जगराओं में बहू-बेटे ने किया पिता का कत्ल:हत्या के बाद विदेश भेजा, कनाडा से लौटे भतीजे ने खोला राज, करना था मकान खाली

जगराओं में बहू-बेटे ने किया पिता का कत्ल:हत्या के बाद विदेश भेजा, कनाडा से लौटे भतीजे ने खोला राज, करना था मकान खाली

जगराओं में मुल्लापुर दाखा के गांव बलीपुर खुर्द में रहने वाले कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने कत्ल को छिपाने के लिए कुदरती मौत बताकर आनन फानन में पिता संस्कार भी कर दिया। शक होने पर जब मृतक के भतीजे ने अपने तरीके से पड़ताल की तो पता चला कि बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर ही अपने पिता को मौत के घाट उतारा है। मृतक की पहचान जगरूप सिंह निवासी गांव बलीपुर के रूप में हुई है। इस संबंधी मृतक के भतीजे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी पति-पत्नी पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरइकबाल सिंह उर्फ मक्खन और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ छिंदर निवासी गांव बलीपुर खुर्द के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है। विदेश से लौटे भतीजे ने की पड़ताल थाना दाखा के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांव बलीखुर्द निवासी किरणवीर सिंह ने थाने में दर्ज कराए बयान में बताया कि वह कनाड़ा में रहता है। उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। जिसके चलते उसके ताऊ जगरुप ही उनका पालन पोषण करते आ रहे थे। उसे पढ़ा लिखाकर कनाडा भेजने तक सब कुछ उसके ताऊ जगरूप ने किया। करीब तीन साल पहले उसकी मां की मौत के बाद उसकी जमीन की देखभाल भी उसका ताया ही करता था। कनाडा में उसे ताऊ का कई बार फोन आया कि उसका बेटा और बहू उसे रोटी-पानी कुछ नहीं देते और उसके साथ मारपीट करते हैं। उसका बेटा और बहू उसे कभी भी मार सकते है, इनसे मैं बहुत दुखी हूं। भतीजे के आने से पहले ही किया संस्कार किरणवीर सिंह ने बताया कि, मौत से दो दिन पहले भी उसे ताऊ का फोन आया कि उसे फिर बेटे व बहू ने मारा-पीटा और जलील किया है। जिसको लेकर वह भारत आने की तैयारी कर रहा था लेकिन कनाडा की तीन दिसंबर को उसे ताऊ की बेटी इंदरजीत कौर का फोन आया कि पिता जी की मौत हो गई। इस दौरान उसने उन्हें कहा कि वह भारत आ रहा है। वह उसके आने तक ताऊ का संस्कार ना करे। लेकिन आरोपियों ने उसके आने से पहले ही ताऊ का संस्कार कर दिया। इस संबंधी जब उसने पूछा तो उसे कहा गया कि शव खराब हो सकता था, जिस पर उसे शक हुआ। सिर पर मिले चोट के निशान इस दौरान उसने ताऊ के शव को स्नान करवाने वाले लोगों का पता कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक जगरूप सिंह के सिर के पीछे चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। इतना ही नहीं घर के एक जिम्मेवाद व्यक्ति ने उसे पेनडाइव देकर वीडियो देखने को कहा गया। जब उसने वीडियो देखी तो पता चला कि उसके ताऊ की बहू मारपीट कर रही है और ताऊ को धक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर पर चोट लग गई। इसी दौरान उसके ताऊ का बेटा घर आता है और अपनी पत्नी को शह देते हुए कहता है इसे और मारो। जिसके चलते उसके ताऊ की मौत हो गई। जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों को डरा धमकाकर बिना कानूनी कार्रवाई के ही ताऊ का संस्कार कर दिया। हत्यारोपी ने पत्नी को विदेश भेजा इस दौरान आरोपी चचेरे भाई ने अपनी पत्नी को विदेश भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके ताऊ को मौत के घाट उतारने के बाद कानून के डर से आनन फानन में संस्कार किया गया है, क्योंकि जुलाई 2024 में भी आरोपियों ने ताऊ के साथ मारपीट की थी, जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने फैसला किया था कि दिसंबर 2024 तक आरोपी घर छोड़ेंगे, लेकिन आरोपियों ने घर खाली करने की जगह उल्टा अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद आरोपी बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर लिया है। जगराओं में मुल्लापुर दाखा के गांव बलीपुर खुर्द में रहने वाले कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने कत्ल को छिपाने के लिए कुदरती मौत बताकर आनन फानन में पिता संस्कार भी कर दिया। शक होने पर जब मृतक के भतीजे ने अपने तरीके से पड़ताल की तो पता चला कि बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर ही अपने पिता को मौत के घाट उतारा है। मृतक की पहचान जगरूप सिंह निवासी गांव बलीपुर के रूप में हुई है। इस संबंधी मृतक के भतीजे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी पति-पत्नी पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरइकबाल सिंह उर्फ मक्खन और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ छिंदर निवासी गांव बलीपुर खुर्द के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है। विदेश से लौटे भतीजे ने की पड़ताल थाना दाखा के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांव बलीखुर्द निवासी किरणवीर सिंह ने थाने में दर्ज कराए बयान में बताया कि वह कनाड़ा में रहता है। उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। जिसके चलते उसके ताऊ जगरुप ही उनका पालन पोषण करते आ रहे थे। उसे पढ़ा लिखाकर कनाडा भेजने तक सब कुछ उसके ताऊ जगरूप ने किया। करीब तीन साल पहले उसकी मां की मौत के बाद उसकी जमीन की देखभाल भी उसका ताया ही करता था। कनाडा में उसे ताऊ का कई बार फोन आया कि उसका बेटा और बहू उसे रोटी-पानी कुछ नहीं देते और उसके साथ मारपीट करते हैं। उसका बेटा और बहू उसे कभी भी मार सकते है, इनसे मैं बहुत दुखी हूं। भतीजे के आने से पहले ही किया संस्कार किरणवीर सिंह ने बताया कि, मौत से दो दिन पहले भी उसे ताऊ का फोन आया कि उसे फिर बेटे व बहू ने मारा-पीटा और जलील किया है। जिसको लेकर वह भारत आने की तैयारी कर रहा था लेकिन कनाडा की तीन दिसंबर को उसे ताऊ की बेटी इंदरजीत कौर का फोन आया कि पिता जी की मौत हो गई। इस दौरान उसने उन्हें कहा कि वह भारत आ रहा है। वह उसके आने तक ताऊ का संस्कार ना करे। लेकिन आरोपियों ने उसके आने से पहले ही ताऊ का संस्कार कर दिया। इस संबंधी जब उसने पूछा तो उसे कहा गया कि शव खराब हो सकता था, जिस पर उसे शक हुआ। सिर पर मिले चोट के निशान इस दौरान उसने ताऊ के शव को स्नान करवाने वाले लोगों का पता कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक जगरूप सिंह के सिर के पीछे चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। इतना ही नहीं घर के एक जिम्मेवाद व्यक्ति ने उसे पेनडाइव देकर वीडियो देखने को कहा गया। जब उसने वीडियो देखी तो पता चला कि उसके ताऊ की बहू मारपीट कर रही है और ताऊ को धक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर पर चोट लग गई। इसी दौरान उसके ताऊ का बेटा घर आता है और अपनी पत्नी को शह देते हुए कहता है इसे और मारो। जिसके चलते उसके ताऊ की मौत हो गई। जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों को डरा धमकाकर बिना कानूनी कार्रवाई के ही ताऊ का संस्कार कर दिया। हत्यारोपी ने पत्नी को विदेश भेजा इस दौरान आरोपी चचेरे भाई ने अपनी पत्नी को विदेश भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके ताऊ को मौत के घाट उतारने के बाद कानून के डर से आनन फानन में संस्कार किया गया है, क्योंकि जुलाई 2024 में भी आरोपियों ने ताऊ के साथ मारपीट की थी, जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने फैसला किया था कि दिसंबर 2024 तक आरोपी घर छोड़ेंगे, लेकिन आरोपियों ने घर खाली करने की जगह उल्टा अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद आरोपी बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर