यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखवाने के योगी सरकार के फैसले से NDA के सहयोगी दल सहमत नहीं हैं। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- यह फैसला ज्यादा सोच समझकर नहीं लिया गया है। अब फैसला ले लिया है, तो सरकार उस पर टिकी हुई है। जयंत चौधरी ने नेम प्लेट वाले फैसले को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा- अभी भी समय है, सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए। अब कहां-कहां लिखें, अपना नाम। क्या अपने कुर्ते पर भी लिख लें अपना नाम कि नाम देखकर हाथ मिलाओगे मुझसे? जयंत चौधरी ने यह बातें रविवार को मुजफ्फरनगर में कहीं। RLD अध्यक्ष भोपा क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। जयंत की 3 बड़ी बातें पढ़िए सेवा करने से पहले जाति-धर्म नहीं पूछते: कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर आते हैं। उनकी सेवा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। वे सेवा करने से पहले यह नहीं पूछते कि उनकी जाति और धर्म क्या है? मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग क्या नाम लिखेंगे: मैकडॉनल्ड्स और हमारे यहां खतौली में बर्गर किंग है, अब ये लोग क्या नाम लिखेंगे। बहुत से ब्रांड हैं और बड़ी कंपनियां हैं, जो इस नाम से संचालित होती हैं, क्या अब कुर्ते पर भी नाम लिखवाया जाएगा। बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला: क्या नाम पूछकर और धर्म पूछकर हाथ मिलाया जाएगा। यह ठीक नहीं है। सरकार ने बिना सोचे समझे जल्दबाजी में फैसला लिया है। इसे वापस लेना चाहिए। रालोद का स्टैंड शुरुआत से क्लियर है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वही हमारा भी मत है। पढ़िए अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी और बाबा रामदेव ने क्या कहा? यूपी में भाजपा नफरत फैला रही: कोलकाता में अखिलेश यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा नफरत फैला रही है। वे इसमें सफल नहीं होंगे। अभी अभी हारे हैं। उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें शून्य पर कर देगी। रहमान को अपनी पहचान बताने में दिक्कत क्यों?: बाबा रामदेव ने कहा, अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए? अपने नाम पर गौरव सबको होता है। नाम छिपाने की कोई जरूरत नहीं है, काम में शुद्धता चाहिए बस। खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा: AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। इससे छूआ-छूत को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने किस बुनियाद के अनुसार ये निर्णय दिया? खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा है। सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए: अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा- योगी सरकार का आदेश देश के लिए ठीक नहीं है। अगर बाहर के देश हमारे नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव करें तो कैसा लगेगा। सरकार जनता के लिए होती है। सभी धर्म व जातियों का विकास करना और सब की भावना का ख्याल रखना सरकार का कार्य होता है। सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए। क्या है आदेश, सरकार और पुलिस की क्या है दलील? 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इसके साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। उससे पहले मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबा और दुकानदारों से बोर्ड पर उनके नाम लिखवा रही है। पहले पढ़िए पुलिस की दलील अब पढ़िए सरकार ने क्या कहा? ये खबर भी पढ़ें अखिलेश बोले-दिल्ली की सरकार गिरने वाली है:ये कुछ दिन के लिए सत्ता में हैं; ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में आपने खेला किया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलकत्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। TMC की शहीद दिवस रैली में अखिलेश ने कहा- दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। ये सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। पूरी खबर पढ़ें यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखवाने के योगी सरकार के फैसले से NDA के सहयोगी दल सहमत नहीं हैं। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- यह फैसला ज्यादा सोच समझकर नहीं लिया गया है। अब फैसला ले लिया है, तो सरकार उस पर टिकी हुई है। जयंत चौधरी ने नेम प्लेट वाले फैसले को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा- अभी भी समय है, सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए। अब कहां-कहां लिखें, अपना नाम। क्या अपने कुर्ते पर भी लिख लें अपना नाम कि नाम देखकर हाथ मिलाओगे मुझसे? जयंत चौधरी ने यह बातें रविवार को मुजफ्फरनगर में कहीं। RLD अध्यक्ष भोपा क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। जयंत की 3 बड़ी बातें पढ़िए सेवा करने से पहले जाति-धर्म नहीं पूछते: कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर आते हैं। उनकी सेवा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। वे सेवा करने से पहले यह नहीं पूछते कि उनकी जाति और धर्म क्या है? मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग क्या नाम लिखेंगे: मैकडॉनल्ड्स और हमारे यहां खतौली में बर्गर किंग है, अब ये लोग क्या नाम लिखेंगे। बहुत से ब्रांड हैं और बड़ी कंपनियां हैं, जो इस नाम से संचालित होती हैं, क्या अब कुर्ते पर भी नाम लिखवाया जाएगा। बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला: क्या नाम पूछकर और धर्म पूछकर हाथ मिलाया जाएगा। यह ठीक नहीं है। सरकार ने बिना सोचे समझे जल्दबाजी में फैसला लिया है। इसे वापस लेना चाहिए। रालोद का स्टैंड शुरुआत से क्लियर है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वही हमारा भी मत है। पढ़िए अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी और बाबा रामदेव ने क्या कहा? यूपी में भाजपा नफरत फैला रही: कोलकाता में अखिलेश यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा नफरत फैला रही है। वे इसमें सफल नहीं होंगे। अभी अभी हारे हैं। उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें शून्य पर कर देगी। रहमान को अपनी पहचान बताने में दिक्कत क्यों?: बाबा रामदेव ने कहा, अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए? अपने नाम पर गौरव सबको होता है। नाम छिपाने की कोई जरूरत नहीं है, काम में शुद्धता चाहिए बस। खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा: AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हमने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि यदि कोई सरकार संविधान के खिलाफ कोई निर्देश पास करती है तो उस पर केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। इससे छूआ-छूत को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने किस बुनियाद के अनुसार ये निर्णय दिया? खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा है। सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए: अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा- योगी सरकार का आदेश देश के लिए ठीक नहीं है। अगर बाहर के देश हमारे नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव करें तो कैसा लगेगा। सरकार जनता के लिए होती है। सभी धर्म व जातियों का विकास करना और सब की भावना का ख्याल रखना सरकार का कार्य होता है। सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए। क्या है आदेश, सरकार और पुलिस की क्या है दलील? 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इसके साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। उससे पहले मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबा और दुकानदारों से बोर्ड पर उनके नाम लिखवा रही है। पहले पढ़िए पुलिस की दलील अब पढ़िए सरकार ने क्या कहा? ये खबर भी पढ़ें अखिलेश बोले-दिल्ली की सरकार गिरने वाली है:ये कुछ दिन के लिए सत्ता में हैं; ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में आपने खेला किया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलकत्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। TMC की शहीद दिवस रैली में अखिलेश ने कहा- दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। ये सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। पूरी खबर पढ़ें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी:मैनेजमेंट को भेजी मेल, लिखा- बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी:मैनेजमेंट को भेजी मेल, लिखा- बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी ई-मेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे मॉल को खाली कराया गया। टीमों ने पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ को मॉल के अंदर भेज दिया गया। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे मॉल प्रबंधन को ई-मेल भेजी गई। जिसमें लिखा था- मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं। पुलिस अधिकारी बोले- फर्जी मैसेज लग रहा
DCP (ईस्ट) मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने परिसर की जांच की। एंबियंस ग्रुप को बम की धमकी वाला एक अस्पष्ट संदेश मिला। चूंकि मेल मिलने के समय मॉल खुला नहीं था। यह एक फर्जी मैसेज लगता है। गुरुग्राम पुलिस ई-मेल करने वाले व्यक्ति कि पहचान करने में जुटी हुई है। इसकी जांच साइबर सेल कर रहा है। एंबियंस मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है।
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून पंजाब की लोक भलाई पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। सोमवार को लुधियाना में प्रेस वार्ता करते हुए लोक भलाई पार्टी के सुप्रीमो बलवंत सिंह रामूवालिया ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। रामूवालिया ने कहा कि आज तक किसी भी सियासी दल ने ट्रैवल एजेंटों की ठगी रोकने के लिए कोई मेनिफेस्टो नहीं जारी किया। ट्रैवल एजेंट पंजाब के लड़के-लड़कियों को गलत रास्ते से विदेश भेज रहे हैं। उन युवाओं को वहां ब्लेकमेल किया जा रहा है। युवतियों का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है। ये एजेंट मोटी रकम वसूल लोगों से कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो लाया जाएगा कानून
बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पैसे लेकर युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों को लेकर एक कानून बनाया जाएगा, ताकि विदेश में जाने के बाद युवाओं के साथ धोखा ना हो सके। लोकसभा चुनाव से लोक मुद्दा हो चुका है गायब
रामूवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी सियासी नेता लोक मुद्दों की बात नहीं कर रहा। पिछले दिनों लुधियाना पहुंचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी पंजाब की जनता के लिए एक भी मुद्दे की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि तुर्की में आज सात भारतीय युवाओं को मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बारें कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में 12 लाख के करीब भारतीय युवक व युवतियां विदेशों में फंसे पडे हैं, उन सभी ट्रैवल एजेंटों को जेल की सलाखों में डाला जाएगा।
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में आज पार्टी के दो दिग्गज ताकत लगाएंगे। इनामें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हैं। संजय सिंह नयागांव में तो राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे। दोनों प्रोग्राम बाद दोपहर होंगे। पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियाें ने इलाके में डेरा डाल दिया है। साथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ऐसे होंगे दोनों के रोड शो राज्य के लोकसभा चुनाव दंगल में आज संजय सिंह पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं। नयागांव में उनके रोड शो का समय चार बजे का रखा गया है। रोड शो कमेटी चौक से शुरू होगा। जबकि दूसरी तरफ राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे, जो कि साढ़े तीन बजे होगा। दोनों रोड शो करीब 2 किलोमीटर का एरिया कवर करेंगे। इसके अलावा आप के उम्मीदवार मालविंदर सिंह खुद हलके के विभिन्न एरिया में प्रोग्राम करेंगे। आप के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है यह सीट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है। पार्टी की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लोकसभा हलके के अधीन आती न सीटों से 7 पर आप के विधायक हैं। राज्य सरकार में इन विधायकों में दो मंत्री व एक विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश इस सीट को जीतने की है। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है।