<p>झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से मुलाकात की. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. सरमा ने बताया कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में BJP में शामिल होंगे. इसी के साथ साफ है कि चंपाई सोरेन JMM से अलग होकर नया संगठन नहीं बनाएंगे.</p> <p>झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से मुलाकात की. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. सरमा ने बताया कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में BJP में शामिल होंगे. इसी के साथ साफ है कि चंपाई सोरेन JMM से अलग होकर नया संगठन नहीं बनाएंगे.</p> झारखंड Lakhisarai News: लखीसराय के DM ने सरकार को भेजा इस्तीफा, मचा हड़कंप, फैसले के पीछे क्या है वजह?
Related Posts
Unified Pension Scheme: यूपीएस पर सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- स्वागत योग्य है कदम
Unified Pension Scheme: यूपीएस पर सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- स्वागत योग्य है कदम <p style=”text-align: justify;”><strong>Unified Pension Scheme:</strong> यूनिफाइड पेंशन स्कीम अभी पूरे देश में चर्चा का विषय है. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि अपने आप में <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी की सरकार को धन्यवाद देने का समय है जब उन्होंने इस देश में यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) की घोषणा की है. सभी कर्मचारी भाइयों को बधाई भी देता हूं और नए स्कीम के माध्यम से उन्होंने वही स्कीम को लाया है जो पुराने पेंशन स्कीम में था 25 साल की नौकरी प्राप्त करते हैं उनका आधा पेंशन मिला करता था तो यह कदम स्वागत योग्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम के मन की बात कार्यक्रम पर क्या बोले सम्राट चौधरी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वभाविक तौर पर देश के प्रधानमंत्री जी लगातार कैसे भारत श्रेष्ठ हो भारत के चीजें कैसे दुनिया का प्रोडक्ट बनकर निकले इसकी चर्चा लगातार मन की बात में कर रहे हैं. लाखों-लाख लोग करोड़ों लोग इससे जुड़ भी रहे हैं और सबको आशा है कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत श्रेष्ठ होगा. आगे उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जानवरों के साथ फ्रेंडली संबंध होने चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना की दी मंजूरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी. इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. राज्य सरकारों को एकीकृत पेंशन योजना चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/prashant-kishor-jan-suraaj-attacks-rjd-leaders-lalu-yadav-and-tejaswi-yadav-over-yadav-caste-ann-2768526″>Prashant Kishor Politics: ‘लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार…’, पोस्टर वार की जंग में उतरा जन सुराज</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए AAP सरकार जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी। पंजाब सरकार साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है । पहले नौकरियां केवल चुनावी साल में देते थे सांसद गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं। ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन तीन का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें दस से पंद्रह हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे। सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न । खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार साइकिलिंग , ताइक्वावांडो और बेसबॉल तीन नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।
आगरा में दलित नाबालिग युवती से रेप, मायावती ने यूपी सरकार को नसीहत देते हुए कर दी ये मांग
आगरा में दलित नाबालिग युवती से रेप, मायावती ने यूपी सरकार को नसीहत देते हुए कर दी ये मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Mayawati On Agra Rape</strong> <strong>Case:</strong> आगरा जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने नाबालिग के साथ हुए रेप केस को लेकर सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने यूपी में महिलाओं के सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा रेप मामले पर मायावती ने कहा, ”यूपी में भी महिला सुरक्षा का हाल बेहाल है. आगरा जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की हुई घटना अति-दुखद व अति-निन्दनीय. सरकार दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और साथ ही ऐसे उपाय भी जरूर करे जिससे ऐसी वारदातें आगे न हो पाएं.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>यूपी में भी महिला सुरक्षा का हाल बेहाल है। आगरा जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की हुई घटना अति-दुखद व अति-निन्दनीय। सरकार दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और साथ ही ऐसे उपाय भी जरूर करे जिससे ऐसी वारदातें आगे न हो पाएं।</p>
— Mayawati (@Mayawati) <a href=”https://twitter.com/Mayawati/status/1826521470467535069?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 22, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगरा</strong> <strong>रेप</strong> <strong>केस</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>मायावती</strong> <strong>ने</strong> <strong>जताया</strong> <strong>दुख<br /></strong>आगरा रेप केस को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार से दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि दलित युवती के साथ रेप की घटना दुखद और निंदनीय है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि सरकार ऐसे उपाय करें, जिससे ऐसी वारदात आगे न हो पाएं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 </strong><strong>साल</strong> <strong>की</strong> <strong>बच्ची</strong> <strong>के</strong> <strong>साथ</strong> <strong>रेप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> <br /></span></strong>बता दें कि आगरा में 11 साल की नाबालिग युवती के साथ रेप किया गया है. युवती के पड़ोस के की रहने वाला एक युवक उसको बहला कर एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. घर पहुंची युवती ने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में जांच शुरू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बच्ची</strong> <strong>अस्पताल</strong> <strong>में</strong> <strong>भर्ती</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> <br /></span></strong>रेप के बाद युवती का ज्यादा बह गया और वह इसी हालत में घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक युवती की स्थिति खराब बताई जा रही है. खून बह जाने से उसकी तबीयत खराब है. जिसके बाद बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. बच्ची का इलाज जारी है. फिलहाल उसकी तबीयत में सुधार होता दिख रहा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-yogi-minister-om-prakash-rajbhar-party-sbsp-may-contest-maharashtra-assembly-elections-2766653″><strong>बीजेपी</strong> <strong>को</strong> <strong>झटका</strong> <strong>देने</strong> <strong>की</strong> <strong>तैयारी</strong> <strong>में</strong> <strong>योगी</strong> <strong>के</strong> <strong>मंत्री</strong><strong>? </strong><strong>विधानसभा</strong> <strong>चुनाव</strong> <strong>में</strong> <strong>होगा</strong> <strong>खेला</strong><strong>!</strong></a></p>