गोरखनाथ मंदिर में फिर लगना शुरू हुआ जनता दरबार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं गोरखनाथ मंदिर में फिर लगना शुरू हुआ जनता दरबार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर…’, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दिल्ली सरकार पर आरोप
Related Posts
अमृतसर में एसटीएफ टीम ने पकड़े 3 तस्कर:होटल के बाहर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, 1.60 करोड़ की हेरोइन बरामद
अमृतसर में एसटीएफ टीम ने पकड़े 3 तस्कर:होटल के बाहर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, 1.60 करोड़ की हेरोइन बरामद अमृतसर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू में एसटीएफ जालंधर की टीम की ओर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि हेरोइन सप्लाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों से 2.70 ग्राम नशा बरामद हुआ है। एसटीएफ जालंधर के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि एएसआई मनोज कुमार, शहबाज और राजविंदर सिंह ने नाका लगाया हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीजे इन के सामने पार्क के बाहर कुछ युवक नशा सप्लाई करने के लिए रोजाना खड़े होते हैं। जिसके बाद कार्रवाई के लिए नाका लगाया गया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही तलाशी के लिए सीनियर अफसर डीएसपी योगेश कुमार, एसटीएफ जालंधर को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने तलाशी ली तो आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ करण निवासी रामपुरा की जेब से हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। जिसे तोलने पर उसका वेट 2.70 ग्राम था वहीं उसका इंटनेशनल वैल्यू 1.60 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपी जसपाल सिंह निवासी मीराकोट और जगरूप सिंह जो कि बाइक चला रहा था, के पास से कुछ नहीं मिला। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वो हेरोइन की खेप मजीठा निवासी काका से लेता है और आगे सप्लाई करता था। पुलिस उसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक चेक रही है ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके और तस्करी के जाल को तोड़ा जा सके।
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा:करनाल में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, 9 विधानसभाओं में 258 कांग्रेसी दावेदार
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा:करनाल में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, 9 विधानसभाओं में 258 कांग्रेसी दावेदार हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदु बने करनाल लोकसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस के टिकट के लिए जबरदस्त खींचतान मची हुई है। 9 विधानसभा क्षेत्रों से 258 नेताओं ने टिकट के लिए अपना दावा ठोका है। इस संघर्ष में हर नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए है, जहां से उनके भाग्य का फैसला होगा। चुनावी मैदान में दावेदारी तो सभी कर रहे हैं, लेकिन असली चुनौती है कि पार्टी किसे अंतिम टिकट थमाएगी और वह कौन होगा जो चुनावी वैतरणी पार करेगा। करनाल की लड़ाई: पुरानी साख बनाम नए चेहरों की चमक करनाल विधानसभा, जिसे हरियाणा की राजनीति की “हॉट सीट” कहा जा रहा है, पर कांग्रेस के 23 दावेदार मैदान में हैं। इनमें प्रमुख चेहरे हैं सुमित सिंह, मनोज वधवा, अशोक खुराना, तरलोचन सिंह और पराग गाबा। ये सभी नेता दिल्ली में पार्टी आलाकमान के सामने अपनी पैरवी में जुटे हुए हैं। करनाल की सीट पर कांग्रेस के लिए यह चुनाव सिर्फ सत्ता पाने की कोशिश नहीं है, बल्कि पार्टी के लिए अपनी पुरानी साख बचाने और नए चेहरों की चमक से मुकाबला करने की चुनौती भी है। घरौंडा: 28 साल बाद भी सत्ता की तलाश घरौंडा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति पिछले 28 सालों से बदहाल रही है। 1996 के बाद से कांग्रेस इस सीट को जीत नहीं पाई है, लेकिन इस बार उम्मीद की किरण नजर आ रही है। कांग्रेस के 40 नेताओं ने यहां से टिकट के लिए आवेदन किया है, जिनमें नरेंद्र सांगवान, अनिल राणा, विरेंद्र राठौर, रघुबीर संधू व भूप्पी लाठर प्रमुख चेहरे हैं। क्या घरौंडा की जनता इस बार कांग्रेस पर भरोसा करेगी, या फिर पुराने समीकरण ही हावी रहेंगे? इंद्री और असंध: अंदरूनी कलह की चुनौती इंद्री विधानसभा में 41 और असंध में 36 उम्मीदवार टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। यहां की चुनौती सिर्फ विपक्ष से नहीं, बल्कि पार्टी के अंदरूनी खेमेबाजी से भी है। इंद्री में पूर्व विधायक राकेश कंबोज और नवजोत कश्यप जैसे नेताओं का दिल्ली में डेरा इस बात का संकेत है कि कांग्रेस के लिए टिकट का बंटवारा आसान