गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार

गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pune Latest News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे से एक चौकाने में वाला मामला सामने आया है. दरअसल, येरवडा जेल (Yerawada Jail) से छूटने पर आरोपी के 50 साथियों ने गैंगस्टर का स्वागत जुलूस निकालकर किया, लेकिन इसकी पूर्व इजाजत पुलिस ने नहीं ली. जुलूस निकालने के बाद गैंगस्टर के खौफ से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुणे पुलिस (Pune Police ) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>खास बात यह है कि येरवडा पुलिस ने आरोपियों का भी जुलूस निकाला. येरवडा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;गैंगस्टर के साथियों ने जमकर उड़ाया कानून का मजाक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>येरवडा पुलिस के मुताबिक मकोका के केस में जेल में बंद आरोपी ने रिहा होते ही अपने साथियों के साथ रिहाई की खुशी में 4 पहिया और दोपहिया वाहन पर विशाल रैली निकाली. इतना ही नहीं, गैंगस्टर के लोगों ने इस दौरान कानून की जमकर खिल्ली भी उड़ाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>येरवडा पुलिस ने प्रफुल्ल उर्फ गुड्या कस्बे, दीपक मदाने, करण सोनवणे, अनिकेत कस्बे, अंश पुंडे, अजय कस्बे, सागर कस्बे, अभिजीत धवले, राहुल रसाल, नान्या कांबले, रोशन पाटिल, तुषार पेठे सहित 35 से 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.&nbsp;येरवडा पुलिस ने आरोपी और उसके खास साथियों को फिर उसी तरह से रैली निकालते हुए गिरफ्तार किया, जिस तरह से उन्होंने रिहाई की रैली निकालकर हुड़दंग मचाया था.</p>
<p>बता दें कि पुणे पुलिस ने आरोपियों को उसी तरह से रैली निकालते हुए गिरफ्तार किया, जिस तरह गैंगस्टर का जेल से छूटने पर उसके साथियों ने स्वागत में जुलूस निकाल हुड़दंग मचाया था. येरवडा थाना पुलिस सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्या आतंकी भी हो सकते हैं’, किरीट सोमैया का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bjp-leader-kirit-somaiya-says-on-bangladeshis-and-rohingyas-living-illegally-in-maharashtra-could-also-be-terrorists-ann-2859842″ target=”_blank” rel=”noopener”>’महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्या आतंकी भी हो सकते हैं’, किरीट सोमैया का बड़ा दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pune Latest News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे से एक चौकाने में वाला मामला सामने आया है. दरअसल, येरवडा जेल (Yerawada Jail) से छूटने पर आरोपी के 50 साथियों ने गैंगस्टर का स्वागत जुलूस निकालकर किया, लेकिन इसकी पूर्व इजाजत पुलिस ने नहीं ली. जुलूस निकालने के बाद गैंगस्टर के खौफ से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुणे पुलिस (Pune Police ) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>खास बात यह है कि येरवडा पुलिस ने आरोपियों का भी जुलूस निकाला. येरवडा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;गैंगस्टर के साथियों ने जमकर उड़ाया कानून का मजाक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>येरवडा पुलिस के मुताबिक मकोका के केस में जेल में बंद आरोपी ने रिहा होते ही अपने साथियों के साथ रिहाई की खुशी में 4 पहिया और दोपहिया वाहन पर विशाल रैली निकाली. इतना ही नहीं, गैंगस्टर के लोगों ने इस दौरान कानून की जमकर खिल्ली भी उड़ाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>येरवडा पुलिस ने प्रफुल्ल उर्फ गुड्या कस्बे, दीपक मदाने, करण सोनवणे, अनिकेत कस्बे, अंश पुंडे, अजय कस्बे, सागर कस्बे, अभिजीत धवले, राहुल रसाल, नान्या कांबले, रोशन पाटिल, तुषार पेठे सहित 35 से 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.&nbsp;येरवडा पुलिस ने आरोपी और उसके खास साथियों को फिर उसी तरह से रैली निकालते हुए गिरफ्तार किया, जिस तरह से उन्होंने रिहाई की रैली निकालकर हुड़दंग मचाया था.</p>
<p>बता दें कि पुणे पुलिस ने आरोपियों को उसी तरह से रैली निकालते हुए गिरफ्तार किया, जिस तरह गैंगस्टर का जेल से छूटने पर उसके साथियों ने स्वागत में जुलूस निकाल हुड़दंग मचाया था. येरवडा थाना पुलिस सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्या आतंकी भी हो सकते हैं’, किरीट सोमैया का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bjp-leader-kirit-somaiya-says-on-bangladeshis-and-rohingyas-living-illegally-in-maharashtra-could-also-be-terrorists-ann-2859842″ target=”_blank” rel=”noopener”>’महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी-रोहिंग्या आतंकी भी हो सकते हैं’, किरीट सोमैया का बड़ा दावा</a></strong></p>  महाराष्ट्र महाकुंभ में आए तो ये काम नहीं कर पाएंगे फिल्मी सितारे, महामंडलेश्वर ने कहा- हम विरोध करेंगे