चंबा में भालू ने व्यक्ति पर किया हमला:लहूलुहान कर छोड़ा, शोर मचाने पहुंचे ग्रामीण; निजी काम से जा रहा था बाहर

चंबा में भालू ने व्यक्ति पर किया हमला:लहूलुहान कर छोड़ा, शोर मचाने पहुंचे ग्रामीण; निजी काम से जा रहा था बाहर

चंबा जिले में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके देखकर भालू भाग गया। घटना फाट गांव की है। घायल बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह करबी 6 बजे किसी काम के लिए अपने घर से निकला। जो घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर मौके पहुंचे ग्रामीण भालू ने बालकू को बुरी तरह से नोंच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। अपनी जान खतरे में पाकर आत्मरक्षा के लिए बालकू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड आए। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर भालू घबरा गया और खुद के लिए खतरा पाकर बालकू को छोड़ कर वहां से भाग गया। भालू के हमले में बालकू बुरी तरह से जख्मी हो चुका था जिसके चलते उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पीड़ित की दो जाएगी राहत राशि वन विभाग का कहना है कि घायल व्यक्ति को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी। इस घटना के बाद से फाट गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्र में मौजूद इस वन्य प्राणी को पकड़ा जाए। जिससे किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न घटे। चंबा जिले में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके देखकर भालू भाग गया। घटना फाट गांव की है। घायल बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह करबी 6 बजे किसी काम के लिए अपने घर से निकला। जो घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर मौके पहुंचे ग्रामीण भालू ने बालकू को बुरी तरह से नोंच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। अपनी जान खतरे में पाकर आत्मरक्षा के लिए बालकू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड आए। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर भालू घबरा गया और खुद के लिए खतरा पाकर बालकू को छोड़ कर वहां से भाग गया। भालू के हमले में बालकू बुरी तरह से जख्मी हो चुका था जिसके चलते उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पीड़ित की दो जाएगी राहत राशि वन विभाग का कहना है कि घायल व्यक्ति को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी। इस घटना के बाद से फाट गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्र में मौजूद इस वन्य प्राणी को पकड़ा जाए। जिससे किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न घटे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर