जगराओं में हरी पगड़ी-दुपट्‌टा पहनकर धरना:बायोगैस फैक्ट्री निर्माण का विरोध, 11 जून से डीसी दफ्तर पर रोष प्रदर्शन, हर घर से एक व्यक्ति

जगराओं में हरी पगड़ी-दुपट्‌टा पहनकर धरना:बायोगैस फैक्ट्री निर्माण का विरोध, 11 जून से डीसी दफ्तर पर रोष प्रदर्शन, हर घर से एक व्यक्ति

जगराओं में बायोगैस फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर पिछले 40 दिनों से चल रहे धरने में शनिवार को पूरा गांव हरे रंग में रंगा हुआ दिखा। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही थी, यह हरियाली धरने में शामिल हुए लोगो के सिर पर थी। किसी ने हरे रंग की पगड़ी तो किसी ने हरे रंग का दुपट्टा ले रखा था। जानकारी के अनुसार अखाड़ा गांव में बायोगैस फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ दिन-रात चल रहे धरने में गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान हरी पगड़ी और हरी चुन्नियों की हरियाली से पंडाल सजा हुआ था। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की ग्रामीण इकाइयों के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल के नेतृत्व में शामिल हुए। खेती बचाने के लिए होना होगा एकजुट : मंजीत सिंह इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने कहा कि अखाड़े के लोगों ने पर्यावरण के मुद्दे को एक गंभीर एजेंडा बनाया है। और वास्तव में जीवन, पृथ्वी, वायु और पानी को बचाने के लिए गुरु शब्दों की रक्षा की है। उन्होंने अखाड़ावासियों को इस एकता के लिये बधाई देते कहा कि खेती को बचाने के लिए पूरी पंजाब को एकजुट होना पड़ेगा। नशे के खिलाफ नाटक का मंचन रिवोल्यूशनरी सेंटर पंजाब के नेता कंवलजीत खन्ना ने अखाड़े के लोगों को बधाई दी। कहा कि अखाड़ा, घुंघराली राजपूतों, भुंदडी, मुश्काबाद में जो अद्भुत एकता बनी है, उसे विस्तारित और मजबूत करने की जरूरत है। लोक कला मंच मुल्लापुर के कलाकारों ने सुरिंदर शर्मा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ नाटक का मंचन किया। संघर्ष कमेटी के नेता गुरतेज सिंह तेज ने कहा कि 11 जून को चारों संघर्ष मोर्चों की तालमेल कमेटी के निमंत्रण पर डीसी दफ्तर के आसपास के हर घर से एक-एक व्यक्ति शामिल होगा। जगतार सिंह, जसपाल सिंह, जीता समरा, जसवीर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह प्रीतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, बलविंदर सिंह, भगवंत सिंह, सुख समरा, दर्शन सिंह, मनिंदर सिंह बलजीत कौर, नसीब कौर, स्वर्णजीत कौर, जसविंदर कौर, रछपिंदर कौर आदि मौजूद थे। जगराओं में बायोगैस फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर पिछले 40 दिनों से चल रहे धरने में शनिवार को पूरा गांव हरे रंग में रंगा हुआ दिखा। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही थी, यह हरियाली धरने में शामिल हुए लोगो के सिर पर थी। किसी ने हरे रंग की पगड़ी तो किसी ने हरे रंग का दुपट्टा ले रखा था। जानकारी के अनुसार अखाड़ा गांव में बायोगैस फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ दिन-रात चल रहे धरने में गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान हरी पगड़ी और हरी चुन्नियों की हरियाली से पंडाल सजा हुआ था। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की ग्रामीण इकाइयों के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल के नेतृत्व में शामिल हुए। खेती बचाने के लिए होना होगा एकजुट : मंजीत सिंह इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने कहा कि अखाड़े के लोगों ने पर्यावरण के मुद्दे को एक गंभीर एजेंडा बनाया है। और वास्तव में जीवन, पृथ्वी, वायु और पानी को बचाने के लिए गुरु शब्दों की रक्षा की है। उन्होंने अखाड़ावासियों को इस एकता के लिये बधाई देते कहा कि खेती को बचाने के लिए पूरी पंजाब को एकजुट होना पड़ेगा। नशे के खिलाफ नाटक का मंचन रिवोल्यूशनरी सेंटर पंजाब के नेता कंवलजीत खन्ना ने अखाड़े के लोगों को बधाई दी। कहा कि अखाड़ा, घुंघराली राजपूतों, भुंदडी, मुश्काबाद में जो अद्भुत एकता बनी है, उसे विस्तारित और मजबूत करने की जरूरत है। लोक कला मंच मुल्लापुर के कलाकारों ने सुरिंदर शर्मा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ नाटक का मंचन किया। संघर्ष कमेटी के नेता गुरतेज सिंह तेज ने कहा कि 11 जून को चारों संघर्ष मोर्चों की तालमेल कमेटी के निमंत्रण पर डीसी दफ्तर के आसपास के हर घर से एक-एक व्यक्ति शामिल होगा। जगतार सिंह, जसपाल सिंह, जीता समरा, जसवीर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह प्रीतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, बलविंदर सिंह, भगवंत सिंह, सुख समरा, दर्शन सिंह, मनिंदर सिंह बलजीत कौर, नसीब कौर, स्वर्णजीत कौर, जसविंदर कौर, रछपिंदर कौर आदि मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर