गुरुद्वारा नानकसर समराला चौक में गुरमत कीर्तन समागम कराया

गुरुद्वारा नानकसर समराला चौक में गुरमत कीर्तन समागम कराया

भास्कर न्यूज |लुधियाना गुरुद्वारा नानकसर समराला चौक में गुरमत कीर्तन समागम में बाबा अनहद राज सिंह ने कीर्तन कर बिन बोल्या सब किछ जांदा, किस आगे कीजिये अरदास संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया और पंज प्यारों की अगुवाई में बैंड बाजों के साथ नगर कीर्तन सजाया गया जो दरबार साहिब में पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुशोभित किया गया । इस अवसर पर हैंड ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह गुरुद्वारा बंगला साहिब वालों ने संगतों के साथ गुरबाणी का प्रचार किया ।इस मौके पर उन्होंने संगत को कहा की नाम सिमरन के साथ ही जीवन को सफल बना सकते है। इस अवसर पर बाबा अनहद दीप सिंह ने कहा की संत बाबा जसवंत सिंह ने केवल इस पंजाब में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा और अमृत संचार करवाया था । उन्होंने बताया की बाबा जी ने डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल संगतों की सेवा के लिए बनाया है। इस मौके पर संत बाबा धना सिंह बरुदी वाले, संत बाबा अमृतपाल सिंह मलोट वाले ,संत बाबा ओकर सिंह स्थान बाबा श्री चाँद जी ,ज्ञानी जसविंदर सिंह, भाई दविंदर सिंह, भाई महादीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ,भाई मनप्रीत सिंह हजूरी रागी श्री आलमगीर साहिब ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया, विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल, विधायक अशोक पराशर, विधायक गुरप्रीत गोगी भी शामिल हुए । भास्कर न्यूज |लुधियाना गुरुद्वारा नानकसर समराला चौक में गुरमत कीर्तन समागम में बाबा अनहद राज सिंह ने कीर्तन कर बिन बोल्या सब किछ जांदा, किस आगे कीजिये अरदास संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया और पंज प्यारों की अगुवाई में बैंड बाजों के साथ नगर कीर्तन सजाया गया जो दरबार साहिब में पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुशोभित किया गया । इस अवसर पर हैंड ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह गुरुद्वारा बंगला साहिब वालों ने संगतों के साथ गुरबाणी का प्रचार किया ।इस मौके पर उन्होंने संगत को कहा की नाम सिमरन के साथ ही जीवन को सफल बना सकते है। इस अवसर पर बाबा अनहद दीप सिंह ने कहा की संत बाबा जसवंत सिंह ने केवल इस पंजाब में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी संगतों को गुरबाणी के साथ जोड़ा और अमृत संचार करवाया था । उन्होंने बताया की बाबा जी ने डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल संगतों की सेवा के लिए बनाया है। इस मौके पर संत बाबा धना सिंह बरुदी वाले, संत बाबा अमृतपाल सिंह मलोट वाले ,संत बाबा ओकर सिंह स्थान बाबा श्री चाँद जी ,ज्ञानी जसविंदर सिंह, भाई दविंदर सिंह, भाई महादीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ,भाई मनप्रीत सिंह हजूरी रागी श्री आलमगीर साहिब ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया, विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल, विधायक अशोक पराशर, विधायक गुरप्रीत गोगी भी शामिल हुए ।   पंजाब | दैनिक भास्कर