<p style=”text-align: justify;”><strong>Haribhushan Thakur Bachaul:</strong> 2025 के चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री कौन होंगे? इस सवाल पर मंगलवार को बीजेपी के बड़बोले विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने पूरे दावे के साथ कहा कि 2025 से 30 तक फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, वो एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री रहेंगे. वो जब तक जिंदा रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी को संघर्ष से सत्ता नहीं मिली. वह एक्सीडेंटली एक बड़े पिता के पुत्र होने के कारण राजनीति में है. उनको पता नहीं है कि जमीनी सच्चाई क्या है? अब वह प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा कहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरीभूषण ठाकुर ने नीतीश के लिए क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार कहां से कहां चला गया. शिक्षा स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था की पहले क्या स्थिति थी, छात्रों की, नौजवानों की, किसानों की, मजदूरों की, कहां से कहां तक बिहार चला गया है. नीतीश जी की कृपा से उनको तो दो बार मौका भी मिला है, लेकिन वह तो पटना से कहीं निकले ही नहीं तो उनको जमीन की सच्चाई नहीं मालूम है. वह एनडीए पर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने चुनावी नारा लगाते हुए कहा कि समय बहुत निकट है 2025 में 225 और 25 से 30 फिर से नीतीश. तेजस्वी यादव को याद करना चाहिए कि 2010 में उनका मात्र 22 सीट मिला था. जो भ्रष्टाचारी हो जो परिवारवादी हो, जो राजनीति में कृपा के पात्र हो उनके कहने पर बिहार की जनता नहीं चलने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एकजुट होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफा देने वाले बयान और पर हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि चुनाव की तैयारी सब कोई कर रहा है और कार्यकर्ता के बीच जाता है. कार्यकर्ता मीटिंग में कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ बातें बोलनी पड़ती है और यही उन्होंने किया है. एनडीए में कहीं से कोई विरोध नहीं है. हम लोग सभी पूरी तरह इंपैक्ट है. कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए नेता इस तरह की बात करते हैं. जब सीट लेन-देन की बात होती है तो के कोई भी लोग कार्यकर्ता के मंच पर इस तरह की बात नहीं करता है. इस तरह की बात कार्यर्ताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए होती है. हम लोग सभी पार्टी एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-nityanand-rai-could-not-land-at-patna-airport-due-to-fog-ann-2868222″>पटना एयरपोर्ट पर उतरे बिना दिल्ली लौट गए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, फ्लाइट लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haribhushan Thakur Bachaul:</strong> 2025 के चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री कौन होंगे? इस सवाल पर मंगलवार को बीजेपी के बड़बोले विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने पूरे दावे के साथ कहा कि 2025 से 30 तक फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, वो एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री रहेंगे. वो जब तक जिंदा रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी को संघर्ष से सत्ता नहीं मिली. वह एक्सीडेंटली एक बड़े पिता के पुत्र होने के कारण राजनीति में है. उनको पता नहीं है कि जमीनी सच्चाई क्या है? अब वह प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा कहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरीभूषण ठाकुर ने नीतीश के लिए क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार कहां से कहां चला गया. शिक्षा स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था की पहले क्या स्थिति थी, छात्रों की, नौजवानों की, किसानों की, मजदूरों की, कहां से कहां तक बिहार चला गया है. नीतीश जी की कृपा से उनको तो दो बार मौका भी मिला है, लेकिन वह तो पटना से कहीं निकले ही नहीं तो उनको जमीन की सच्चाई नहीं मालूम है. वह एनडीए पर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने चुनावी नारा लगाते हुए कहा कि समय बहुत निकट है 2025 में 225 और 25 से 30 फिर से नीतीश. तेजस्वी यादव को याद करना चाहिए कि 2010 में उनका मात्र 22 सीट मिला था. जो भ्रष्टाचारी हो जो परिवारवादी हो, जो राजनीति में कृपा के पात्र हो उनके कहने पर बिहार की जनता नहीं चलने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एकजुट होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफा देने वाले बयान और पर हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि चुनाव की तैयारी सब कोई कर रहा है और कार्यकर्ता के बीच जाता है. कार्यकर्ता मीटिंग में कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ बातें बोलनी पड़ती है और यही उन्होंने किया है. एनडीए में कहीं से कोई विरोध नहीं है. हम लोग सभी पूरी तरह इंपैक्ट है. कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए नेता इस तरह की बात करते हैं. जब सीट लेन-देन की बात होती है तो के कोई भी लोग कार्यकर्ता के मंच पर इस तरह की बात नहीं करता है. इस तरह की बात कार्यर्ताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए होती है. हम लोग सभी पार्टी एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-nityanand-rai-could-not-land-at-patna-airport-due-to-fog-ann-2868222″>पटना एयरपोर्ट पर उतरे बिना दिल्ली लौट गए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, फ्लाइट लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति?</a></strong></p> बिहार आगरा नगर निगम में महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, ब्रज भाषा में गीत गाकर सुनाई अपनी समस्या