<p>उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज में साल 2018 में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने 28 दोषियों को मिली सजा के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने चंदन की प्रतिमा के जल्द अनावरण की मांग की है. कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है.हमारे बेटे को न्याय मिला हैं. भारत माता और वन्देमातरम की जीत हुई है. निर्णय देर से जरूर आया पर जीत सत्य की हुई है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि अब मुझे उम्मीद है कि चंदन गुप्ता की मूर्ती का अनावरण भी जल्दी होगा. उन्होंने कहा मैं कोर्ट के निर्णय से संतुष्ट हूं.</p>
<p>बता दें चंदन गुप्ता हत्याकांड में वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा ,आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर ,असलम कुरैशी, अकरम ,तौफीक , खिल्लन , शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम को उम्रकैद की सुनाई गई है.</p> <p>उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज में साल 2018 में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने 28 दोषियों को मिली सजा के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने चंदन की प्रतिमा के जल्द अनावरण की मांग की है. कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है.हमारे बेटे को न्याय मिला हैं. भारत माता और वन्देमातरम की जीत हुई है. निर्णय देर से जरूर आया पर जीत सत्य की हुई है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि अब मुझे उम्मीद है कि चंदन गुप्ता की मूर्ती का अनावरण भी जल्दी होगा. उन्होंने कहा मैं कोर्ट के निर्णय से संतुष्ट हूं.</p>
<p>बता दें चंदन गुप्ता हत्याकांड में वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा ,आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर ,असलम कुरैशी, अकरम ,तौफीक , खिल्लन , शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम को उम्रकैद की सुनाई गई है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान