जगराओं में गालिब कांप्लेक्स के पास एक चोर ने दिनदहाड़े मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर ली। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित गुरप्रताप सिंह, जो गांव अमरगढ़ कलेर का रहने वाला है, ने बताया कि वह रोजाना गालिब कांप्लेक्स में पढ़ने आता है। मंगलवार को वह अपने पिता के दोस्त की बाइक लेकर आया था। क्लास खत्म होने के बाद जब वह वापस जाने लगा, तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर ने कान पर मोबाइल लगाकर बात करने का नाटक किया। पहले उसने एक अन्य बाइक पर चाबी लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर गुरप्रताप की बाइक का लॉक मास्टर चाबी से खोलकर फरार हो गया। यह शहर में पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में एक महिला शिक्षिका का पर्स भी दिनदहाड़े छीना गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। जगराओं में गालिब कांप्लेक्स के पास एक चोर ने दिनदहाड़े मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर ली। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित गुरप्रताप सिंह, जो गांव अमरगढ़ कलेर का रहने वाला है, ने बताया कि वह रोजाना गालिब कांप्लेक्स में पढ़ने आता है। मंगलवार को वह अपने पिता के दोस्त की बाइक लेकर आया था। क्लास खत्म होने के बाद जब वह वापस जाने लगा, तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर ने कान पर मोबाइल लगाकर बात करने का नाटक किया। पहले उसने एक अन्य बाइक पर चाबी लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर गुरप्रताप की बाइक का लॉक मास्टर चाबी से खोलकर फरार हो गया। यह शहर में पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में एक महिला शिक्षिका का पर्स भी दिनदहाड़े छीना गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![जगराओं में बाइक चोरी का LIVE VIDEO:छात्र अपने पापा के दोस्त की लेके आया था बाइक, चोर ने एक मिनट में चुराई](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/59cf0b79-5ae5-4a1e-a3be-5f243489f0ab_1739279621879.jpg)