गोरखपुर में पत्नी-सास से परेशान कारोबारी ने दी जान:नोट में लिखा-मां मुझे माफ करना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं; लगाई फांसी

गोरखपुर में पत्नी-सास से परेशान कारोबारी ने दी जान:नोट में लिखा-मां मुझे माफ करना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं; लगाई फांसी

गोरखपुर में पत्नी-सास से परेशान होकर कारोबारी ने सुसाइड कर लिया। काफी देर तक कमरा न खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांका, तो फंदे से लटके मिले। जानकारी पर पुलिस पहुंची। तलाशी में कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था-मां मुझे माफ करना देना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं। ये मामला गोरखनाथ के सुभाष नगर कॉलोनी का है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… सुमित का कारोबार का था
40 वर्षीय सुमित चौरसिया बिजनेस करते थे। उनकी शादी 6 साल पहले राप्तीनगर की राखी से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। सुमित चौरसिया की 6 बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। 4 भाईयों में वह तीसरे नंबर के थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। उनके पिता ईश्वरचंद का निधन पहले ही हो चुका है। सुमित ने गोदाम और मकान किराए पर दिया था। इससे पहले घर पर मैरिज हाल संचालित करते थे। वह मां, छोटे भाई व पत्नी, बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। शुक्रवार शाम घर के हाल में सुमित ने प्लास्टिक की रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी। मां व भाई ने सुबह रस्सी के सहारे शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना के वक्त पत्नी व बच्चे भी घर पर ही थे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। जिस पर पत्नी व सास के तानों से तंग आकर जान देने की बात लिखी गई है। पुलिस ने पत्नी से भी पूछताछ की है। पढ़िए हूबहू सुसाइड नोट
मां मुझे माफ करना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं। मेरी पत्नी और सास मुझे बेवजह ताने मारते हैं। अब मुझसे सहा नहीं जा रहा है। इसलिए ये कदम उठा रहा हूं। 4 दिन ही पत्नी मायके से आई थी
पत्नी 4 दिन पहले ही मायके से दोनों बच्चियों के साथ घर आई थी। दोनों में किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद वो कमरे में चले गए। फिर उनकी लाश मिली। मामले में परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। CO बोले-तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया-एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे जांच करेंगे। ———————————— यह खबर भी पढ़ें : 7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO, 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्‌डी यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर… गोरखपुर में पत्नी-सास से परेशान होकर कारोबारी ने सुसाइड कर लिया। काफी देर तक कमरा न खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांका, तो फंदे से लटके मिले। जानकारी पर पुलिस पहुंची। तलाशी में कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था-मां मुझे माफ करना देना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं। ये मामला गोरखनाथ के सुभाष नगर कॉलोनी का है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… सुमित का कारोबार का था
40 वर्षीय सुमित चौरसिया बिजनेस करते थे। उनकी शादी 6 साल पहले राप्तीनगर की राखी से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। सुमित चौरसिया की 6 बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। 4 भाईयों में वह तीसरे नंबर के थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। उनके पिता ईश्वरचंद का निधन पहले ही हो चुका है। सुमित ने गोदाम और मकान किराए पर दिया था। इससे पहले घर पर मैरिज हाल संचालित करते थे। वह मां, छोटे भाई व पत्नी, बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। शुक्रवार शाम घर के हाल में सुमित ने प्लास्टिक की रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी। मां व भाई ने सुबह रस्सी के सहारे शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना के वक्त पत्नी व बच्चे भी घर पर ही थे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। जिस पर पत्नी व सास के तानों से तंग आकर जान देने की बात लिखी गई है। पुलिस ने पत्नी से भी पूछताछ की है। पढ़िए हूबहू सुसाइड नोट
मां मुझे माफ करना, मैं तानों से तंग आ चुका हूं। मेरी पत्नी और सास मुझे बेवजह ताने मारते हैं। अब मुझसे सहा नहीं जा रहा है। इसलिए ये कदम उठा रहा हूं। 4 दिन ही पत्नी मायके से आई थी
पत्नी 4 दिन पहले ही मायके से दोनों बच्चियों के साथ घर आई थी। दोनों में किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद वो कमरे में चले गए। फिर उनकी लाश मिली। मामले में परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। CO बोले-तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया-एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे जांच करेंगे। ———————————— यह खबर भी पढ़ें : 7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO, 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्‌डी यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर