जगराओं शहर के विकास को लेकर चल रही जंग अब सोशल मीडिया से फ्लेक्स बोर्ड तक आ गई। जहां विधायक गुट शहर के विकास को लेकर कौंसिल के प्रधान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कौंसिल प्रधान ने विधायक गुट को जवाब देते हुए सबूतों के साथ पूरे शहर में फ्लेक्स बोर्ड लगवा दिए। इसके जवाब में विधायक गुट ने कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना पर 7 करीब करोड़ के टेंड़रों को रद्द करवाने के आरोप लगाकर फेसबुक पोस्ट जारी कर दी। इसे लेकर कौंसिल प्रधान ने फिर सभी सबूत मीडिया के सामने रखते कहा कि विरोधियों को शहर के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो सपनों में प्रधान और उनकी कुर्सी नजर आती है वह किसी तरह उन्हें उतार कर खुद कुर्सी पर कब्जा कर सके। कुर्सी पर बैठने को लेकर वह तड़पते रहते हैं। उन्होंने तंज कसते कहा कि कौंसिल में पहले क्या-क्या होता था, पूरे शहर निवासियों को पता है। बिना कमीशन के शहर की सड़क नहीं बनती थी। लेकिन उन्होंने 11-5-2021 को प्रधान बनते ही सबसे पहले कौंसिल में कमीशनखोरी को बंद कराया था। मेरे प्रधान बनने से पहले रद्द हुए टेंडर : राना उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथ लेते कहा कि टेंडर 2 मार्च 2021 को प्रशासन ने रद्द किए थे, जबकि वह टेंडर रद्द होने के दो महीने बाद 11 मई 2021 को प्रधान बने हैं। उन्होंने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते क्योकि टेंडर रद्द करवाने में अहम रोल भी विधायक गुट से नजदीकियां रखने वाले पार्षद के पिता ने शिकायत कर निभाया था। उन्होंने कहा कि विधायक गुट अगर सच में शहर का विकास करवाना चाहता है तो पहले 73 कामों को लेकर की गई शिकायत वापस लेते, ताकि शहर की सड़कें आदि सब बन जाती। विकास कार्य शुरु कराने के लिए दायर की याचिका कौंसिल प्रधान ने शहर के विकास को लेकर हाईकोर्ट में 73 काम शुरू करवाने को लेकर याचिका दायर की है। ताकि हाईकोर्ट के आदेशों पर शहर का विकास हो सके। वहीं उनके पार्षदों ने भी शहर के विकास और अपने हक को लेकर हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है, क्योंकि विरोधियों ने सिर्फ 23 में से कुछ वार्डों के काम डालते हुए दलित वार्डो के कामों को छोड़ दिया था। जिसे लेकर पार्षद रमेश कुमार मेषी व जरनैल सिंह लोहट ने हाईकोर्ट में रिट लगा कर मांग की थी। उनके वार्डों के काम भी उन टेंडरों में डाले जाए। कौंसिल प्रधान राना ने कहा विधायक गुट झूठ भी इतनी सफाई से बोलता है कि सामने वाला एक बार उनके झांसे में फस जाता है, लेकिन जैसे ही शहर के लोगो को सच्चाई का पता चलता है तो फिर लोग इन्हें नजदीक भी खड़े नही होने देते। जगराओं शहर के विकास को लेकर चल रही जंग अब सोशल मीडिया से फ्लेक्स बोर्ड तक आ गई। जहां विधायक गुट शहर के विकास को लेकर कौंसिल के प्रधान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कौंसिल प्रधान ने विधायक गुट को जवाब देते हुए सबूतों के साथ पूरे शहर में फ्लेक्स बोर्ड लगवा दिए। इसके जवाब में विधायक गुट ने कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना पर 7 करीब करोड़ के टेंड़रों को रद्द करवाने के आरोप लगाकर फेसबुक पोस्ट जारी कर दी। इसे लेकर कौंसिल प्रधान ने फिर सभी सबूत मीडिया के सामने रखते कहा कि विरोधियों को शहर के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो सपनों में प्रधान और उनकी कुर्सी नजर आती है वह किसी तरह उन्हें उतार कर खुद कुर्सी पर कब्जा कर सके। कुर्सी पर बैठने को लेकर वह तड़पते रहते हैं। उन्होंने तंज कसते कहा कि कौंसिल में पहले क्या-क्या होता था, पूरे शहर निवासियों को पता है। बिना कमीशन के शहर की सड़क नहीं बनती थी। लेकिन उन्होंने 11-5-2021 को प्रधान बनते ही सबसे पहले कौंसिल में कमीशनखोरी को बंद कराया था। मेरे प्रधान बनने से पहले रद्द हुए टेंडर : राना उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथ लेते कहा कि टेंडर 2 मार्च 2021 को प्रशासन ने रद्द किए थे, जबकि वह टेंडर रद्द होने के दो महीने बाद 11 मई 2021 को प्रधान बने हैं। उन्होंने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते क्योकि टेंडर रद्द करवाने में अहम रोल भी विधायक गुट से नजदीकियां रखने वाले पार्षद के पिता ने शिकायत कर निभाया था। उन्होंने कहा कि विधायक गुट अगर सच में शहर का विकास करवाना चाहता है तो पहले 73 कामों को लेकर की गई शिकायत वापस लेते, ताकि शहर की सड़कें आदि सब बन जाती। विकास कार्य शुरु कराने के लिए दायर की याचिका कौंसिल प्रधान ने शहर के विकास को लेकर हाईकोर्ट में 73 काम शुरू करवाने को लेकर याचिका दायर की है। ताकि हाईकोर्ट के आदेशों पर शहर का विकास हो सके। वहीं उनके पार्षदों ने भी शहर के विकास और अपने हक को लेकर हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है, क्योंकि विरोधियों ने सिर्फ 23 में से कुछ वार्डों के काम डालते हुए दलित वार्डो के कामों को छोड़ दिया था। जिसे लेकर पार्षद रमेश कुमार मेषी व जरनैल सिंह लोहट ने हाईकोर्ट में रिट लगा कर मांग की थी। उनके वार्डों के काम भी उन टेंडरों में डाले जाए। कौंसिल प्रधान राना ने कहा विधायक गुट झूठ भी इतनी सफाई से बोलता है कि सामने वाला एक बार उनके झांसे में फस जाता है, लेकिन जैसे ही शहर के लोगो को सच्चाई का पता चलता है तो फिर लोग इन्हें नजदीक भी खड़े नही होने देते। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी
जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी जालंधर में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से जमशेर खास एरिया में सनसनी का माहौल बन गया। हालांकि सारे मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मामले में थाना सदर की पुलिस ने क्राइम सीन से एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना में क्राइम सीन गोलियां भी चलाई गई। लोगों के अनुसार, पहले गोली आरोपी द्वारा चलाई गई, दूसरी गोली पुलिस ने चलाई। घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- आरोपी कार बिजली की खंभे से टकराई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जालंधर कैंट के गांव कूक्कड़ पिंड का एक युवक था। जिसके पीछे पिछले काफी समय से पुलिस पड़ी हुई थी। कुक्कड़ पिंड के पास ही पुलिस और उक्त युवक के बीच विवाद हुआ था, मगर आरोपी युवक उस वक्त फरार होने में कामयाब हो गया था। आज यानी मंगलवार को सुबह युवक टाटा की हैरियर गाड़ी में जमशेर खास के पास आया था। क्राइम सीन पर बिखरे मिले खोल पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उक्त आरोपी के पीछे लगी हुई थी। जब आरोपी ने पुलिस को देखा तो वह अपनी गाड़ी भगाने लगा। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर बिजली के खंभे से। थाना सदर सहित करीब तीन थानों की पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपी को किसी तरह पकड़ा। इस दौरान फायरिंग भी हुई। घटना स्थल पर गोलियों के खोल भी मौके पर बिखरे नजर आए थे।
फाजिल्का पुलिस ने पकड़े 6 चावल चोर:राइस मिलों को बनाते थे निशाना, 2 पिकअप ट्रक और 200 बोरी बरामद
फाजिल्का पुलिस ने पकड़े 6 चावल चोर:राइस मिलों को बनाते थे निशाना, 2 पिकअप ट्रक और 200 बोरी बरामद फाजिल्का के जलालाबाद में राइस मिल की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 50-50 किलो वजन वाले 150 बोरी चावल और 30-30 किलो वजन वाली चावल की 200 बोरी और दो पिकअप वाहन बरामद हुए हैं। इस संबंध में जिला फाजिल्का पुलिस अधिकारी करणवीर सिंह ने बताया कि 18/19 मई 2024 की आधी रात को आरोपियों ने छाबड़ा राइस मिल घुबाया की दीवार तोड़कर 30-30 किलो वजनी बासमती चावल की 150 बोरी और 50-50 किलो वजनी बासमती चावल की 200 बोरी चुरा ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सदर जलालाबाद के एसएचओ बलवीर सिंह और गुरनाम सिंह चौकी प्रभारी घुबाया, एसटीएच रतन लाल इंचराज पीओ स्टाफ फाजिलका ने मेहनत और लगन से ड्यूटी करते हुए से सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड की मदद से आरोपी पवन कुमार पुत्र रविंदर सिंह पुदा कठार निवासी देहपुर थाना आदमपुर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी थाना सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी जीरा को नामजद किया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी के गोदाम से 170 बोरी बासमती चावल और एक वाहन कैपर बरामद किया गया।
जालंधर में पुलिस को देख छत से कूदा युवक, मौत:तस्करों पर छापा मारने आई थी, नशे का आदी था मृतक
जालंधर में पुलिस को देख छत से कूदा युवक, मौत:तस्करों पर छापा मारने आई थी, नशे का आदी था मृतक पंजाब के जालंधर में आज पुलिस एक युवक का पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी डरे हुए हैं। जानकारी मिली है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनपुरा के अंतर्गत आने वाले धनकिया मोहल्ला में खुलेआम नशा बिकता है। पुलिस ने आज सुबह-सुबह बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मौजूदगी में वहां छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक युवक छत से कूद गया। मृतक की पहचान लक्खू के रूप में हुई है। लोगों के मुताबिक वह नशे का आदी था। पुलिस को आता देख पड़ोसी के घर भागा युवक पुलिस को आता देख लक्खू छत के रास्ते पड़ोसी के घर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने लक्खू के शव को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। घटना के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, घटना स्थल पर खून के धब्बों पर मिट्टी भी डाली गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लक्खू अपने दोस्त के घर पर रहता था। उसके दोस्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।