छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ की गई धक्का-मुक्की छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ की गई धक्का-मुक्की राजस्थान PNB में फिल्मी अंदाज में लूट, फायरिंग कर कैशियर से मांगे पैसे, CCTV में कैद हुआ लुटेरा
Related Posts
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत गांव दुसेरपुर में चोर रात के समय गांव के ब्रह्मानंद मंदिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कमेटी मेंबर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोती राम ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव में बने गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में कमेटी का मेंबर है। गांव में गुरु ब्रह्मानंद का मंदिर है जिसमें पत्थर लगाने का काम चल रहा है। रात का दिया वारदात को अंजाम 14 जनवरी को काम में लगे सभी मिस्त्री व मजदूर अपना काम निपटाकर घर चले गए। रात को उक्त मंदिर से अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। चोरों ने मंदिर से 350 स्टील की थाली, लगभग 100 स्टील के गिलास, सिल्वर की 15 बाल्टियां, लगभग 500 स्टील के चम्मच, चावल व चीनी से भरे दो पीपे, आधा पीपा देसी घी का, सिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/डोंगे, दो छत वाले पंखे, एम्पलीफायर डेक, माइक, एक 500 रुपए की माला व राज मिस्त्री का सारा सामान जैसे पत्थर काटने वाली मशीन और कटर चोरी कर लिए। चोरों के बारे में अभी तक नहीं मिली जानकारी यह सभी सामान मंदिर के कमरे में रखा था जिसका ताला तोड़ कर सामान चुराया गया है। उन्होंने पूरे गांव व आस-पास के गांवों में भी पता कर लिया, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपए है। गुहला थाना के एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया
पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खालिस्तान समर्थक व सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह ने एक बार फिर पंजाब का माहौल बिगाड़ने के मकसद से नया वीडियो जारी कर दिया है। चुनावों में खलल डालने के लिए आतंकी पन्नू ने ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी का सहारा लिया है। इस संवेदनशील दिन की आड़ में वे पंजाब के लोगों को रेफरेंडम 2020 का हिस्सा बनने को बोल रहा है। आतंकी पन्नू ने अपने नए वीडियो में भारतीय संविधान के अंतर्गत पंजाब को गुलाम बताया है। पन्नू का कहना है कि सिख पंथ की जमीर व पंजाब की जमीनों को भारतीय संविधान के अंतर्गत गुलाम बनाने की वोटें 1 जून को पड़ रही हैं। इस संविधान के अंतर्गत ही जून 84 हुआ और श्री अकाल तख्त को ढहाया गया। 6 जून को इस बार 40 साल होने जा रहे हैं। पंजाब को आजाद करवाने की वोटें खालिस्तान रेफरेंडम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून को शुरू होने वाली है। ब्लू स्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में आतंक जगाने का प्रयास आतंकी पन्नू हमेशा ही पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा रहा है। कुछ समय पहले उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों को उकसाने का प्रयास किया था, ताकि उनकी यात्रा सफल ना हो सके। इसके बाद उसने भाजपा के प्रत्याशियों बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू और हंसराज हंस को धमकाने की कोशिशें भी की थी। संसद हमले से पहले भी किया था वीडियो वायरल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में खालिस्तान पक्ष में नारे लगवाने व झंडे लगाने के कई मामलों के बीच आतंकी पन्नू ने नई बनी संसद में हमले की धमकी का वीडियो पहले ही वायरल कर दिया था। जिसके बाद बीते साल 13 दिसंबर को नई संसद में दो घुसपैठियों द्वारा कलर बम फेंक माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया।
जगराओं में आंगनवाड़ी पर अवैध कब्जा:कारोबारी ने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज दिखाकर इमारत हड़पी, पंचायत ने कार्रवाई की मांग की
जगराओं में आंगनवाड़ी पर अवैध कब्जा:कारोबारी ने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज दिखाकर इमारत हड़पी, पंचायत ने कार्रवाई की मांग की लुधियाना में एक व्यक्ति ने सरकारी धन से निर्मित आंगनवाड़ी की इमारत पर अवैध कब्जा कर लिया। कब्जा करने के लिए उसने वक्फ बोर्ड की फर्जी लीज का सहारा लिया। यह मामला जिले के जगराओं ब्लॉक पक्खोवाल के गांव कैले का है। जब मामले की जांच शुरू हुई, तो वक्फ बोर्ड के विकास अधिकारी ने लीज को फर्जी करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की। इस पर गांव की पंचायत हरकत में आ गई है। नवनियुक्त सरपंच अमरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से कब्जाधारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को बीडीपीओ पक्खोवाल मंजीत सिंह ढींडसा को भेजा गया है। जब बीडीपीओ ने कार्रवाई शुरू की, तो कब्जाधारी ने बचने के लिए फर्जी लीज पेश कर दी। हालांकि वक्फ बोर्ड ने इस लीज को फर्जी साबित कर दिया, लेकिन न तो केस दर्ज हुआ और न ही अतिक्रमण हटाया गया। बीडीपीओ मंजीत सिंह ढींडसा का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कब्जाधारी का दावा है कि उसे यह लीज उसके पिता की मृत्यु के बाद घर से मिली थी, जिसे उसने बीडीपीओ कार्यालय में जमा किया था। पंचायत ने न केवल कब्जाधारी बल्कि इस काम में उसका साथ देने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।