हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता। हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 11 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:देर रात मानसून की वापसी, कुछ जिलों में बूंदाबांदी, अधिकतर जगह बादल छाए
हरियाणा के 11 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:देर रात मानसून की वापसी, कुछ जिलों में बूंदाबांदी, अधिकतर जगह बादल छाए हरियाणा में मंगलवार देर रात एक बार फिर मानसून की वापसी हो गई। बुधवार सुबह पंचकूला, रेवाड़ी, फरीदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 11 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला और कालका शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30-40 KMPH की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। इन शहरों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया है। इसलिए बने बारिश के आसार मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसून सक्रियता बढ़ने के आसार बने हैं। जिसके प्रभाव से 9 अगस्त के बीच भी हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की अक्षय रेखा उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में रहने के कारण अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 सालों में सबसे कम बारिश हरियाणा में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवैल से सिंचाई करनी पड़ रही है।
करनाल में हलवाई की हत्या का VIDEO:हाथ जोड़कर विनती करने पर भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, चाकुओं से हमला
करनाल में हलवाई की हत्या का VIDEO:हाथ जोड़कर विनती करने पर भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, चाकुओं से हमला हरियाणा के करनाल के सदर बाजार में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 2 युवक हमला करते नजर आ रहे हैं और पीड़ित हाथ जोड़े हुए नजर आ रहा है। व्यक्ति पर चाकुओं से हमला करने के बाद आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की। ताकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो जाए। दिनेश की हत्या के बाद परिवार गुस्से में है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनेश ने जोड़े आरोपी के हाथ फिर भी मारा चाकू CCTV में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि दिनेश भाग कर अपनी जान बचाने के लिए दूसरी गली में आता है। लेकिन पीछे से बाइक पर सवार 2 बदमाश उसे घेर लेते है। जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठा आरोपी बाइक से उतरता है और आते ही उसके ऊपर चाकू से वॉर करता है। उसके बाद लात व गुस्से दिनेश को मारता है। लेकिन दिनेश तब भी अपनी जान बचाने के लिए आरोपियों के हाथ जोडता है। उसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां चलते जाते है। बाद में देखने आए CCTV कैमरा इसके बाद जब दिनेश सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा होता है तो तभी दोनों बाइक सवार बदमाश वापस आते है। उनको देखकर दिनेश खड़ा हो जाता है। लेकिन इस बार वह दिनेश पर नहीं गली में लगे CCTV कैमरे को तोड़ने के लिए आते है। आरोपी बाइक पर चढ़कर कैमरे को तोड़ने की कोशिश में उसके ऊपर चाकू से वॉर करता है। लेकिन कैमरा नहीं टूटा उसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है। दूसरें युवक को मारने आए थे बदमाश मृतक दिनेश की पत्नी हेमलता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति हलवाई का काम करता है। उसके बाद दो बच्चे है एक लड़का और एक लड़की। दोनों अविवाहित है। शुक्रवार रात को वह वकील पुरा से अपने घर आ रहा था। इस दौरान कुछ बदमाश पडोस में रहने वाली महिला पूनम के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। ताकि पूनम के बेटे बिट्टू को जान से मार सके। पति ने कहा कि दिन में कर लेना बात तो कर दिया हमला हेमलता ने बताया कि जब बदमाश देर रात को उसके घर का दरवाजा तोड़ रहे थे, तो उसके पति दिनेश ने बदमाशों को कहा कि ये अब शराब नहीं बेचते आप लोग सुबह बात कर लेना अब रात बहुत हो चुकी है। लेकिन इसी दौरान चारों आरोपी वहीं उसके साथ मारपीट करने लगते है। उसका पति जान बचाकर दूसरी गली की तरफ भागता है आरोपी बाइक पर उसका पीछा करते है जिनमें से एक आरोपी तनुज उर्फ वकील और सौरभ जो शराब ठेकेदार के करीदे है वो उस पर चाकुओं से वॉर करते है। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मृतक की पत्नी हेमलता ने बताया कि इस वारदात की जानकारी पडोस के लोगों ने उन्हें दी। जिसके बाद पुलिस ही उसके पति को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज सदर चौकी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी हेमलता की शिकायत के आधार पर आरोपी तनुज उर्फ वकील, सौरभ व उनके अन्य साथियों के खिलाफ 34,323,324,302 धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
करनाल में पैक्ड फ्रूट ड्रिंक में निकले कीड़े:बच्चे ने पीने के लिए खोले थे पैकेट, फूड सेफ्टी ऑफिसर तक पहुंचा मामला
करनाल में पैक्ड फ्रूट ड्रिंक में निकले कीड़े:बच्चे ने पीने के लिए खोले थे पैकेट, फूड सेफ्टी ऑफिसर तक पहुंचा मामला हरियाणा में करनाल जिला के घरौंडा में पैक्ड फ्रूट ड्रिंक में कीड़े-मकोड़े निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार के लड़के ने डी-फ्रिज से पैकेट निकाले थे, लेकिन उसमें से दो पैकेट ऊपर से थोड़े से फट गए थे, बच्चे ने इन दोनों पैकेट को पीने के लिए गिलास में डाल दिया। गिलास में जो नजारा देखने को मिला, उसे देखकर वह भी हैरान रह गया, उसमें से कीड़े मकोड़े निकले। बच्चे ने अपने पिता को पूरे मामले के बारे में बताया और हंगामा मच गया। पीड़ित ने स्पलायर को वीडियो भेजा, लेकिन उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मामला फूड सेफ्टी ऑफिसर तक पहुंच गया है, जिन्होंने जांच करने की बात कही है। दुकानदार नरेश गुप्ता का आरोप घरौंडा के वार्ड नंबर 5 में श्री श्याम किरयाना स्टोर है। नरेश गुप्ता दुकान चलाते हैं और उनका बेटा चिराग भी दुकान पर ही रहता है। नरेश गुप्ता का आरोप है कि उसके बेटे ने 19 जून को 10 रुपए वाली स्लाइस डी-फ्रिज से निकाली। उसमें से दो पैकेट थोड़े से रिसने लगे। जिनको उसने पीने के लिए गिलास में खोल लिया। पैकेट से कीड़े मकोड़े निकले तो बच्चे ने वीडियो बना लिया। नरेश ने बताया कि उसने भी वीडियो देखा था। जिसे उसने अपने सप्लायर केपी ट्रैडर्स के पास भेजा, लेकिन उसने कोई रिस्पांस ही नहीं दिया। जिसके बाद आज नरेश ने अपनी दुकान पर मीडिया को बुला लिया और वीडियो भी शेयर किया। स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़ दुकानदार नरेश, प्रमोद गुप्ता, स्थानीय दुकानदार कृष्ण व अन्य का आरोप है कि इस नामी कंपनी की फ्रूट ड्रिंक को छोटे छोटे बच्चे भी पीते है, ऐसे में अगर कीड़े मकोड़े बच्चे के पेट में चले जाते है तो कितना खतरनाक हो सकता है,उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में जिम्मेदारी कौन लेगा? कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। जब केपी ट्रैडर्स के मालिक सुनील व कृष्ण से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाए मीडिया से ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी। नरेश का आरोप है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरह का खिलवाड़ किसी के साथ न हो। क्या बोले अधिकारी जब इस संबंध में फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित चौहान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान अभी आया है। 21 जून को मौके पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे और जहां से भी से सप्लाई सामग्री आई है, उसका जांच करेंगे। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।