लुधियाना| यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का 40 सदस्यों वाला प्रतिनिधिमंडल ‘टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन चाइना शो 2025’ में भाग लेने चाइना पहुंच चुका है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूसीपीएमए अध्यक्ष हरसिमरजीत सिंह लक्की ने किया। रवाना होने से पहले सभी सदस्यों को झंडी दिखाकर विदा किया गया। चाइना में भारतीय उद्यमियों ने नई हाइड्रोलिक तकनीक से बनी आधुनिक साइकिलें देखीं। लक्की ने बताया कि चाइना की साइकिलें सिर्फ तकनीकी रूप से एडवांस नहीं, बल्कि भारतीय बाजार की तुलना में काफी सस्ती भी हैं। उन्होंने कहा कि चाइना सरकार उद्योगों को तकनीक, बिजली-पानी, सब्सिडी और हर सुविधा में सहयोग देती है, इसलिए वहां के कारोबारी कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाली साइकिल बना रहे हैं। लक्की ने कहा कि अगर भारत सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर इसी तरह की सुविधाएं दे, तो हम उनसे कहीं बेहतर साइकिल बना सकते हैं। इस मौके पर महासचिव राजीव जैन और वरिष्ठ सदस्य सतनाम सिंह मक्कड़ ने कहा िक पंजाबी दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं, बस सही दिशा और सहयोग की जरूरत है। लुधियाना| यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का 40 सदस्यों वाला प्रतिनिधिमंडल ‘टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन चाइना शो 2025’ में भाग लेने चाइना पहुंच चुका है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूसीपीएमए अध्यक्ष हरसिमरजीत सिंह लक्की ने किया। रवाना होने से पहले सभी सदस्यों को झंडी दिखाकर विदा किया गया। चाइना में भारतीय उद्यमियों ने नई हाइड्रोलिक तकनीक से बनी आधुनिक साइकिलें देखीं। लक्की ने बताया कि चाइना की साइकिलें सिर्फ तकनीकी रूप से एडवांस नहीं, बल्कि भारतीय बाजार की तुलना में काफी सस्ती भी हैं। उन्होंने कहा कि चाइना सरकार उद्योगों को तकनीक, बिजली-पानी, सब्सिडी और हर सुविधा में सहयोग देती है, इसलिए वहां के कारोबारी कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाली साइकिल बना रहे हैं। लक्की ने कहा कि अगर भारत सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर इसी तरह की सुविधाएं दे, तो हम उनसे कहीं बेहतर साइकिल बना सकते हैं। इस मौके पर महासचिव राजीव जैन और वरिष्ठ सदस्य सतनाम सिंह मक्कड़ ने कहा िक पंजाबी दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं, बस सही दिशा और सहयोग की जरूरत है। पंजाब | दैनिक भास्कर
