<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> झारखंड के जमशेदपुर में नदी के किनारे 170 घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर लोगों ने डीएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सर्किल ऑफिसर द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसके खिलाफ लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके साथ आम आदमी पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी थे. उन्होंने सरकार से नोटिस वापस लेने की मांग की और चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Jharkhand: A government notice has been issued for demolition of around 170 houses located within a radius of 100 meters on the river bank in Bhuiyadih, Jamshedpur. Aam Aadmi Party workers and local people stages a protest against this at the district headquarters <a href=”https://t.co/XlCaEA3qK1″>pic.twitter.com/XlCaEA3qK1</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1812809389956292880?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 15, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> <strong>170 घरों को तोड़ने का आया है नोटिस</strong><br />अभिषेक कुमार ने कहा कि, “नदी के किनारे बसे देव नगर, लाल भट्टा, छाया नगर और इंदिरा नगर में 170 घरों को तोड़ने का नोटिस आया है. इस नोटिस के खिलाफ हम लोग डीसी ऑफिस में आए हैं. इसमें से एक भी घर टूटना नहीं चाहिए. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तोड़ा जा रहा है बनाए घरों को</strong><br />उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई से जूझ रही है. इसके बावजूद एक-एक पैसा बचाकर लोग घर बनाते हैं, एक घर बनाना लोगों का सपना होता है, लेकिन अब सरकार द्वारा इसको तोड़ा जा रहा है. सरकार इंदिरा आवास जैसी कई योजनाएं चला रही है, जिसका मकसद लोगों को घर देना है. दूसरी तरफ लोगों के बनाए घरों को तोड़ा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नहीं तो की जाएगी सख्त कार्रवाई </strong><br />आप नेता ने बताया कि, सर्किल ऑफिस द्वारा नोटिस जारी किया है, इसमें कहा गया है कि 20 जुलाई तक लोग अपने घरों को खाली कर दें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा नदी के किनारे से 100 मीटर के रेंज में सभी घरों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Jharkhand: संथाल के कोयले से अब विदेशों में होगी रोशनी, म्यांमार सहित इन देशों में भेजा जाएगा” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/ecl-director-manik-chandra-pandit-said-jharkhand-santhal-coal-will-be-sent-to-myanmar-nepal-and-bangladesh-ann-2737847″ target=”_self”>Jharkhand: संथाल के कोयले से अब विदेशों में होगी रोशनी, म्यांमार सहित इन देशों में भेजा जाएगा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> झारखंड के जमशेदपुर में नदी के किनारे 170 घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर लोगों ने डीएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सर्किल ऑफिसर द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इसके खिलाफ लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके साथ आम आदमी पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी थे. उन्होंने सरकार से नोटिस वापस लेने की मांग की और चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Jharkhand: A government notice has been issued for demolition of around 170 houses located within a radius of 100 meters on the river bank in Bhuiyadih, Jamshedpur. Aam Aadmi Party workers and local people stages a protest against this at the district headquarters <a href=”https://t.co/XlCaEA3qK1″>pic.twitter.com/XlCaEA3qK1</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1812809389956292880?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 15, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> <strong>170 घरों को तोड़ने का आया है नोटिस</strong><br />अभिषेक कुमार ने कहा कि, “नदी के किनारे बसे देव नगर, लाल भट्टा, छाया नगर और इंदिरा नगर में 170 घरों को तोड़ने का नोटिस आया है. इस नोटिस के खिलाफ हम लोग डीसी ऑफिस में आए हैं. इसमें से एक भी घर टूटना नहीं चाहिए. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तोड़ा जा रहा है बनाए घरों को</strong><br />उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई से जूझ रही है. इसके बावजूद एक-एक पैसा बचाकर लोग घर बनाते हैं, एक घर बनाना लोगों का सपना होता है, लेकिन अब सरकार द्वारा इसको तोड़ा जा रहा है. सरकार इंदिरा आवास जैसी कई योजनाएं चला रही है, जिसका मकसद लोगों को घर देना है. दूसरी तरफ लोगों के बनाए घरों को तोड़ा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नहीं तो की जाएगी सख्त कार्रवाई </strong><br />आप नेता ने बताया कि, सर्किल ऑफिस द्वारा नोटिस जारी किया है, इसमें कहा गया है कि 20 जुलाई तक लोग अपने घरों को खाली कर दें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा नदी के किनारे से 100 मीटर के रेंज में सभी घरों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Jharkhand: संथाल के कोयले से अब विदेशों में होगी रोशनी, म्यांमार सहित इन देशों में भेजा जाएगा” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/ecl-director-manik-chandra-pandit-said-jharkhand-santhal-coal-will-be-sent-to-myanmar-nepal-and-bangladesh-ann-2737847″ target=”_self”>Jharkhand: संथाल के कोयले से अब विदेशों में होगी रोशनी, म्यांमार सहित इन देशों में भेजा जाएगा</a></strong></p> झारखंड हरियाणा में नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने की दो घंटे की हड़ताल, परेशान हुए मरीज