चरखी दादरी जिले के गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल करने के मामले के आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत को आज चरखी दादरी पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर चरखी दादरी लेकर आई है। डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार शाम को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी गांव के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी कर महेंद्रगढ़ जिला पहुंचा था। उसके बाद डिगरौता से रेल में सवार होकर राजस्थान पहुंचा जहां हथियार साथ होने पर पुलिस ने पकड़ लिया था। आज उसे चरखी दादरी लाया गया है । नौकरी की बताई झूठी बात बता दे कि घसौला निवासी रजत ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि 4 दिसंबर 2023 को उसकी शादी गांव गोपालवास निवासी आशा के साथ दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। उस वक्त मेरे घर वालों ने मुझे सरकारी नौकरी पर लगा बता के रिश्ता पक्का किया था। लेकिन बाद में उन्हें पता चला की मैं सरकारी नौकरी न होकर प्राइवेट नौकरी करता हूं। जो इस बात को लेकर मेरा साला साकेत मेरे और परिवार से नाराज था और मुझे से कहता था तुमने मेरी बहन की जिंदगी बर्बाद कर दी मैं तेरे सारे परिवार को जान से मारा दूंगा। उसने बताया था कि साकेत ने फोन पर भी हमें काफी बार मारने की धमकी दी थी। उसने बताया कि 28 जून अलसुबह करीब दो-तीन बजे उसका साला साकेत दूसरी छत के ऊपर से कूदकर उनकी छत के ऊपर आकर दरवाजा तोड़कर मकान के अन्दर घुस आया और मेरे चोबारे के दरवाज़े पर आकर दरवाजा खटखटाया तो मैंने पूछा कौन है। इतना कहते ही बन्द दरवाजा के अन्दर फायर कर दी। जो गोली दीवार में जा टकराई। फिर उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के सदस्य जाग गए और मैने अपनी जान बचाने के लिए चौबारे के दूसरे गेट से निकलकर गली की तरफ नीचे लटक गया और परिवार वालों ने नीचे पकड़ लिया ।फिर उसका साला साकेत नीचे उतर आया और हमारी बठैक में गजेन्द्र की तरफ जान से मारने के लिए फायर किया। परिजनों पर की अंधाधुंध फायरिंग मैं अपनी जान बचाने के लिए मेरे दूसरे मकान में घूसा तो मेरे साले ने अंधाधुंध फायर शुरू कर दिया। इस दौरान दो गोली मेरे दादा छोटेलाल को लगी और वो नीचे गिर गया। फिर साकेत में गोली मेरे चाचा के लड़के शिवम और मेरे पिता सुरेन्द्र और व मेरी दादी शकुन्तला को मारी और सभी कमरे में गोली लगने के कारण नीचे गिर गये और मैंने अपने मकान में बने स्टोर में घुसकर जान बचाई। साकेत ने हमारे पूरे परिवार पर व मकान के अन्दर काफी फायर किए साथियों के साथ हुआ फरार जिसके बाद साकेत वहां से असला को लहराते हुए हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । इस दौरान मेरा दादा राम भगत व मेरा चाचा बिजेंद्र उसको पकड़ने के लिए पीछे भागे लेकिन कुछ दूरी पर साकेत ने उन पर जान से मारने के लिए फायर कर दिया और वहां पर एक गाडी आई जिसमे 3-4 व्यक्ति बैठे हुए थे और साकेत उसमें बैठकर भाग गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई फिर हम परिवार वाले घायलों को पुलिस गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसके दादा को मृत घोषित कर दिया। तथा शिवम सुरेन्द्र, शकुन्तला को इलाज के लिए रोहतक लेकर गए। रजत ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी ने दी जानकारी डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी को वहीं छोड़कर वहां से पैदल निकला था और मंदौली के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी की थी। जिसके बाद वह महेंद्रगढ़ जिले में पहुंचा और वहां से डिगरौता रेलवे स्टेशन से रेल में सवार राजस्थान के मकड़ीनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जिसके बाद रतनगर थाना पुलिस ने उसके पास हथियार होने पर उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि वीरवार को चरखी दादरी पुलिस राजस्थान से आरोपी साकेत को प्रोडक्शन वारंट पर चरखी दादरी लेकर आई है। जहां उसे अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और गहनता से पूछताछ जारी है। चरखी दादरी जिले के गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल करने के मामले के आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत को आज चरखी दादरी पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर चरखी दादरी लेकर आई है। डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार शाम को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी गांव के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी कर महेंद्रगढ़ जिला पहुंचा था। उसके बाद डिगरौता से रेल में सवार होकर राजस्थान पहुंचा जहां हथियार साथ होने पर पुलिस ने पकड़ लिया था। आज उसे चरखी दादरी लाया गया है । नौकरी की बताई झूठी बात बता दे कि घसौला निवासी रजत ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि 4 दिसंबर 2023 को उसकी शादी गांव गोपालवास निवासी आशा के साथ दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। उस वक्त मेरे घर वालों ने मुझे सरकारी नौकरी पर लगा बता के रिश्ता पक्का किया था। लेकिन बाद में उन्हें पता चला की मैं सरकारी नौकरी न होकर प्राइवेट नौकरी करता हूं। जो इस बात को लेकर मेरा साला साकेत मेरे और परिवार से नाराज था और मुझे से कहता था तुमने मेरी बहन की जिंदगी बर्बाद कर दी मैं तेरे सारे परिवार को जान से मारा दूंगा। उसने बताया था कि साकेत ने फोन पर भी हमें काफी बार मारने की धमकी दी थी। उसने बताया कि 28 जून अलसुबह करीब दो-तीन बजे उसका साला साकेत दूसरी छत के ऊपर से कूदकर उनकी छत के ऊपर आकर दरवाजा तोड़कर मकान के अन्दर घुस आया और मेरे चोबारे के दरवाज़े पर आकर दरवाजा खटखटाया तो मैंने पूछा कौन है। इतना कहते ही बन्द दरवाजा के अन्दर फायर कर दी। जो गोली दीवार में जा टकराई। फिर उसने शोर मचाया तो उसके परिवार के सदस्य जाग गए और मैने अपनी जान बचाने के लिए चौबारे के दूसरे गेट से निकलकर गली की तरफ नीचे लटक गया और परिवार वालों ने नीचे पकड़ लिया ।फिर उसका साला साकेत नीचे उतर आया और हमारी बठैक में गजेन्द्र की तरफ जान से मारने के लिए फायर किया। परिजनों पर की अंधाधुंध फायरिंग मैं अपनी जान बचाने के लिए मेरे दूसरे मकान में घूसा तो मेरे साले ने अंधाधुंध फायर शुरू कर दिया। इस दौरान दो गोली मेरे दादा छोटेलाल को लगी और वो नीचे गिर गया। फिर साकेत में गोली मेरे चाचा के लड़के शिवम और मेरे पिता सुरेन्द्र और व मेरी दादी शकुन्तला को मारी और सभी कमरे में गोली लगने के कारण नीचे गिर गये और मैंने अपने मकान में बने स्टोर में घुसकर जान बचाई। साकेत ने हमारे पूरे परिवार पर व मकान के अन्दर काफी फायर किए साथियों के साथ हुआ फरार जिसके बाद साकेत वहां से असला को लहराते हुए हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गया । इस दौरान मेरा दादा राम भगत व मेरा चाचा बिजेंद्र उसको पकड़ने के लिए पीछे भागे लेकिन कुछ दूरी पर साकेत ने उन पर जान से मारने के लिए फायर कर दिया और वहां पर एक गाडी आई जिसमे 3-4 व्यक्ति बैठे हुए थे और साकेत उसमें बैठकर भाग गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई फिर हम परिवार वाले घायलों को पुलिस गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसके दादा को मृत घोषित कर दिया। तथा शिवम सुरेन्द्र, शकुन्तला को इलाज के लिए रोहतक लेकर गए। रजत ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी ने दी जानकारी डीएसपी विनोद शंकर ने वीरवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी को वहीं छोड़कर वहां से पैदल निकला था और मंदौली के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी की थी। जिसके बाद वह महेंद्रगढ़ जिले में पहुंचा और वहां से डिगरौता रेलवे स्टेशन से रेल में सवार राजस्थान के मकड़ीनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जिसके बाद रतनगर थाना पुलिस ने उसके पास हथियार होने पर उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि वीरवार को चरखी दादरी पुलिस राजस्थान से आरोपी साकेत को प्रोडक्शन वारंट पर चरखी दादरी लेकर आई है। जहां उसे अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और गहनता से पूछताछ जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा में अंपायर ने बॉलर के सिर में मारा बैट:क्रिकेट मैच में ऐतराज जताने पर भड़का; 6 दिन बाद आया होश
सिरसा में अंपायर ने बॉलर के सिर में मारा बैट:क्रिकेट मैच में ऐतराज जताने पर भड़का; 6 दिन बाद आया होश हरियाणा के सिरसा में क्रिकेट मैच में बॉलर ने अंपायर के फैसले पर ऐतराज जताया तो अंपायर ने बॉलर के सिर पर बैट मार दिया। बॉलर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करके आरोपी अम्पायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार खैरपुर कॉलोनी निवासी दिशांत बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। 21 जुलाई को दिशांत रानियां रोड के पास खुले मैदान में क्रिकेट मैच खेलने गया था। यहां खैरपुर व वाल्मीकि मोहल्ले का मैच था। दिशांत का कहना है कि मैच में वाल्मीकि मोहल्ला निवासी आदित्य मंडल अंपायरिंग कर रहा था। दिशांत अपनी टीम की ओर से बॉलिंग कर रहने लगा। अम्पायर आदित्य मंडल ने उसकी एक बॉल को वाइड दे दिया। दिशांत ने अंपायर आदित्य के इस फैसले पर एतराज जताया तो आदित्य ने उसके गाल पर थप्पड़ मारा और गालियां देने लगा। इसके बाद आदित्य ने उसके सिर पर बैट मार दिया। जिससे दिशांत के मुंह में खून आने लगा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद दिशांत को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जा गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होते देख उसे रेफर कर दिया। दिल्ली न्यूरो हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया। 6 दिन बाद शुक्रवार को दिशांत को होश आया और पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। सब्जी मंडी चौकी प्रभारी एएसआई प्रदीप कुमार का कहना है कि आरोपी आदित्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
रेवाड़ी में भाजपा के 3 नेता कर रहे विरोध:अरविंद-सतीश और कापड़ीवास कर रहे बैठकें; BJP कैंडिडेट लक्ष्मण की राह मुश्किल
रेवाड़ी में भाजपा के 3 नेता कर रहे विरोध:अरविंद-सतीश और कापड़ीवास कर रहे बैठकें; BJP कैंडिडेट लक्ष्मण की राह मुश्किल हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बीजेपी द्वारा टिकट वितरण के बाद टिकट से वंचित रहे दावेदारों में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा हैं। रेवाड़ी और कोसली दोनों ही सीटों पर कोई बाहरी नहीं, बल्कि बीजेपी के नेता ही प्रत्याशियों का खुलकर विरोध कर रहे हैं। रेवाड़ी सीट पर 3 अहम दावेदार पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव और पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव की तिकड़ी लगातार बैठकें कर रही हैं। इन्हीं तीनों में से किसी एक नेता के नाम पर सहमति बनाकर उसे निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा जा सकता हैं। बीजेपी के 2 नेता पीपीपी के स्टेट कोआर्डिनेटर सतीश खोला और सन्नी यादव पहले ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। अगर समय रहते नाराज नेताओं को नहीं मनाया गया तो बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव की राह मुश्किल हो सकती हैं। क्योंकि कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति पिछले चुनाव में भी बनी थी। जिसका खामियाजा बीजेपी प्रत्याशी सुनील मुसेपुर को हार कर उठाना पड़ा था। इसी तरह का माहौल इस बार भी बनाया जा रहा है। टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से नाराज 5 नेताओं में से 2 नेता सतीश खोला और सन्नी यादव भले ही अलग राह पर चल रहे हैं। लेकिन आपस में बैठक करने में जुटे सतीश यादव, डॉ. अरविंद यादव और रणधीर सिंह कापड़ीवास इनके साथ भी बैठक कर एक सामूहिक रूप से निर्दलीय प्रत्याशी पर सहमति बनाकर उसे कैंडिडेट बना सकते हैं। दिनभर चला बैठकों का दौर गुरुवार को टिकट वितरण के बाद दिनभर नाराज नेताओं के बीच बैठकों का दौर चला। पहले सतीश यादव और रणधीर सिंह कापड़ीवास के बीच बैठक हुई। इसके बाद दोनों नेता सेक्टर-3 स्थित डॉ. अरविंद यादव की कोठी पर पहुंचे। यहां तीनों ही नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। हालांकि बैठक के दौरान किसके नाम पर सहमति बनी, अभी ये क्लियर नहीं हो पाया है। लक्ष्मण सिंह यादव का जबरदस्त अंदरुनी विरोध किया जा रहा है। खासकर रणधीर सिंह कापड़ीवास और सतीश यादव दोनों का रेवाड़ी सीट पर खुद का वोट बैंक हैं। पिछले चुनाव में भी बतौर निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर रणधीर सिंह कापड़ीवास 36 हजार से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहे थे। जिसकी वजह से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मुसेपुर मामूली अंतर से कांग्रेस कैंडिडेट चिरंजीव राव से चुनाव हार गए थे। अनिल डहीना के लिए भी कई चुनौतियां रेवाड़ी सीट की तरह कोसली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल डहीना के लिए कई चुनौतियां हैं। कोसली सीट रामपुरा हाउस की पैतृक सीट हैं। अनिल को टिकट भी राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश पर मिली है। अनिल डहीना का इस सीट पर खुद का कोई प्रभाव नहीं है। उसकी जीत का दारोमदार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर ही टिका हुआ हैं। अनिल एक बार जिला पार्षद हैं। जबकि 2022 में जिला पार्षद का चुनाव भी हार गए थे। अनिल के कोसली से कैंडिडेट बनाए जाने से पुराने भाजपाई नाराज हैं। उन्होंने टिकट बदलवाने के लिए दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है। अगर समय रहते बागी रुख अपना रहे इन नेताओं को नहीं मनाया गया तो इस सीट पर भी भीतरघात की पूरी संभावना हैं।
हरियाणा चुनाव कैंडिडेट सर्वे रिजल्ट:जानिए, राज्य की 90 सीटों पर कौन है कांग्रेस के लिए जनता के पसंदीदा उम्मीदवार
हरियाणा चुनाव कैंडिडेट सर्वे रिजल्ट:जानिए, राज्य की 90 सीटों पर कौन है कांग्रेस के लिए जनता के पसंदीदा उम्मीदवार 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चले दैनिक भास्कर कैंडिडेट सर्वे में 1.30 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में लोगों से ये पूछा गया था कि उनकी विधानसभा सीट पर विभिन्न पार्टियों के लिए उनके पसंदीदा उम्मीदवार कौन हैं। आज सर्वे के रिजल्ट में जानिए कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लोगों की पहली पसंद कौन है। अब देखिए, सीटवार सर्वे के नतीजों में कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर लोगों की पसंद क्या रही… जानिए, कालका विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद देखिए पंचकूला विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय अंबाला कैंट विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद अंबाला शहर विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता मुलाना विधानसभा सीट पर जानिए जनता की राय साढौरा विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद जगाधरी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता यमुनानगर विधानसभा सीट पर जानिए जनता की राय रादौर विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद लाडवा विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता शाहाबाद विधानसभा सीट कौन है जनता की पसंद थानेसर विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय पिहोवा विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता गुहला विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद कलायत विधानसभा सीट पर जानिए जनता की राय कैथल विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता पुंडरी विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद नीलोखेड़ी विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय इंद्री विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता करनाल विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद घरौंडा विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद असंध विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता पानीपत शहर विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद इसराना विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद समालखा विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता गन्नौर विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय राई विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद खरखौदा विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता सोनीपत विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय गोहाना विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद बरौदा विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय जुलाना विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद सफीदों विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता जींद विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद उचाना कलां विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय नरवाना विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता टोहाना विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद फतेहाबाद विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय रतिया विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद कालांवाली विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय डबवाली विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता रानियां विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद सिरसा विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता आदमपुर विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद उकलाना विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय नारनौंद विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद हांसी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बरवाला विधानसभा सीट पर क्या है जनता की पसंद हिसार विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय नलवा विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद लोहारू विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बाढ़ड़ा विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद दादरी विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय भिवानी विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद तोशाम विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बवानीखेड़ा विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद महम विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता रोहतक विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद कलानौर विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बादली विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद झज्जर विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय बेरी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता अटेली विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय नारनौल विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बावल विधानसभा सीट पर क्या है जनता की पसंद कोसली विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद रेवाड़ी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता पटौदी विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय बादशाहपुर विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता गुरुग्राम विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद सोहना विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय नूंह विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय पुन्हाना विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद हथीन विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता होडल विधानसभा सीट पर क्या है जनता की पसंद पलवल विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय पृथला विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर क्या कहती है जनता बड़खल विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर कौन है जनता की पसंद फरीदाबाद विधानसभा सीट पर कौन है पहली पसंद तिगांव विधानसभा सीट पर क्या है जनता की राय कल सर्वे के नतीजों में जानिए इनेलो-बसपा गठबंधन के लिए जनता ने किन उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा पसंद किया है।