जगराओं में कौंसिल कर्मियों ने टावर का काम रुकवाया:बोले- इसकी परमिशन लेनी होती है; सामान को कब्जे में लिया

जगराओं में कौंसिल कर्मियों ने टावर का काम रुकवाया:बोले- इसकी परमिशन लेनी होती है; सामान को कब्जे में लिया

जगराओं में रायकोट रोड पर कौंसिल कर्मियों ने एक दुकान के ऊपर लग रहे टावर के काम को रुकवा दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये टावर गुपचुप तरीके से लगाया जा रहा था। लोगों ने इसकी जानकारी कौंसिल कर्मियों को दी। अवैध रूप लग रहे टावर को लेकर कौंसिल कर्मी के साथ पार्षद मौके पर पहुंचे और टावर का काम रुकवा दिया। इस दौरान दुकान मालिक और आस पास के लोगों के बीच बहस हो हई। दुकान मालिक ने टावर को सही बताते कहा कि इसमें कौंसिल की परमिशन की जरूरत नही होती। इसे लेकर कौंसिल कर्मियों ने दुकान मालिक को समझाया कि कौंसिल के अधीन आने वाली जगह पर अगर किसी तरह का कोई काम होता है। तो उसकी परमिशन लेनी होती है। जिसके बाद कौंसिल कर्मियों ने टावर का समान अपने कब्जे में लेकर कौंसिल में जमा कर लिया। इस दौरान पार्षद रविंदरपाल सिमह राजू कामरेड और पार्षद रमेश कुमार सहोता ने कहा कि टावर लगने से आस पास के लोगो को बडी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसकी रेडिएशन से आस पास के रहने वाले सभी लोगों में दिमाग और दिल के रोग बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक रिहायशी एरिया में मोबाइल टावर लगाने से पहले स्थानीय लोगों की मंजूरी सब से पहले जरूरी होती है। लेकिन दुकानदार ने सहमति नहीं ली। इसके बाद कौंसिल ने कार्रवाई करते हुए टावर का समान अपने कब्जे में ले लिया। जगराओं में रायकोट रोड पर कौंसिल कर्मियों ने एक दुकान के ऊपर लग रहे टावर के काम को रुकवा दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये टावर गुपचुप तरीके से लगाया जा रहा था। लोगों ने इसकी जानकारी कौंसिल कर्मियों को दी। अवैध रूप लग रहे टावर को लेकर कौंसिल कर्मी के साथ पार्षद मौके पर पहुंचे और टावर का काम रुकवा दिया। इस दौरान दुकान मालिक और आस पास के लोगों के बीच बहस हो हई। दुकान मालिक ने टावर को सही बताते कहा कि इसमें कौंसिल की परमिशन की जरूरत नही होती। इसे लेकर कौंसिल कर्मियों ने दुकान मालिक को समझाया कि कौंसिल के अधीन आने वाली जगह पर अगर किसी तरह का कोई काम होता है। तो उसकी परमिशन लेनी होती है। जिसके बाद कौंसिल कर्मियों ने टावर का समान अपने कब्जे में लेकर कौंसिल में जमा कर लिया। इस दौरान पार्षद रविंदरपाल सिमह राजू कामरेड और पार्षद रमेश कुमार सहोता ने कहा कि टावर लगने से आस पास के लोगो को बडी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसकी रेडिएशन से आस पास के रहने वाले सभी लोगों में दिमाग और दिल के रोग बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक रिहायशी एरिया में मोबाइल टावर लगाने से पहले स्थानीय लोगों की मंजूरी सब से पहले जरूरी होती है। लेकिन दुकानदार ने सहमति नहीं ली। इसके बाद कौंसिल ने कार्रवाई करते हुए टावर का समान अपने कब्जे में ले लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर