गोरखनाथ मंदिर में फिर लगना शुरू हुआ जनता दरबार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं गोरखनाथ मंदिर में फिर लगना शुरू हुआ जनता दरबार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं लोगों की समस्याएं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर…’, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दिल्ली सरकार पर आरोप
Related Posts
Bihar News: ‘शर्म नहीं आती…चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, आरा में क्यों नाराज हो गए RK सिंह
Bihar News: ‘शर्म नहीं आती…चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, आरा में क्यों नाराज हो गए RK सिंह <p style=”text-align: justify;”><strong>RK Singh Met Rape Victim Family:</strong> भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय संचालक पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने सात साल की छात्रा से दुष्कर्म मामले में जिले में राजनीती गर्म हो गई है. शनिवार(10 अगस्त) को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुचें, जहां वो आरोपी और माले नेताओं पर जमकर बरसे. कहा जा रहा है कि आरोपी माले से ताल्लुक रखता है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता ने गुस्से में आकर माले नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरने तक की बात कह दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरके सिंह ने पीड़ित परिवार से क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित परिवार से मिलने के बाद आरके सिंह ने कहा कि ऐसा काम घृणित काम हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनने में आया है वो माले का नेता है, उसके पार्टी के लोग भी यहां आए थें. दबाव देने केस न करें. शर्म नहीं आती है चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. यहां के लोगों ने उन लोगों को खदेड़ दिया. फिर आएगा यहां पर बचाने के लिए पैरवी करने के लिए दबाव देने के लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरके सिंह ने कहा कि पुलिस से हमने कहा है, पास्को लगाने के लिए आजीवन कारावास की सजा हम लोग उसको दिलाएंगे. एक साल के अंदर हम लोग इस मुकदमे को खत्म करेंगे. यहां की जनता से हमारा निवेदन है यहां दबाव देने के लिए जो भी आए उन लोग को मार कर भगा दीजिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं भाकपा माले ने भी प्रेस रिलीज जारी कर बच्ची के साथ घटी घटना को छेड़खानी बताते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना निंदनीय है. अपराधी चाहे किसी भी पार्टी, जाति या धर्म का हो माले का इतिहास हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलाने का रहा है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर दोषी पर उचित करवाई करे. हमारी पार्टी की एक टीम पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय दिलाने की बात कही है. बीजेपी के लोग इसे साम्प्रदायिक रंग देने की साजिश रच रहे हैं, क्योंकि छेड़खानी करने वाला व्यक्ति मुस्लिम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरके सिंह के सांसद रहते भोजपुर के कुरमुरी, कौंरा, भटौली आदि दर्जनों गांवों में न सिर्फ दलित, पिछड़ी जातियों बल्कि उनके स्वजातीय बच्चियों के साथ भी बलात्कार की घटनाएं घटी हैं, उस वक्त ये कहां खड़े थे? कुरमुरी में महादलित छः बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को बचाने के लिए यहीं भाजपाइयों रोड जाम किया था. कोर्ट में भाजपाई वकीलों ने भी जज का बहिष्कार किया था. आज सभी बलात्कारी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं. बीजेपी का दोहरा चरित्र समझना होगा, ये धर्म और जाति देखकर किसी भी अपराध का समर्थन या विरोध करते हैं. घटना की जांच पुलिस अधिकारी कर रहें हैं, जो भी सच्चाई होगी सामने आ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना के बाद आरोपी भेजा गया जेल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि आरोपित प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार विद्यालय संचालक की पहचान शिक्षक बड़हरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव निवासी स्व. लियाक्कत हुसैन के पुत्र मो. अमरूल हक उर्फ हाना मियां के रूप में हुई है. वहीं, पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच आरा सदर अस्पताल में कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-solver-gang-member-arrested-in-saran-before-second-day-of-bihar-constable-recruitment-exam-2024-ann-2758309″>Bihar Police Exam 2024: दूसरे दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले सारण में साल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 28 सर्टिफिकेट और 2 ब्लैक चेक बरामद</a></strong></p>
झांसी में बुलडोजर से रौंदी सब्जी…महिलाओं का दर्द:गर्भवती बोली- अगले माह डिलेवरी, पैसे जोड़ रही थी, सब्जी न बेची तो बच्चे भूखे मर जाएंगे
झांसी में बुलडोजर से रौंदी सब्जी…महिलाओं का दर्द:गर्भवती बोली- अगले माह डिलेवरी, पैसे जोड़ रही थी, सब्जी न बेची तो बच्चे भूखे मर जाएंगे “मैं 8 माह की गर्भवती हूं। अगले माह मेरी डिलेवरी होनी है। इसके लिए मैं पैसे जोड़ रही थी। मगर नगर निगम का बुलडोजर आया और मेरी पूरी सब्जी को रौंद गया। मैं रोजाना आढ़ती से सब्जी उधार लेकर आती हूं। सब्जी बिकने के बाद अगले दिन पैसे देती हूं। अब कहां से पैसे चुकाऊंगी। गर्भवती होने के बावजूद सुबह 6 बजे घर से निकलती हूं और रात को 10 बजे घर पहुंचती हूं। अगर सब्जी न बेची तो बच्चे भूखे मर जाएंगे।” ये कहते-कहते राधिका कुशवाहा रोने लगती हैं। इनकी सड़क किनारे लगने वाली दुकान पर नगर निगम ने गुरुवार शाम को बुलडोजर चला दिया। पूरी सब्जी को रौंद डाला। सिर्फ राधिका ही नहीं, ऐसी कई गरीब परिवार की सब्जी को निगम के तानाशाह बुलडोजर ने रौंद डाला। वीडियो वायरल हुआ झांसी ही नहीं, पूरे यूपी में लोग नगर निगम को कोस रहे हैं। अब नगर आयुक्त कह रहे हैं कि उनको जानकारी ही नहीं थी। अतिक्रमण प्रभारी बृजेश वर्मा ने बिना बताए बुलडोजर चलाया है। हालांकि उन पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पढ़ते हैं, महिलाओं का दर्द गर्भवती हूं, फिर भी 16 घंटे सब्जी बेचती हूं सीपरी बाजार के मसीहागंज की राधिका कुशवाहा ने बताया “नगर निगम हर माह 100 रुपए की रसीद काटता है। लेकिन स्थाई जगह नहीं दे रहे हैं। कम से कम एक डलिया की जगह दे दें, जिससे हम सब्जी बेचकर अपने बच्चे पाल सकें। मेरी 3 बेटियां हैं और मैं 8 माह की प्रेग्नेंट हूं। मेरी अगले महीने डिलेवरी होने वाली हैं। अब मैं ऐसे में कहा जाऊंगी। यह सब्जी है, जिससे मेरा परिवार पल रही है। सुबह आढ़तियों से उधार सब्जी लेकर आती हैं और पूरे दिन सब्जी बेचती हूं। अगले दिन पैसे देकर दोबारा सब्जी लाती हूं। बुलडोजर सारी सब्जी कुचल गया, अब मैं कल कहां से आढ़तियों को पैसे चुकाऊंगी। मेरा 12 हजार का नुकसान है। मैं सुबह 6 बजे घर से निकलती हूं। मंडी से सब्जी लाती हूं और दिनभर सब्जी बेचने के बाद रात को 10 बजे घर पहुंचती हूं। अगर ये सब नहीं करेंगे तो बच्चे भूखे मर जाएंगे। कभी 500 तो कभी 1000 रुपए की इनकम हो पाती है। पति मजदूरी करते हैं। खेतीबाड़ी नहीं हैं। इस हालत में (गर्भवती) कौन बैठ लेगा। मगर मजबूरी है, इसलिए बैठे हैं। अगर सब्जी नहीं बेचेंगे तो रात को भूखा सोना पड़ेगा। बच्चों को भी। हमारा इसी से कमाना धमाना है। पति मजदूरी करते हैं, शराब पीकर उड़ा देते हैं। यही मजबूरी है, इसलिए सब्जी बेचती पड़ रही है।” सब्जी बेचकर लेती हूं आटा-पानी, तब बनता है खाना बरुआसागर की विद्या देवी बताती हैं “हम लोग 20 साल से सब्जी बेच रहे हैं। तब ओवरब्रिज तक नहीं बना था। कल नगर निगम वाले आए और बुलडोजर चलाकर सब्जी को रौंद दिया। हमें सब्जी उठाने तक का समय नहीं दिया। हम लोग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, पर वे नहीं माने। आलू, टमाचर, बैगन समेत 10 हजार की सब्जी का नाश कर दिया। हम लोग रो रहे थे तो कह रहे थे कि क्यों रो रहे हो, डंडे मारकर सही कर देंगे। यहां कोई सब्जी नहीं लगने देंगे। हमने उनसे कहा कि हम लोग कहां जाए। गरीब आदमी है। हमारे पास खेतीबाड़ी कुछ नहीं है। इसी से घर चलता है। रोजाना सुबह 4 बजे उठकर मंडी पहुंच जाते हैं और सब्जी खरीदकर रात 10 बजे तक बेचते हैं। यहां से आटा-पानी ले जाते हैं, तब घर पर खाना बनता है। सब्जी बेचकर ही अपने बच्चों को पाल रही हूं। लेकिन गरीबों को सताया जा रहा है।” 