चुनाव से पहले इस नेता को सपा से अलग होना पड़ा भारी! नहीं चला जादू, अब क्या फैसला लेंगे अखिलेश!

चुनाव से पहले इस नेता को सपा से अलग होना पड़ा भारी! नहीं चला जादू, अब क्या फैसला लेंगे अखिलेश!

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections Results 2024:</strong> लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नतीजे कई मायनों में दिलचस्प रहे, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा तो समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं चुनाव से ठीक पहले सपा से बगावत करने वाली पल्लवी पटेल की अपनादल कमेरावादी पार्टी के तमाम प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. उनका एक भी उम्मीदवार 8 हजार के वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. पल्लवी के समर्थन में हैदराबाद से AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में आए लेकिन उनका भी जादू नहीं चला. अब सवाल यह उठता है कि क्या पल्लवी और सपा का अलायंस फिर से होगा? अगर अखिलेश के पास ऐसा कोई प्रस्ताव आया तो उनका रुख क्या होगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी से किनारा कर लिया था, जिसके बाद पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) मोर्चा बनाया और कई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए. &nbsp;पल्लवी पटेल का पीडीएम मोर्चा समाजवादी पार्टी के पीडीए के लिए परेशानी वाला बताया जा रहा था लेकिन, जब चुनावों के नतीजे आए तो तमाम दावे हवा हो गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के नतीजों में अपना दल (क) का बुरा हाल हो गया. पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चा के 11 प्रत्याशी तो अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपना दल (क) के प्रत्याशियों की जमानत जब्त</strong><br />- सीतापुर लोकसभा सीट से अपना दल (क) ने मो. काशिफ अंसारी को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर कुल 1102015 वोट पड़े. जिसमें अंसारी को चौथे नंबर पर रहे उन्हें सिर्फ 7586 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- रायबरेली सीट पर अपना दल (क) आठवें स्थान पर रही. पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद मोबिन को सिर्फ 2174 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल (क) के ऋषि पटेल को 2429 वोट मिले जबकि उनकी सीट पर कुल 947288 वोट पड़े थे. इनकी भी इस सीट से जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>- झांसी लोकसभा सीट पर कुल 13,80,506 वोट पड़े थे, जिनमें अपना दल (क) के चंदन सिंह को 2491 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- बांदा सीट पर अपना दल (क) को प्रमोद आजाद को 10,09,329 वोटों में से सिर्फ 2142 वोट मिले और जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>- कौशांबी सीट पर अपना दल के नरेंद्र कुमार पांचवें नंबर पर रहे और उन्हें सिर्फ़ 5131 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- फूलपुर में अपना दल (क) की महिमा पटेल को 4162, इलाहाबाद सीट पर हंसराज कोल 2141, जौनपुर में शाह आलम को 2003, वाराणसी में गगन प्रकाश यादव 3634, मिर्ज़ापुर में दौलत सिंह पटेल 5235 वोट मिले और इन सबकी जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/azam-khan-gets-big-relief-gets-bail-in-a-case-of-dungarpur-case-2711721″>आजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर मामले के एक मुकदमे में मिली जमानत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections Results 2024:</strong> लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नतीजे कई मायनों में दिलचस्प रहे, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा तो समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं चुनाव से ठीक पहले सपा से बगावत करने वाली पल्लवी पटेल की अपनादल कमेरावादी पार्टी के तमाम प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. उनका एक भी उम्मीदवार 8 हजार के वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. पल्लवी के समर्थन में हैदराबाद से AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में आए लेकिन उनका भी जादू नहीं चला. अब सवाल यह उठता है कि क्या पल्लवी और सपा का अलायंस फिर से होगा? अगर अखिलेश के पास ऐसा कोई प्रस्ताव आया तो उनका रुख क्या होगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी से किनारा कर लिया था, जिसके बाद पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) मोर्चा बनाया और कई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए. &nbsp;पल्लवी पटेल का पीडीएम मोर्चा समाजवादी पार्टी के पीडीए के लिए परेशानी वाला बताया जा रहा था लेकिन, जब चुनावों के नतीजे आए तो तमाम दावे हवा हो गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के नतीजों में अपना दल (क) का बुरा हाल हो गया. पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चा के 11 प्रत्याशी तो अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपना दल (क) के प्रत्याशियों की जमानत जब्त</strong><br />- सीतापुर लोकसभा सीट से अपना दल (क) ने मो. काशिफ अंसारी को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर कुल 1102015 वोट पड़े. जिसमें अंसारी को चौथे नंबर पर रहे उन्हें सिर्फ 7586 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- रायबरेली सीट पर अपना दल (क) आठवें स्थान पर रही. पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद मोबिन को सिर्फ 2174 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल (क) के ऋषि पटेल को 2429 वोट मिले जबकि उनकी सीट पर कुल 947288 वोट पड़े थे. इनकी भी इस सीट से जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>- झांसी लोकसभा सीट पर कुल 13,80,506 वोट पड़े थे, जिनमें अपना दल (क) के चंदन सिंह को 2491 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- बांदा सीट पर अपना दल (क) को प्रमोद आजाद को 10,09,329 वोटों में से सिर्फ 2142 वोट मिले और जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>- कौशांबी सीट पर अपना दल के नरेंद्र कुमार पांचवें नंबर पर रहे और उन्हें सिर्फ़ 5131 वोट मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>- फूलपुर में अपना दल (क) की महिमा पटेल को 4162, इलाहाबाद सीट पर हंसराज कोल 2141, जौनपुर में शाह आलम को 2003, वाराणसी में गगन प्रकाश यादव 3634, मिर्ज़ापुर में दौलत सिंह पटेल 5235 वोट मिले और इन सबकी जमानत जब्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/azam-khan-gets-big-relief-gets-bail-in-a-case-of-dungarpur-case-2711721″>आजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर मामले के एक मुकदमे में मिली जमानत</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rao Inderjit Singh: हरियाणा से लोकसभा की पिच पर राव इंद्रजीत सिंह का सिक्सर, मंत्री बनने की बनाई हैट्रिक