जालंधर| डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले में चाइना डोर का उपयोग सख्त वर्जित है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 5 या उसके तहत बने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पांच साल तक की कैद या उक्त अधिनियम की धारा 15 के तहत 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने की अनुमति केवल सूती दागे से होगी, जो किसी भी प्रकार की तेज धातु/कांच या धागे को मजबूत करने के लिए चिपकाई गई सामग्री से मुक्त हो। डीसी ने बताया कि यह आदेश 14 मार्च तक लागू रहेंगे। जालंधर| डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले में चाइना डोर का उपयोग सख्त वर्जित है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 5 या उसके तहत बने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पांच साल तक की कैद या उक्त अधिनियम की धारा 15 के तहत 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने की अनुमति केवल सूती दागे से होगी, जो किसी भी प्रकार की तेज धातु/कांच या धागे को मजबूत करने के लिए चिपकाई गई सामग्री से मुक्त हो। डीसी ने बताया कि यह आदेश 14 मार्च तक लागू रहेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सभी को अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिलेगा : डीसी
सभी को अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिलेगा : डीसी अमृतसर | डीसी साक्षी साहनी ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में फ्यूचर टाइकून कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली लोगों चाहे वे बच्चे हों, युवा हों या महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का अवसर देने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। इससे पहले लुधियाना-पटियाना में इस योजना को शुरू किया गया था तो अच्छा रिस्पांस मिला। फ्यूचर टाइकून नए उद्यमियों को अपना व्यवसाय और रोजगार शुरू करने का अवसर प्रदान करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत छात्र, युवा, महिलाएं, विकलांग लोगों, छोटे व्यवसायियों, आम जनता या पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने डीसी की तरफ से शुरू की अनूठी मुहिम को सराहा। भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. करमजीत सिंह, अमित सरीन, असिस्टेंट कमिश्नर गुरसिमरनजीत कौर, हिमानी अरोड़ा मौजूद रहे।

लुधियाना में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या:10 साल पहले हुई थी पत्नी से लव मैरिज, बच्चों ने खिड़की से लटकते देखा पिता का शव
लुधियाना में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या:10 साल पहले हुई थी पत्नी से लव मैरिज, बच्चों ने खिड़की से लटकते देखा पिता का शव पंजाब के लुधियाना में बीती रात कोछड़ मार्केट रोड पर किराए के मकान पर रहते एक राजमिस्त्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक के बच्चों ने पिता का शव खिड़की से लटकता देखा तो तुरंत
शोर मचाया। बेसुध हालत में व्यक्ति को सिविल अस्पताल में लोग पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले का नाम कन्हैया (30) है। कन्हैया की 10 साल पहले मुस्कान नाम की लड़की से शादी हुई है। घटना के समय मुस्कान पार्लर में काम करने गई हुई थी। पंखे से लटकता बच्चों ने देखा पिता का शव जानकारी मुताबिक घटना का पता उस समय चला जब कन्हैया के बच्चे मंदिर से माथा टेक घर वापस लौटे। जिन्होंने काफी समय तक दरवाजा खटखटाया। काफी समय तक दरवाजा ना खोलने के बाद बड़े बेटे रेहान ने खिड़की से झांककर देखा, तो उसका पिता पंखे के साथ कपड़े के सहारे झूल रहा था। जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को एकत्रित किया। डॉक्टरों ने व्यक्ति को किया मृत घोषित इलाके के लोगों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचा उसकी पत्नी मुस्कान को सूचित किया। अस्पताल में पहुंचे व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत का पता चलने के बाद पत्नी व बच्चे अस्पताल में रोते बिलखते रहे। 10 साल पहले हुई थी लव मैरिज मुस्कान खान ने बताया कि उनकी करीब 10 साल पहले लव मैरिज हुई थी। मृतक कन्हैया हिन्दू परिवार से था और वह मुस्लिम समुदाय से है। उनके दो बेटे है। उसका पति कन्हैया टाइल लगाने का काम करता था और वह ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। देर रात वह काम पर मौजूद थी। तभी उसके बड़े बेटे रेहान ने उसे फोन कर बताया कि पिता ने पंखे के साथ फंदा लगाया हुआ था जिसके बाद वह सब सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा मामले की सूचना पुलिस चौकी कोचर मार्किट की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लुधियाना में युवक ने चुराई सोने की चेन:जेवर देखने के बहाने आया, कपड़ों में छिपा ले गया, मालिक बोला-5 तोले की थी
लुधियाना में युवक ने चुराई सोने की चेन:जेवर देखने के बहाने आया, कपड़ों में छिपा ले गया, मालिक बोला-5 तोले की थी पंजाब के लुधियाना में बड़े गोल्ड शोरुम में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे है। गहने देखने के बहाने ठग शोरुम में आते है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर दुकान से के आभूषण चुरा कर ले जाते है। कुछ दिन पहले कल्याण ज्वेलर पर ठगी हुई थी। अब ताजा मामला रानी झांसी रोड स्थित औरा फाइन ज्वेलर का सामने आया है। जहां से एक व्यक्ति सोने की चेन लेकर चला गया। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर चुराई चोर ने चेन पुलिस को जानकारी देते हुए शोरुम के मैनेजर जय प्रकाश हरोड़ीया ने कहा कि वह औरा ज्वेलर में रानी झांसी रोड पर काम करता है। एक व्यक्ति दुकान में आया। उसने सेल्समैन पुष्पिंदर को प्लेटिनम की चेन दिखाने के लिए कहा। आरोपी ने सेल्समैन को बातों में उलाझकर करीब 50.97 ग्राम सोने की चेन कपड़ों में छिपा लिया। जय प्रकाश मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब सेल्समेन ने सामान चैक किया। सामान चैक करने पर पता चला है कि ठग ने प्लेटीनम की गोल्ड चेन वजन 50.97 ग्राम कम था। चोर सोने की चेन कपड़ों में छिपा कर ले गया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।