जगराओं में AAP विधायक और सांसद आमने- सामने:सड़क बनाने के क्रेडिट को लेकर राजनीति, खर्च होंगे 2055.45 करोड़ रुपए

जगराओं में AAP विधायक और सांसद आमने- सामने:सड़क बनाने के क्रेडिट को लेकर राजनीति, खर्च होंगे 2055.45 करोड़ रुपए

पंजाब के जगराओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सालों से खस्ता हालात जगराओं-हठूर वाली सड़क को लेकर उस समय राजनीति गर्मा गई। जब सड़क बनाने का क्रेडिट लेने के लिये आप विधायक सरबजीत कौर मानूके और लुधियाना कांग्रेस के सासंद अमरिंदर सिंह राजा वड़िग दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए है। दोनों ही नेताओं द्वारा सड़क को लेकर लोगों को यह बताने की कोशिश करने में जुटे है कि सड़क का मुद्दा उनके द्वारा उठाने के बाद बन रही है। जहां विधायक मानूके द्वारा कहा जा रहा कि उनके द्वारा सेशन दौरान विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। वहीं, सासंद राजा वड़िंग दावा ठोक रहे हैं कि उन्होंने सड़क बनाने का मुद्दा उठाया था। इस सड़क का पंजाब सरकार के साथ कोई लेना देना ही नहीं है। जैसे ही आप विधायक सरबजीत कौर मानूके को पता चला कि करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेसी सासंद करने आ रहे हैं तो आप विधायक ने क्रेडिट लेने के लिए रविवार को ही सड़क का उद्घाटन कर डाला जिसको लेकर शहर व गांवों में खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि, जगराओं से हठूर खस्ता हालात सड़क को लेकर गांव निवासियों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। सड़क के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे थे। जिसे लेकर गांव निवासी विधायक को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। जिसको लेकर विधायक मानूके ने दावा ठोका कि विधानसभा सेशन में उन्होंने जोरशोर से सड़क का मुद्दा उठाया था। लेकिन सासंद राजा वड़िग ने विधायक पर तंज कसते कहा कि दिल्ली से विधायक का क्या लिंक है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्सईएन नितिन को मौके पर बुला कर उनसे पूछा कि सड़क का उद्घाटन कौन कर सकता है। क्या विधायक के पास इस का अधिकार है तो अधिकारी बोले सिर्फ सासंद कर सकता है। जिसे लेकर सासंद ने तंज कसते कहा यदि विधायक को इतना शौक है उद्घाटन करने का तो वह अब आकर मेरा सामना करें। चोरी छिपे अधिकारियों पर दवाब डाल कर उद्घाटन ना करें। 2055.45 करोड से बनेगी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगराओं से हठूर, डल्ला, मल्ला, चक्कर सड़क के निर्माण 2055.45 करोड़ रुपए की लागत से होगा। 24.58 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 18 फीट चौडा भी किया जाएगा। पंजाब पर लिया कर्ज आप से वसूला जाएगा सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार को आडे़ हाथ लेते सासंद वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकार बनने के बाद 91 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, लेकिन उस रूपए से पंजाब के लिए कुछ काम नहीं किया। ना तो कोई अस्पताल बनाया ना ही नया कोई स्कूल बनाया। पुरानी चीजों पर पेंट कर बस मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। अगर कोई नई चीज बनाई है तो बताए। उन्होंने कहा कि जितना कर्ज लिया वह आप लोगों से किसी ना किसी रूप में वसूला जाएगा। यह पूरा बोझ आप के कंधों पर होगा। पंजाब के जगराओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सालों से खस्ता हालात जगराओं-हठूर वाली सड़क को लेकर उस समय राजनीति गर्मा गई। जब सड़क बनाने का क्रेडिट लेने के लिये आप विधायक सरबजीत कौर मानूके और लुधियाना कांग्रेस के सासंद अमरिंदर सिंह राजा वड़िग दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए है। दोनों ही नेताओं द्वारा सड़क को लेकर लोगों को यह बताने की कोशिश करने में जुटे है कि सड़क का मुद्दा उनके द्वारा उठाने के बाद बन रही है। जहां विधायक मानूके द्वारा कहा जा रहा कि उनके द्वारा सेशन दौरान विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। वहीं, सासंद राजा वड़िंग दावा ठोक रहे हैं कि उन्होंने सड़क बनाने का मुद्दा उठाया था। इस सड़क का पंजाब सरकार के साथ कोई लेना देना ही नहीं है। जैसे ही आप विधायक सरबजीत कौर मानूके को पता चला कि करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेसी सासंद करने आ रहे हैं तो आप विधायक ने क्रेडिट लेने के लिए रविवार को ही सड़क का उद्घाटन कर डाला जिसको लेकर शहर व गांवों में खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि, जगराओं से हठूर खस्ता हालात सड़क को लेकर गांव निवासियों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। सड़क के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे थे। जिसे लेकर गांव निवासी विधायक को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। जिसको लेकर विधायक मानूके ने दावा ठोका कि विधानसभा सेशन में उन्होंने जोरशोर से सड़क का मुद्दा उठाया था। लेकिन सासंद राजा वड़िग ने विधायक पर तंज कसते कहा कि दिल्ली से विधायक का क्या लिंक है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्सईएन नितिन को मौके पर बुला कर उनसे पूछा कि सड़क का उद्घाटन कौन कर सकता है। क्या विधायक के पास इस का अधिकार है तो अधिकारी बोले सिर्फ सासंद कर सकता है। जिसे लेकर सासंद ने तंज कसते कहा यदि विधायक को इतना शौक है उद्घाटन करने का तो वह अब आकर मेरा सामना करें। चोरी छिपे अधिकारियों पर दवाब डाल कर उद्घाटन ना करें। 2055.45 करोड से बनेगी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगराओं से हठूर, डल्ला, मल्ला, चक्कर सड़क के निर्माण 2055.45 करोड़ रुपए की लागत से होगा। 24.58 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 18 फीट चौडा भी किया जाएगा। पंजाब पर लिया कर्ज आप से वसूला जाएगा सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार को आडे़ हाथ लेते सासंद वड़िंग ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकार बनने के बाद 91 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, लेकिन उस रूपए से पंजाब के लिए कुछ काम नहीं किया। ना तो कोई अस्पताल बनाया ना ही नया कोई स्कूल बनाया। पुरानी चीजों पर पेंट कर बस मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। अगर कोई नई चीज बनाई है तो बताए। उन्होंने कहा कि जितना कर्ज लिया वह आप लोगों से किसी ना किसी रूप में वसूला जाएगा। यह पूरा बोझ आप के कंधों पर होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर