गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप

गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप

हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता। हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता।   हरियाणा | दैनिक भास्कर