठा और कमरे की लाइट जलाई वैसे ही जोरदार धमाका हो गया। जिससे आसपास के कमरों में सो रहे लोग भी घबरा गए। लोग बाहर निकले तो उन्होंने देखा की धमाके की वजह से आग लग गई है और दोनों मां बेटा बुरी तरह से झुलस गए है। पटौदी से पीजीआई रेफर मौके पर मौजूद लोग उन्हें पटौदी अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक भेज दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। लीकेज से हादसे की आशंका फायर अधिकारी ललित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में रखा गैस सिलेंडर लीक था, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था। जिससे गैस घर में एकत्र हो गई और लाइट जलाने के लिए जैसे ही दशरथ ने बिजली का बटन दबाया वैसे ही इस गैस को स्पार्क मिल गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
