<p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida Hospital Fire:</strong> उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बड़ी ख़बर आ रही है जहां एक निजी अस्पताल में आग लग गई है. ये आग इमरजेंसी विभाग के ऊपर के हिस्से में लगी हुई दिखाई दे रही है. तस्वीरों में आग की लपटे उठती हुई देखी जा सकती है, ये आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida Hospital Fire:</strong> उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बड़ी ख़बर आ रही है जहां एक निजी अस्पताल में आग लग गई है. ये आग इमरजेंसी विभाग के ऊपर के हिस्से में लगी हुई दिखाई दे रही है. तस्वीरों में आग की लपटे उठती हुई देखी जा सकती है, ये आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ahmedabad Accident: अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन ट्रकों में आग लगने से 2 की मौत, 3 लोग घायल
Related Posts
Bihar News: ‘बस थोड़ा और इंतजार कर लें फिर…’, चुनाव परिणाम को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह?
Bihar News: ‘बस थोड़ा और इंतजार कर लें फिर…’, चुनाव परिणाम को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह? <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Singh Claims Victory:</strong> देश में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे में लगी हैं. इस बीच बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार (3 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महागठबंधन 40 में से 25 सीट जीतेगा. 25 में कांग्रेस सात सीटें जीतेगी, जिसमें एक सीट महाराजगंज भी है. यहां से मेरे बेटे आकाश ने चुनाव लड़ा था. आरजेडी एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. वाम दल 2-3 जीतेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’295 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. सभी मीडिया पर अडानी अंबानी का कब्जा है. बीजेपी कार्यकर्ता जितना काम नहीं कर रहे हैं, उससे ज्यादा मीडिया वाले बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 2004 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. बंगाल हिमाचल कर्नाटक में भी यही दिखाया जा रहा था. सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ. पूरे देश से जो फीडबैक आया है, उस आधार पर इस बार 295 सीट हम जीत रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल एग्जिट मोदी सरकार का होगा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो कह रहे हैं कि एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल साबित होंगे. वह बस कल तक का इंतजार कर लें. इंडिया गठबंधन का पीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि यह जो सांसद जीत कर आएंगे वह तय करेंगे. इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी तय करेंगे. पीएम कौन होगा यह तुरंत तय कर लेंगे. 2004 में भी हमलोगों का पीएम उम्मीदवार तय नहीं था, लेकिन तय हो गया था. मनमोहन सिंह ने 10 साल देश को चलाया. महंगाई और बेरोजगारी के चलते जनता ने मोदी सरकार को नकार दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/abp-news-c-voter-exit-poll-for-bihar-on-basic-of-caste-nda-bjp-rjd-jdu-seats-lok-sabha-elections-2024-2706525″>C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा</a></strong></p>
दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी
दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी की गला काटकर हत्या उसके दोस्त ने की थी। बैंक कर्मी से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने से परेशान हो गया था। पैसा देने के बहाने हमामपुर की नहर के पास बुलाया। इसके बाद मौका लगाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी थी। शव, बैग और बाइक को नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी। युवक को CCTV में बाइक पर बैठा देखा गया था। नहर में मिला था अर्धनग्न शव थाना गंगोह के मोहल्ला मखदूमजहां सराय में रहने वाले अंकित का 7 अगस्त 2024 को शव दादनपुर रजवाहे में मिला था। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने बेटे अंकित की हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया था। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। स्वाॅट और पुलिस की टीम गठित की गई। जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। कॉल डिटेल से खुला राज एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मृतक अंकित की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें कई कॉल आई हुई थी। सभी से बारी-बारी पूछताछ की गई। जिसमें एक कॉल थाना तितरों के गांव बरसी के रहने वाले प्रवेश पुत्र इंद्रपाल की थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया। उसने हत्या करने की बात कबूल की। HDFC बैंक में समूहों को देता था लोन
पूछताछ में हत्यारोपी प्रवेश ने बताया कि अंकित कुमार एचडीएफसी बैंक की गंगोह ब्रांच में समूहों को ऋण देने की योजना पर काम करता था। इस कारण अंकित का उसके गांव में आना-जाना रहता था। अंकित से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने अंकित कुमार से समूह से करीब 38 हजार रुपए का लोन लिया था। अलग से अंकित से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार पैसा मांगने से परेशान हो गया था हत्यारोपी
हत्यारोपी ने बताया कि अंकित अपने 12 हजार रुपए और किस्त मांग रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। जिस कारण वो परेशान हो गया। हत्यारोपी ने अंकित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्यारोपी ने अंकित को पैसे देने के बहाने बुलाया। फिर उसे हमामपुर नहर लेकर चला गया। मौका लगाकर हत्यारोपी ने अंकित के गले पर छूरी से वार कर दिया। उसकी गर्दन रेत दी। मृतक का शव और बैग नहर में फेंक दिया। मृतक की बाइक बरसी रोड पर रजवाहे में फेंक दी।
लखनऊ में बीजेपी मनाएगी रक्षामंत्री का जन्मदिन:राजनाथ सिंह के 74वें जन्मदिवस पर हनुमान मंदिर पर चढ़ेगा 74 किलो लड्डू
लखनऊ में बीजेपी मनाएगी रक्षामंत्री का जन्मदिन:राजनाथ सिंह के 74वें जन्मदिवस पर हनुमान मंदिर पर चढ़ेगा 74 किलो लड्डू 10 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 74वें जन्मदिवस को भाजपा बड़े ही धूम धाम से मानने की तैयारी में है। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भाजपा लखनऊ महानगर कैसरबाग पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जन्मदिन को भव्य और यादगार बनाने के लिए योजना तय की। आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर लखनऊ महानगर में मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत हनुमान सेतु पार्किंग एरिया में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। हनुमान जी की प्रतिमा के आगे अखंड दीप प्रज्वलित कर रक्षामंत्री के दीर्घायु की प्रार्थना की जाएगी। 21 वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान हनुमान मंदिर पार्किंग एरिया में भजन संध्या होगी। कार्यक्रम में 74 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद विरतण किया जाएगा। इस दौरान 21 वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं द्वारा 74 दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।