अमृतसर | श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को समर्पित महान नगर कीर्तन का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी परिसर में किया गया। जीएनडीयू के गुरुद्वारा साहिब से महान नगर कीर्तन शुरू हुआ, जिसमें जीएनडीयू के वीसी डॉ. जसपाल िसंह संधू के अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग विभागों के मुखी, टीचर और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंज प्यारों की अगुवाई में आयोजित यह महान नगर कीर्तन शाम को श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन के बाद यूनिवर्सिटी के गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ। इससे पहले वह लॉ डिपार्टमेंट, साहिबजादा जुझार सिंह हॉस्टल, जोरावर सिंह हॉस्टल से होते हुए भाई मर्दाना प्रशासनिक ब्लॉक और भाई गुरदास लाइब्रेरी पहुंचे। जहां महान नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। अमृतसर | श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को समर्पित महान नगर कीर्तन का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी परिसर में किया गया। जीएनडीयू के गुरुद्वारा साहिब से महान नगर कीर्तन शुरू हुआ, जिसमें जीएनडीयू के वीसी डॉ. जसपाल िसंह संधू के अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग विभागों के मुखी, टीचर और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंज प्यारों की अगुवाई में आयोजित यह महान नगर कीर्तन शाम को श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन के बाद यूनिवर्सिटी के गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ। इससे पहले वह लॉ डिपार्टमेंट, साहिबजादा जुझार सिंह हॉस्टल, जोरावर सिंह हॉस्टल से होते हुए भाई मर्दाना प्रशासनिक ब्लॉक और भाई गुरदास लाइब्रेरी पहुंचे। जहां महान नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में करंट लगे मरीज को नहीं मिला स्ट्रैचर:सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में E-रिक्शा लेकर अंदर घुसे, युवक ने तोड़ा दम
लुधियाना में करंट लगे मरीज को नहीं मिला स्ट्रैचर:सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में E-रिक्शा लेकर अंदर घुसे, युवक ने तोड़ा दम पंजाब के लुधियाना का सिविल अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मंगलवार रात करीब सवा दस बजे एक राहगीर ई-रिक्शा चालक करंट लगने से घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया। मरीज की पत्नी भी उसके साथ थी। उसे इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला। मरीज के परिजनों और ई-रिक्शा चालक कंवलजीत सिंह ने जब काफी शोर मचाया तो अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बताया कि अगर स्ट्रेचर लेना है तो शवगृह जाना पड़ेगा। किसी तरह लोगों की मदद से मरीज अजय मेहता को ई-रिक्शा से नीचे उतारा गया और हाथ-पैर पकड़कर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मरीज अजय मेहता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। स्ट्रेचर न मिलने पर इमरजेंसी में ई-रिक्शा घुसाया कंवलजीत के अनुसार परिजनों ने मरीज को इमरजेंसी से बाहर ले जाने के लिए दोबारा स्ट्रेचर की मांग की। जब किसी ने स्ट्रेचर नहीं दिया तो मरीज की जान बचाने के लिए वह ई-रिक्शा चलाकर अस्पताल की इमरजेंसी में ले गया ताकि मरीज को जल्दी से लादकर निजी अस्पताल ले जाया जा सके। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह मरीज अजय मेहता को सीएमसी अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई। राजमिस्त्री का काम करता था मृतक जानकारी देते हुए मृतक अजय की पत्नी अजयमती ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता है। वह कुछ दिन पहले ही बिहार से लुधियाना आया है। उसकी 1 बेटी और दो बेटे हैं। वह अपने परिवार के साथ बैंक कॉलोनी में रहती है। मंगलवार रात को जब उसका पति कमरे में प्रवेश कर रहा था तो मीटर बॉक्स के पास बिजली की तार से उसका हाथ छू गया। जिससे वह झुलस गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अजय के शव को अब पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा जाएगा।
फाजिल्का में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर:30 फीट तक घसीटता,3 लोग गंभीर घायल; ड्राइवर गिरफ्तार, अस्पताल से जा रहे थे घर
फाजिल्का में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर:30 फीट तक घसीटता,3 लोग गंभीर घायल; ड्राइवर गिरफ्तार, अस्पताल से जा रहे थे घर फाजिल्का में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। ड्राइवर करीब 30 फीट तक घसीटता गया। हादसे मे महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया l हादसा फाजिल्का की सरकारी अस्पताल के बाहर हुआ है। ढाणी खरासवाली मलौट रोड फाजिल्का निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि उनके परिवार में भाभी ने बच्चे को जन्म दिया हैl जो सरकारी अस्पताल में दाखिल है l जिन्हें खाना देने के बाद उसका भाई, उसकी माता व भतीजा बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे l नशे की हालत में था ट्रैक्टर ड्राइवर इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर ने उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा दिया l जिससे वह गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l मौके पर मौजूद लोगों का कि ट्रैक्टर ड्राइवर नशे की हालत में था l जिसने न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि बाइक सवारों को 30 फीट तक अपने साथ घसीटता ले गया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि आरोपी को काबू कर लिया गया है l जिस थाने ले जाया जा रहा है l जिसके बाद जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l
रूपनगर में थार ने मारी टाटा मैजिक को टक्कर:नदी में गिरा वाहन, चालक का लापता, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम
रूपनगर में थार ने मारी टाटा मैजिक को टक्कर:नदी में गिरा वाहन, चालक का लापता, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम रूपनगर शहर के म्युनिसिपल दफ्तर के पास कलगीधर कन्या पाठशाला के सामने देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक थार कार के चालक की सामने से आ रहे हैं टाटा मैजिक के साथ टक्कर हो गई। घटना में टाटा मैजिक सड़क से लगती नदी में जा गिरा। टाटा मैजिक में कितने लोग सवार थे, अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक करम सिंह पुत्र गुर्जर सिंह निवासी रूपनगर का बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार के लड़के शमशेर सिंह ने बताया कि टाटा मैजिक उसके पिता कर्म सिंह चलते हैं। अब यह उनका पता नहीं कि वह इस ऑटो में अकेले थे या कोई और लोग भी स्वार थे। घटना की सूचना से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर तमाम प्रशासन के लोग टाटा मैजिक तथा चालक की तलाश में जुट गए। दो घंटे बाद नदी से बाहर निकाला टाटा मैजिक करीब 2 घंटे बाद टाटा मैजिक को नदी से निकाल लिया गया। मगर टाटा मैजिक में सवार चालक तथा बाकी लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला। मौके पर एनडीआरएफ की टीम के कुल 23 मेंबर टाटा मैजिक में सुबह बह गए लोगों की तलाश में जुड़ गए हैं। घटना स्थल पर डीसी रूपनगर के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच चुके हैं।