चाऊमिन के शौकीन हो जाएं सावधान, बाजार में बिक रहा अस्‍पताल पहुंचाने वाला जहर! खतरे में पड़ जाएगी जान

चाऊमिन के शौकीन हो जाएं सावधान, बाजार में बिक रहा अस्‍पताल पहुंचाने वाला जहर! खतरे में पड़ जाएगी जान

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> देश के महानगरों से लेकर छोटे शहरों और गांव-कस्&zwj;बों में भी लोग बड़े ही चाव के साथ बाजार में चाऊमीन खाते हुए दिख जाएंगे. आप भी इसके शौकीन हैं, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो खतरे में पड़ जाएगी जान. बाजार में चाऊमीन के नाम पर अस्&zwj;पताल पहुंचाने वाला जहर बिक रहा है. यूपी के गोरखपुर में खाद्य विभाग की रेड में ऐसी फैक्&zwj;ट्री को पकड़ा गया है, जहां बहुत ही गंदगी के साथ कारीगर चाउमिन में इस्&zwj;तेमाल की जाने वाली मोटी सेवई और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिबंधित कैमिकल का इस्&zwj;तेमाल कर टमाटर सॉस बनाते हुए मिले. टीम ने यहां से 6 हजार किलो खराब मोटी सेवईं और 200 किलो टमाटर सॉस को बरामद कर फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है. टीम ने यहां से प्रतिबंधित कैमिकल भी बरामद किया है. जिसे टमाटर सॉस तैयार करने के लिए इस्&zwj;तेमाल किया जा रहा था. जो लीवर, किडनी और शरीर के अन्&zwj;य तंत्र को खराब कर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के कूड़ाघाट में टोटल फूड प्रोडक्&zwj;ट के नाम से रजिस्&zwj;टर्ड कंपनी की फैक्&zwj;ट्री में जब खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रेड मारी तो सभी दंग रह गए. यहां पर चाउमिन में इस्&zwj;तेमाल होने वाली मोटी सेवई को भारी मात्रा में भीषण गंदगी के बीच तैयार किया जा रहा था. इसके साथ ही टमाटर सॉस को भी प्रतिबंधित कैमिकल से तैयार करते हुए गंदगी के बीच कारीगर मिले. हालांकि टीम अभी फैक्&zwj;ट्री के मालिक का पता लगा रही है. लेकिन ये साफ हो गया है कि यहां सेंवई और टमाटर सॉस बनते देखने के बाद बाजार में कोई भी चाउमिन खाने की हिम्&zwj;मत नहीं करेगा. इस फैक्&zwj;ट्री से गोरखपुर-बस्&zwj;ती मंडल समेत बिहार के आसपास के ज&zwj;िलों में भारी मात्रा में सेवई और प्रतिबंधित कैमिकलयुक्त टमाटर सॉस की सप्&zwj;लाई की जा रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैक्&zwj;ट्री सील करते अधिकारी</strong><br />यहां पर रेड डालने गए अधिकारियों ने 6 हजार किलो खराब सेवई, 200 किलो कैमिकलयुक्&zwj;त टमाटर सॉस, 50-50 किलो के 70 बोरी मैदा, खुली सेंवई 300 पैकेट, अमोनियम सल्&zwj;फाइट 1 ड्रम, 50-50 लीटर के कैमिकल के 3 भरे ड्रम, सोडियम बैंजोएट 20 किलोग्राम, मार्किन पाउडर 4 किलोग्राम, ओनियन पाउडर 8 किलोग्राम और सिंथेटिक रंग 22 11 किलोग्राम बरामद किया है. रुपए कमाने की होड़ में अंधे हो चुके ऐसे लोगों के खिलाफ लचर कानून की वजह से न तो कड़ी कार्रवाई होती है और न ही फूड विभाग की टीम के साथ संबंधित थाने की पुलिस ही जाती है. ऐसे में रेड डालने वाली टीम भी कई बार मुसीबत में पड़ जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के सहायक आयुक्&zwj;त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के अभियान में कूड़ाघाट मोहल्&zwj;ले में &lsquo;टोटल फूड प्रोडक्&zwj;ट&rsquo; नाम की कंपनी में सेवइयां और सॉस बनाने का काम चल रहा था. इन्&zwj;होंने किसी अन्&zwj;य नाम से भी अपनी कंपनी का जीएसटी रजिस्&zwj;ट्रेशन कराया है. जो सॉस बनाया जा रहा था, उसमें ऐसे कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा था, तो प्रतिबंधित हैं और खाने में प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं. ये स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक हैं. जो सेवईं बनाई जा ही है, वो इतनी गंदगी में बन रही है, जो मानव स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक और खाने योग्&zwj;य नहीं है. मानव स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य को ध्&zwj;यान में रखते हुए फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/abp-shikhar-sammelan-2024-up-akhilesh-yadav-reply-on-samajwadi-party-and-congress-seat-sharing-in-up-bypolls-2813112″>ABP Shikhar Sammelan: उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को क्यों नहीं दी सीटें? अखिलेश यादव ने बता दी वजह</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अधिकारी</strong><br />गोरखपुर के सहायक आयुक्&zwj;त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फैक्&zwj;ट्री से 6 हजार किलोग्राम सेवईं और दो क्विंटल सॉस को एक कमरे में रखकर फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है. अन्&zwj;य जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस फैक्&zwj;ट्री के मालिक का नाम पता किया जा रहा है. सॉस में आजकल स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक कैमिकल का इस्&zwj;तेमाल अधिक किया जा रहा है. इससे आंत में घाव भी हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि लीवर और किडनी को भी ये नुकसान पहुंचा सकता है. गंदगी की वजह से अन्&zwj;य तरह के इंफेक्शन होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. फैक्&zwj;ट्री में गंदगी के साथ जाला भी लगा था. इससे जो प्रोडक्&zwj;ट बन रहा है, उसमें कीड़े और डस्&zwj;ट भी गिर सकता है. इसमें नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं. लोगों से अपील है कि ऐसे सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्&zwj;ट का इस्&zwj;तेमाल करने से बचें.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> देश के महानगरों से लेकर छोटे शहरों और गांव-कस्&zwj;बों में भी लोग बड़े ही चाव के साथ बाजार में चाऊमीन खाते हुए दिख जाएंगे. आप भी इसके शौकीन हैं, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो खतरे में पड़ जाएगी जान. बाजार में चाऊमीन के नाम पर अस्&zwj;पताल पहुंचाने वाला जहर बिक रहा है. यूपी के गोरखपुर में खाद्य विभाग की रेड में ऐसी फैक्&zwj;ट्री को पकड़ा गया है, जहां बहुत ही गंदगी के साथ कारीगर चाउमिन में इस्&zwj;तेमाल की जाने वाली मोटी सेवई और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिबंधित कैमिकल का इस्&zwj;तेमाल कर टमाटर सॉस बनाते हुए मिले. टीम ने यहां से 6 हजार किलो खराब मोटी सेवईं और 200 किलो टमाटर सॉस को बरामद कर फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है. टीम ने यहां से प्रतिबंधित कैमिकल भी बरामद किया है. जिसे टमाटर सॉस तैयार करने के लिए इस्&zwj;तेमाल किया जा रहा था. जो लीवर, किडनी और शरीर के अन्&zwj;य तंत्र को खराब कर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के कूड़ाघाट में टोटल फूड प्रोडक्&zwj;ट के नाम से रजिस्&zwj;टर्ड कंपनी की फैक्&zwj;ट्री में जब खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रेड मारी तो सभी दंग रह गए. यहां पर चाउमिन में इस्&zwj;तेमाल होने वाली मोटी सेवई को भारी मात्रा में भीषण गंदगी के बीच तैयार किया जा रहा था. इसके साथ ही टमाटर सॉस को भी प्रतिबंधित कैमिकल से तैयार करते हुए गंदगी के बीच कारीगर मिले. हालांकि टीम अभी फैक्&zwj;ट्री के मालिक का पता लगा रही है. लेकिन ये साफ हो गया है कि यहां सेंवई और टमाटर सॉस बनते देखने के बाद बाजार में कोई भी चाउमिन खाने की हिम्&zwj;मत