गोंडा रेल रूट पर हादसे के बाद दोनों रूटों को बहाल कर दिया गया है। ट्रेनों का आवागम शुरू हो गया है। पहली ट्रेन शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे रवाना की गई। गोरखपुर से चलकर ये ट्रेन दिल्ली के लिए निकली। इससे पहले मालगाड़ी चलाकर रूट की टेस्टिंग की गई थी। शुक्रवार की रात को 21.47 बजे डाउन लाइन को फिट घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पहली गाड़ी मोतीगंज स्टेशन से 22.08 बजे डाउन नवगछिया मालगाड़ी चलाई गई और मोतीगंज-झिलाही खंड पर अप एवं डाउन लाइन पर यातायात को पूरी तरह से चालू कर दिया गया। जिसके बाद नई दिल्ली से 19 जुलाई को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन जो पहले निरस्त थी उसे चलाया गया। इसके अलावा 20 जुलाई 2024 को गोंडा से चलने वाली 05376 गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं नकहा जंगल से चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें 1. लखनऊ जं.औप पाटलिपुत्र जं. से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2. गोरखपुर औप ऐशबाग से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 15069/15070 गोरखपुर-ऐषबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. भटनी और अयोध्या धाम से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. गोंडा और गोरखपुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05031/05032 गोंडा-गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. गोरखपुर और गोंडा से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी को निरस्त रहेगी।
6. छपरा और मथुरा जं. से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
7. नकहा जंगल और नौतनवा से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05377/05378 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. गोंडा और सीतापुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05091/05092 गोंडा-सीतापुर-गोंडा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोंडा और सीतापुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोंडा-सीतापुर-गोंडा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. सीतापुर और शाहजहांपुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. गोंडा से 20 जुलाई 2024 को चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का किया गया डायवर्जन गोंडा रेल रूट पर हादसे के बाद दोनों रूटों को बहाल कर दिया गया है। ट्रेनों का आवागम शुरू हो गया है। पहली ट्रेन शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे रवाना की गई। गोरखपुर से चलकर ये ट्रेन दिल्ली के लिए निकली। इससे पहले मालगाड़ी चलाकर रूट की टेस्टिंग की गई थी। शुक्रवार की रात को 21.47 बजे डाउन लाइन को फिट घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पहली गाड़ी मोतीगंज स्टेशन से 22.08 बजे डाउन नवगछिया मालगाड़ी चलाई गई और मोतीगंज-झिलाही खंड पर अप एवं डाउन लाइन पर यातायात को पूरी तरह से चालू कर दिया गया। जिसके बाद नई दिल्ली से 19 जुलाई को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन जो पहले निरस्त थी उसे चलाया गया। इसके अलावा 20 जुलाई 2024 को गोंडा से चलने वाली 05376 गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं नकहा जंगल से चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें 1. लखनऊ जं.औप पाटलिपुत्र जं. से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2. गोरखपुर औप ऐशबाग से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 15069/15070 गोरखपुर-ऐषबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. भटनी और अयोध्या धाम से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. गोंडा और गोरखपुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05031/05032 गोंडा-गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. गोरखपुर और गोंडा से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी को निरस्त रहेगी।
6. छपरा और मथुरा जं. से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
7. नकहा जंगल और नौतनवा से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05377/05378 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. गोंडा और सीतापुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05091/05092 गोंडा-सीतापुर-गोंडा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोंडा और सीतापुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोंडा-सीतापुर-गोंडा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. सीतापुर और शाहजहांपुर से 19 जुलाई 2024 को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. गोंडा से 20 जुलाई 2024 को चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का किया गया डायवर्जन उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर