<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> केंद्रीय मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के राज्यसभा में संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर पूरा विपक्ष उनकी घेराबंदी करने में लगा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अलग ही दांव चला है, जो चर्चा का विषय बन गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके उपर लिखा है हो ‘बाबासाहेब’ के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुँचे ‘पीडीए पर्चा’. मतलब साफ है अखिलेश यादव इस पर्चे के जरिए बीआर अंबेडकर के विवाद को पीडीए को लोगों तक पहुंचाना चाह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-हो ‘बाबासाहेब’ के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुँचे ‘पीडीए पर्चा’! प्रिय पीडीए समाज, ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबासाहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी. इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबासाहेब के खिलाफ़ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने आगे लिखा-“‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों ने कभी भी बाबा साहेब के ‘सबकी बराबरी’ के सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से समाज एक समान भूमि पर बैठा दिखता. जबकि प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी चाहते थे कि उन जैसे जो सामेती लोग सदियों से सत्ता और धन पर क़ब्ज़ा करके सदैव ऊपर रहे हैं वो हमेशा ऊपर ही रहे और पीडीए समाज के जो लोग शोषित, वंचित, पीड़ित हैं वो सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे ही रहें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने लिखा-“बाबा साहेब ने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू से आवाज ही नहीं उठाई बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाकर उत्पीड़ित पीडीए समाज की रक्षा का कवच भी बनाकर दिया. आज के ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के वैचारिक पूर्वजों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान को अभारतीय भी कहा और उसे सभ्यता के विरुद्ध भी बताया क्योंकि संविधान ने उनकी परंपरागत सत्ता को चुनौती दी थी और देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया था, साथ ही उनमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की स्थापना भी की थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे बाबा साहेब- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश ने आगे लिखा-“‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी’ सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं. सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एकसूल करते हैं, चूंकि बाबा साहेब ‘संविधान’ और ‘सामाजिक न्याय’ के सूत्रधार थे, इसीलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहेब हमेशा अखरते थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया ने अपने पोस्ट में लिखा-“बाबा साहेब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही भी और खुद करके भी दिखाया व तथाकथित उच्च जाति और सांमती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी. बाबासाहेब ही आत्म सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे. इसीलिए ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी’ हर बार बाबा साहेब और उनके बनाये संविधान के अपमान-तिरस्कार की साजिश रचते रहते हैं जिससे कि पीडीए समाज मानसिक रूप से हतोत्साहित हो जाए और अपने अधिकार के लिए कोई आंदोलन न कर पाये. जब कभी ये बात समझकर पीडीए समाज आक्रोशित होता है, तो सत्ताकामी ये ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी’ दिखावटी माफ़ी का नाटक भी रचते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने लिखा-“अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पीडीए समाज के हर युवक, युवती, महिला, पुरुष ने ये ठान लिया है कि वो सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार’ बनाएंगे और बाबा साहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे. और जो ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी- साथी’ संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने मतलब नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने का बार-बार षड्यंत रचते हैं, उन्हें ही हटा देंगे. उसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी और पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक़ और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिल पायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देश का संविधान और बाबा साहेब का मान व आरक्षण बचाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश ने लिखा-“धन का सही वितरण भी तभी हो पायेगा, हर हाथ में पैसा आएगा, हर कोई सम्मान के साथ सिर उठाकर जी पायेगा और अपने जीवन में खुशियाँ और खुशहाली को महसूस कर पायेगा. सदियों से पीडीए समाज के जिन चेहरों पर अपमान, उत्पीड़न, दुःख और दर्द रहा है; उन चेहरों पर उज्ज्वल भविष्य की मुस्कान आएगी, और फिर उनके घर परिवार बच्चों के लिए सम्मान से जीने की नयी राह खुल जाएगी. तो आइए मिलकर देश का संविधान और बाबासाहेब का मान व आरक्षण बचाएं और अपने सुनहरे, नये भविष्य के लिए एकजुट हो जाएं. आपका अखिलेश”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-taunt-on-bjp-congress-on-amit-shah-statement-on-br-ambedkar-in-parliament-2847604″>अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> केंद्रीय मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के राज्यसभा में संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर पूरा विपक्ष उनकी घेराबंदी करने में लगा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अलग ही दांव चला है, जो चर्चा का विषय बन गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके उपर लिखा है हो ‘बाबासाहेब’ के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुँचे ‘पीडीए पर्चा’. मतलब साफ है अखिलेश यादव इस पर्चे के जरिए बीआर अंबेडकर के विवाद को पीडीए को लोगों तक पहुंचाना चाह रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-हो ‘बाबासाहेब’ के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुँचे ‘पीडीए पर्चा’! प्रिय पीडीए समाज, ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबासाहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी. इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबासाहेब के खिलाफ़ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने आगे लिखा-“‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों ने कभी भी बाबा साहेब के ‘सबकी बराबरी’ के सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से समाज एक समान भूमि पर बैठा दिखता. जबकि प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी चाहते थे कि उन जैसे जो सामेती लोग सदियों से सत्ता और धन पर क़ब्ज़ा करके सदैव ऊपर रहे हैं वो हमेशा ऊपर ही रहे और पीडीए समाज के जो लोग शोषित, वंचित, पीड़ित हैं वो सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे ही रहें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने लिखा-“बाबा साहेब ने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू से आवाज ही नहीं उठाई बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाकर उत्पीड़ित पीडीए समाज की रक्षा का कवच भी बनाकर दिया. आज के ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के वैचारिक पूर्वजों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान को अभारतीय भी कहा और उसे सभ्यता के विरुद्ध भी बताया क्योंकि संविधान ने उनकी परंपरागत सत्ता को चुनौती दी थी और देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया था, साथ ही उनमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की स्थापना भी की थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे बाबा साहेब- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश ने आगे लिखा-“‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी’ सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं. सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एकसूल करते हैं, चूंकि बाबा साहेब ‘संविधान’ और ‘सामाजिक न्याय’ के सूत्रधार थे, इसीलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहेब हमेशा अखरते थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया ने अपने पोस्ट में लिखा-“बाबा साहेब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही भी और खुद करके भी दिखाया व तथाकथित उच्च जाति और सांमती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी. बाबासाहेब ही आत्म सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे. इसीलिए ‘प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी’ हर बार बाबा साहेब और उनके बनाये संविधान के अपमान-तिरस्कार की साजिश रचते रहते हैं जिससे कि पीडीए समाज मानसिक रूप से हतोत्साहित हो जाए और अपने अधिकार के लिए कोई आंदोलन न कर पाये. जब कभी ये बात समझकर पीडीए समाज आक्रोशित होता है, तो सत्ताकामी ये ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी’ दिखावटी माफ़ी का नाटक भी रचते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने लिखा-“अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पीडीए समाज के हर युवक, युवती, महिला, पुरुष ने ये ठान लिया है कि वो सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार’ बनाएंगे और बाबा साहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे. और जो ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी- साथी’ संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने मतलब नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने का बार-बार षड्यंत रचते हैं, उन्हें ही हटा देंगे. उसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी और पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक़ और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिल पायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देश का संविधान और बाबा साहेब का मान व आरक्षण बचाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश ने लिखा-“धन का सही वितरण भी तभी हो पायेगा, हर हाथ में पैसा आएगा, हर कोई सम्मान के साथ सिर उठाकर जी पायेगा और अपने जीवन में खुशियाँ और खुशहाली को महसूस कर पायेगा. सदियों से पीडीए समाज के जिन चेहरों पर अपमान, उत्पीड़न, दुःख और दर्द रहा है; उन चेहरों पर उज्ज्वल भविष्य की मुस्कान आएगी, और फिर उनके घर परिवार बच्चों के लिए सम्मान से जीने की नयी राह खुल जाएगी. तो आइए मिलकर देश का संविधान और बाबासाहेब का मान व आरक्षण बचाएं और अपने सुनहरे, नये भविष्य के लिए एकजुट हो जाएं. आपका अखिलेश”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-taunt-on-bjp-congress-on-amit-shah-statement-on-br-ambedkar-in-parliament-2847604″>अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘गेम चेंजर साबित होगा महिलाओं को 2100 रुपये देने का फैसला’, प्रियंका कक्कड़ का बड़ा दावा