गेम चेंजर होगी Z-मोड़ टनल, कश्मीर वालों को साल भर मिलेगा फायदा, जानें खासियत गेम चेंजर होगी Z-मोड़ टनल, कश्मीर वालों को साल भर मिलेगा फायदा, जानें खासियत जम्मू और कश्मीर Elections 2025: प्रचार के बीच AAP विधायक को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, क्या बोले MLA महेंद्र गोयल?
Related Posts
ABP Cvoter Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में किसे मिलेंगे कितने वोट? देखें एबीपी न्यूज सी वोटर का आंकड़ा
ABP Cvoter Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में किसे मिलेंगे कितने वोट? देखें एबीपी न्यूज सी वोटर का आंकड़ा <p style=”text-align: justify;”><strong>ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: </strong>देश में लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोटिंग समाप्त हो चुकी है. दिल्ली ने छठे चरण में 25 मई को सभी 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. अब सभी को 4 जून का इंतजार है, जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. उससे पहले शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही एग्जट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर ने भी एग्जिट पोल किया है. इसके अब आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. दिल्ली की सभी 7 सीटों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के खाते में गई है. अगर वोटर शेयर की बात करें तो बीजेपी पहले नंबर पर, वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसे मिले कितने वोट प्रतिशत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी- 51.1 प्रतिशत</p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन- 45.8 प्रतिशत</p>
<p style=”text-align: justify;”>अन्य- 3.1 प्रतिशत</p>
<p>दिल्ली के चुनावी परिदृश्य की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 57 प्रतिशत के लगभग वोट के साथ दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. उस चुनाव में कांग्रेस को 23 और आम आदमी पार्टी को 18 प्रतिशत के लगभग वोट तो मिले थे, लेकिन, दोनों पार्टियों के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.वर्ष 2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में कांग्रेस और आप दोनों अलग-अलग लड़े थे. लेकिन, इस बार दोनों ही दल मिलकर दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p>2019 के चुनाव में मिले वोट प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो आप और कांग्रेस का वोट मिलाने के बावजूद भाजपा इनसे काफी आगे ही नजर आ रही है. दिल्ली से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, उदित राज, हर्ष मल्होत्रा, कुलदीप कुमार, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, प्रवीण खंडेलवाल व सोमनाथ भारती मुख्य उम्मीदवार हैं.</p>
Bihar Politics: प्रशांत किशोर से मैच कर रहा RCP सिंह का एजेंडा? नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटी!
Bihar Politics: प्रशांत किशोर से मैच कर रहा RCP सिंह का एजेंडा? नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटी! <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वक्त जरूर है लेकिन, तैयारी शुरू हो गई है. सबसे बड़ी बात है कि नई पार्टियों की एंट्री हो रही है. पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) और अब आरसीपी सिंह (RCP Singh) की ‘आसा’ (ASA) पार्टी मैदान में उतरने के लिए तैयार है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) और एनडीए (NDA) तो मैदान में मुख्य रूप से है ही. इस बीच सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वह यह है कि आरसीपी सिंह का एजेंडा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मैच कर रहा है. ये दोनों सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सीधे तौर पर टेंशन दे सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, प्रशांत किशोर ने पार्टी गठन करने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहला काम बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करना होगा. अब आरसीपी सिंह ने भी पार्टी की घोषणा के साथ ही एक तरह से शराबबंदी खत्म करने की बात कह दी है. उन्होंने इस पर खुलकर नहीं कहा, लेकिन शराबबंदी का विरोध किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार (31 अक्टूबर) को पार्टी की घोषणा करते हुए उन्होंने साफ कहा कि किसी के खान-पान पर आप रोक नहीं लगा सकते हैं. हम लोग शराब रोकने के लिए जन-जागरण का कार्यक्रम करेंगे. शराबबंदी से सरकार को कई हजार करोड़ का नुकसान है. शराबबंदी कानून में सुधार की आवश्यकता है. हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 के चुनाव में शराबबंदी होगा मुद्दा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरसीपी सिंह के शराबबंदी वाले बयान से यह साफ हो गया है कि निश्चित तौर पर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में शराबबंदी कानून का एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसके साथ ही जो सबसे बड़ा सवाल है वह यह है कि क्या इस मुद्दे से प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी मैदान में पटखनी दे सकते हैं? </p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार की राजनीति की समझ रखने वाले और वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार ने कहा कि पहले प्रशांत किशोर और अब आरसीपी सिंह ने शराबबंदी का मुद्दा उठाया है. हालांकि इससे नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 2016 में शराबबंदी लागू हुई थी. उसके बाद 2019 में लोकसभा का चुनाव हुए. 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ. ऐसे में नीतीश कुमार का जो वोट बैंक है 13 से 14% उसमें कोई कमी नहीं आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वोट बैंक को डैमेज कर सकते हैं आरसीपी सिंह'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संतोष कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून महिलाओं की नजर में अच्छा है. बिहार में अवैध तरीके से शराब बिक रही है लेकिन लोगों में शराबबंदी कानून का डर भी है. ऐसे में इस मुद्दे का कोई असर चुनाव में नहीं पड़ने वाला है. यह अलग बात है कि आरसीपी सिंह जेडीयू के संगठन में काफी समय तक अहम भूमिका में रहे हैं. सभी जिलों में उनकी पहचान है. उन्होंने कल (31 अक्टूबर, 2024) 140 सीटों पर उम्मीदवार तैयार रहने का दावा किया है तो वह नीतीश कुमार के वोट बैंक को कुछ डैमेज कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-called-rcp-singh-a-fuse-bulb-on-forming-new-party-asa-big-prediction-before-elections-2814421″>नई पार्टी बनाने पर JDU ने RCP सिंह को बताया फ्यूज बल्ब, चुनाव से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी</a></strong></p>
महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार
महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT Candidates List:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> 2024 के लिए उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धुले शहर से अनिल गोटे और चोपडा (अज) से राजू तडवी को टिकट दिया गया है. इलके अलावा, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखळा से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को उद्धव ठाकरे गुट की ओर से टिकट मिला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र की 80 सीटों पर उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार तय</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अब 15 और उम्मीदार उतार कर पार्टी ने कुल 80 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी का अभी 85+85+85 का फॉर्मूला तय है, बाकी सीटों पर एमवीए अपने सहयोगी दलों को टिकट दे सकी है. इस हिसाब से उद्धव ठाकरे पांच और सीटों पर जल्द उम्मीदवार उतार सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कब हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024?<br />महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. फिलहाला, सत्ता में महायुत गठबंधन (यानी बीजेपी, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) है. इस बार महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) की भी कोशिश है कि सत्ता पर कमान वापस हासिल की जाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार किस गठबंधन की सरकार चुनती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-raj-thackeray-to-get-together-mns-leader-claims-maharashtra-assembly-election-2024-2810916″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में खत्म होगी ‘ठाकरे’ परिवार की दरार? उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने में जुटे ये नेता</a></strong></p>