20 साल से बेच रही हूं सब्जी, ऐसी सितम नहीं देखा सावत्री देवी ने बताया कि “हमें 20 साल से ऊपर हो गए हैं सब्जी बेचते हुए। कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। कुछ दिनों से नगर निगम वाले बहुत परेशान कर रहे हैं। लेकिन ये नहीं जानते थे कि इस तरह से हम गरीबों की सब्जी को रौंदा जाएगा। 10-10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पैसे तक बुलडोजर के सूपा में भरकर ले गए। हम लोगों को न नोटिस दिया गया और न ही कोई अल्टीमेटम दिया गया। हमसे कहते तो हम खुद ही हटा लेते। हम लोग रोकते रहे, मगर 10 मिनट तक बुलडोजर चलता रहा। मेरी चार बेटी हैं और एक बेटा है। उनको कैसे पाले? ये सब्जी बेचकर ही बच्चों को पाल रही हूं। लेकिन ऐसा सितम कभी नहीं देखा।” सब्जी बेचती हूं, तब घर में खाना बनता हैं बरुआसागर की सोना देवी ने बताया कि “हम लोग गरीब आदमी है। सब्जी बेचकर ही बच्चों को पाल रही हूं। मेरी छोटी-छोटी 5 बेटियां हैं, उनको क्या खिलाएंगे। ये सब्जी बेचकर जो कमाती हूं, उससे घर चलता है। पति शराब पीते हैं, इसलिए हमें काम करना पड़ रहा है। ताकि बच्चों को पाल सकूं। शाम को सब्जी बेचकर आटा-पानी लेकर जाते हैं, तब खाना बनता है। मेरी 15 हजार की सब्जी को बुलडोजर से कुचलकर चटनी बना दी। गरीब आदमी क्या करें, कहां जाए? हम चाहते हैं कि हमारे नुकसान की भरपाई की जाए।”
Diwali 2024: उज्जैन में भगवान महाकाल के आंगन से दिवाली की शुरुआत, जानें- क्या है प्राचीन परंपरा?
Diwali 2024: उज्जैन में भगवान महाकाल के आंगन से दिवाली की शुरुआत, जानें- क्या है प्राचीन परंपरा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Happy Diwali 2024: </strong>मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सभी धार्मिक पर्वों की शुरुआत होती है. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल के दरबार में पंडित और पुरोहितों ने दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में हिस्सा लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी बताते हैं कि सभी पर्व की शुरुआत भगवान महाकाल के आंगन में होती है. इसके बाद देशभर में त्योहार मनाया जाता है. गुरुवार सुबह भगवान महाकाल को मंदिर के पट खुलना के बाद दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रास से स्नान कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल पर भांग, सूखे मेवे, चंदन, अभिर, गुलाल से श्रृंगार किया गया. मंत्रोच्चर के साथ भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में आए. फिर भस्म आरती हुई. भस्म आरती के दौरान फुलझड़ी जलाकर दीपावली पर्व मनाया गया. आज सभी आरती में फुलझड़ी जलाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’भगवान महाकाल के साथ दीपावली अद्भुत'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भगवान महाकाल के साथ दीपावली मनाने के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं. दिल्ली से आई सरिता सिंह ने बताया कि भगवान महाकाल के साथ दीपावली का पर मानना काफी अद्भुत रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उनका यह भी कहना है कि भस्म आरती में दीपावली पर्व की शुरुआत होना भी अद्भुत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगजनी की घटना के बाद हुआ बदलाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व के दौरान आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें एक सेवक की दुखद मौत हो गई थी, जबकि कई पंडित और पुरोहित घायल हो गए थे. इस घटना के बाद दीपावली पर्व को लेकर विशेष गाइडलाइन बनाई गई थी, जिसका मंदिर में पालन हो रहा है. मंदिर में पूर्व में दीपावली के दौरान कई फुलझड़ी जलाई जाती थी मगर इस बार केवल एक फुलझड़ी के माध्यम से प्रतीकात्मक तौर पर दीपावली पर्व की शुरुआत की गई है.</p>