नहीं होगा। वहीं, असंध में मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी और सुरेंद्र नरवाल के बीच की खींचतान पार्टी के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पानीपत: ग्रामीण बनाम शहरी का संघर्ष पानीपत जिले की चार विधानसभा सीटों में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है ग्रामीण बनाम शहरी समीकरणों को साधना। पानीपत ग्रामीण में 54 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, जबकि शहरी सीट से सिर्फ 10 ने। इसराना सीट पर मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि का टिकट पाना पक्का माना जा रहा है, लेकिन पार्टी आलाकमान की निगाहें शहरी और ग्रामीण सीटों के बीच के संतुलन पर हैं। कांग्रेस की रणनीति: दिल्ली से मिलेगी जीत की चाबी? दिल्ली में जमा हुए ये कांग्रेस नेता न केवल टिकट के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बल्कि यह चुनाव उनके राजनीतिक करियर का निर्णायक मोड़ भी साबित हो सकता है। सवाल यह है कि पार्टी आलाकमान किसे टिकट सौंपेगी और क्या वह नेता कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा? करनाल में कांग्रेस की जीत की चाबी किसके हाथ में होगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनाव किसी महाभारत से कम नहीं होगा।
करहल उपचुनाव पर डिंपल यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन? नहीं रुकेगा सपा का विजय रथ!
करहल उपचुनाव पर डिंपल यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन? नहीं रुकेगा सपा का विजय रथ! <p style=”text-align: justify;”><strong>Dimple Yadav On Karhal By Election 2024: </strong>उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं मैनपुरी में विधानसभा करहल के उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद डिंपल यादव का कहना है,”करहल, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और मैं यहां के लोगों से लगातार संपर्क में हूं. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी करहल में बहुत अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी.” इसके साथ ही जिन 9 जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां समाजवादी पार्टी बहुत अच्छे नतीजे लाएगी.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “…Karhal comes under Mainpuri Lok Sabha constituency and I am in constant touch with the people here. In the by-election, Samajwadi Party will win Karhal by a very good margin. Along with this, Samajwadi Party will… <a href=”https://t.co/iYBJcwTglV”>pic.twitter.com/iYBJcwTglV</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1824406829302227306?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करहल विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं डिंपल यादव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी में विधानसभा करहल के लोगों से मैं लगातार संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव की बात है तो करहल पहुंचा तो है ही. जो उपचुनाव होने जा रहा है तो समाजवादी पार्टी करहल विधानसभा सीट बहुत ही अच्छे वोटों से जीतेगी. साथ ही जो नौ सीटें हैं, जिनपर उपचुनाव होने हैं, वहां भी समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>कानून व्यवस्था पर बोलीं डिंपल यादव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला सुरक्षा पर डिंपल यादव कहती हैं, ”हम लगातार देख रहे हैं कि पूरा देश कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में पिछड़ रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त नीति के तहत काम करने की जरूरत है.” डिंपल यादव ने कहा कि एक ठोस नीति के तहत महिलाओं की सुरक्षा-स्वतंत्रता के लिए काम करने की ज़रूरत है. वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि इस बार की परिणाम से कहीं न कहीं पूरी बीजेपी हताश है और कहीं न कहीं समझ रही है कि आने वाले समय में और भी मुसीबतें आ सकती है बीजेपी के लिए. वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कहीं न कहीं दोहरी राजनीति है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>इन दस सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें सांसद का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में सात साल की सजा मिलने के बाद खाली हुई है. यूपी की इन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं,करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-dimple-yadav-claim-accused-nawab-singh-bjp-man-in-kannauj-rape-case-2762498″ target=”_self”>कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास</a></span></strong></p>