नहीं करेगा. इस फैक्&zwj;ट्री से गोरखपुर-बस्&zwj;ती मंडल समेत बिहार के आसपास के ज&zwj;िलों में भारी मात्रा में सेवई और प्रतिबंधित कैमिकलयुक्त टमाटर सॉस की सप्&zwj;लाई की जा रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैक्&zwj;ट्री सील करते अधिकारी</strong><br />यहां पर रेड डालने गए अधिकारियों ने 6 हजार किलो खराब सेवई, 200 किलो कैमिकलयुक्&zwj;त टमाटर सॉस, 50-50 किलो के 70 बोरी मैदा, खुली सेंवई 300 पैकेट, अमोनियम सल्&zwj;फाइट 1 ड्रम, 50-50 लीटर के कैमिकल के 3 भरे ड्रम, सोडियम बैंजोएट 20 किलोग्राम, मार्किन पाउडर 4 किलोग्राम, ओनियन पाउडर 8 किलोग्राम और सिंथेटिक रंग 22 11 किलोग्राम बरामद किया है. रुपए कमाने की होड़ में अंधे हो चुके ऐसे लोगों के खिलाफ लचर कानून की वजह से न तो कड़ी कार्रवाई होती है और न ही फूड विभाग की टीम के साथ संबंधित थाने की पुलिस ही जाती है. ऐसे में रेड डालने वाली टीम भी कई बार मुसीबत में पड़ जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के सहायक आयुक्&zwj;त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के अभियान में कूड़ाघाट मोहल्&zwj;ले में &lsquo;टोटल फूड प्रोडक्&zwj;ट&rsquo; नाम की कंपनी में सेवइयां और सॉस बनाने का काम चल रहा था. इन्&zwj;होंने किसी अन्&zwj;य नाम से भी अपनी कंपनी का जीएसटी रजिस्&zwj;ट्रेशन कराया है. जो सॉस बनाया जा रहा था, उसमें ऐसे कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा था, तो प्रतिबंधित हैं और खाने में प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं. ये स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक हैं. जो सेवईं बनाई जा ही है, वो इतनी गंदगी में बन रही है, जो मानव स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक और खाने योग्&zwj;य नहीं है. मानव स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य को ध्&zwj;यान में रखते हुए फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/abp-shikhar-sammelan-2024-up-akhilesh-yadav-reply-on-samajwadi-party-and-congress-seat-sharing-in-up-bypolls-2813112″>ABP Shikhar Sammelan: उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को क्यों नहीं दी सीटें? अखिलेश यादव ने बता दी वजह</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अधिकारी</strong><br />गोरखपुर के सहायक आयुक्&zwj;त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फैक्&zwj;ट्री से 6 हजार किलोग्राम सेवईं और दो क्विंटल सॉस को एक कमरे में रखकर फैक्&zwj;ट्री को सील कर दिया गया है. अन्&zwj;य जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस फैक्&zwj;ट्री के मालिक का नाम पता किया जा रहा है. सॉस में आजकल स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य के लिए हानिकारक कैमिकल का इस्&zwj;तेमाल अधिक किया जा रहा है. इससे आंत में घाव भी हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि लीवर और किडनी को भी ये नुकसान पहुंचा सकता है. गंदगी की वजह से अन्&zwj;य तरह के इंफेक्शन होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. फैक्&zwj;ट्री में गंदगी के साथ जाला भी लगा था. इससे जो प्रोडक्&zwj;ट बन रहा है, उसमें कीड़े और डस्&zwj;ट भी गिर सकता है. इसमें नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं. लोगों से अपील है कि ऐसे सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्&zwj;ट का इस्&zwj;तेमाल करने से बचें.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीसामऊ उपचुनाव: सपा का आरोप- ‘BJP दे रही धमकियां, पुलिस की धमकियों की है रिकॉर्डिंग’