जयाप्रदा बोलीं- आजम के चेलों को महिला सम्मान सिखाऊंगी:मुरादाबाद कोर्ट में हाजिर हुईं; कहा- सीता मैया ने इंतजार किया, इंसाफ के लिए मैं भी करूंगी

जयाप्रदा बोलीं- आजम के चेलों को महिला सम्मान सिखाऊंगी:मुरादाबाद कोर्ट में हाजिर हुईं; कहा- सीता मैया ने इंतजार किया, इंसाफ के लिए मैं भी करूंगी

रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में हाजिर हुईं। डेट पर नहीं आने की वजह से उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। कोर्ट में हाजिर होने के बाद जयाप्रदा ने कहा- वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना अभी भी इतना आसान नहीं है। इसके लिए संघर्ष और इंतजार दोनों करने पड़ते हैं। जयाप्रदा बोलीं- सीता मैया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। जमाना बदल गया है, लेकिन महिलाओं के लिए सम्मान की लड़ाई लड़नी हो तो संघर्ष और इंतजार तो करना ही पड़ता है। लेकिन, मैं हार मानने वाली नहीं हूं। मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खां के 6 चेलों, उनके बेटे अब्दुल्ला और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन को सिखाकर रहूंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। जयाप्रदा बोलीं- ये पूरी नारी जाति की लड़ाई है
जयाप्रदा ने कहा- बात अकेले जयाप्रदा की होती तो मैं भूल भी सकती थी। लेकिन, मैं ये लड़ाई इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि ये पूरी नारी जाति की लड़ाई है। एसटी हसन ने एक महिला के ऊपर अभद्र टिप्पणी और गालियां देकर पूरी नारी जाति का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें सबक सिखाना और सजा दिलाना जरूरी है। ताकि वो ये सीख सकें कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। एसटी हसन ने जयाप्रदा को मंच से तवायफ कहा था
मामला 2019 का है। जयाप्रदा ने रामपुर से आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। आजम खां चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उसी वक्त मुरादाबाद से सपा के टिकट पर डॉ. एसटी हसन चुनाव जीतकर एमपी बने थे। एसटी हसन को आजम की वजह से ही मुरादाबाद का टिकट मिला था। इसलिए चुनाव जीतने के बाद एसटी हसन ने आजम खां के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ये कार्यक्रम मुरादाबाद के कटघर इलाके में स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुआ था। इस कार्यक्रम में एसटी हसन ने जयाप्रदा को नाचने वाली कहा था। इसके अलावा उनके लिए तवायफ जैसे भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा भी उन्होंने जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं जब उनके इस बयान का वीडियो वायरल हुआ तो भी एसटी हसन ने इसके लिए माफी नहीं मांगी बल्कि अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि नाचने वाली को तवायफ न कहें तो और क्या कहें। जयाप्रदा के पीए ने दर्ज कराई थी FIR
इस मामले में जयाप्रदा के मीडिया एडवाइजर/पीए की ओर से मुरादाबाद के कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें मुरादाबाद के तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम खां, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके 6 अन्य समर्थक व पदाधिकारियों को नामजद किया गया था। इसी केस की सुनवाई मुरादाबाद की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। इसमें जयाप्रदा को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी वो कोर्ट में नहीं आईं। जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। इसी मामले में जयाप्रदा गुरुवार काे कोर्ट में पेश हुईं और अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वारंट रिकॉल कराए। मोदी-योगी कर रहे सनातन धर्म को मजबूत
जयाप्रदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी मिलकर सनातन धर्म को मजबूत कर रहे हैं। आज जगह-जगह सनातन धर्म के मंदिर प्रकट हो रहे हैं। ये बहुत खुशी की बात है। जयाप्रदा ने 1980 दंगे के बाद से 44 साल तक बंद पड़े रहे गौरीशंकर मंदिर जाने की इच्छा भी जताई। बता दें कि प्रशासन ने इस मंदिर को अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराया है। दंगे में पुजारी की हत्या के बाद से ये मंदिर बंद पड़ा था। जयप्रदा ने कहा, मैं गौरी शंकर मंदिर जाऊंगी और दर्शन करूंगी। बोलीं-एक पढ़ा लिखा आदमी ऐसी भाषा बोलता है क्या
जयाप्रदा ने कहा, जिस तरह की भाषा मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मेरे बारे में बोली, क्या ये उन्हें शोभा देती है। वो चिकित्सक हैं। समाज का पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर महिलाओं को लेकर इतनी गंदी सोच रखता है, उनके बारे में ऐसी-ऐसी गालियां सार्वजनिक मंच से देता है तो उसे सजा दिलाना जरूरी है। बोलीं- ये लड़ाई पूरी स्त्री जाति की है। इसलिए एसटी हसन को सबक सिखाना अब जरूरी है। ————————- ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया: बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर… रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में हाजिर हुईं। डेट पर नहीं आने की वजह से उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। कोर्ट में हाजिर होने के बाद जयाप्रदा ने कहा- वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना अभी भी इतना आसान नहीं है। इसके लिए संघर्ष और इंतजार दोनों करने पड़ते हैं। जयाप्रदा बोलीं- सीता मैया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। जमाना बदल गया है, लेकिन महिलाओं के लिए सम्मान की लड़ाई लड़नी हो तो संघर्ष और इंतजार तो करना ही पड़ता है। लेकिन, मैं हार मानने वाली नहीं हूं। मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खां के 6 चेलों, उनके बेटे अब्दुल्ला और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन को सिखाकर रहूंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। जयाप्रदा बोलीं- ये पूरी नारी जाति की लड़ाई है
जयाप्रदा ने कहा- बात अकेले जयाप्रदा की होती तो मैं भूल भी सकती थी। लेकिन, मैं ये लड़ाई इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि ये पूरी नारी जाति की लड़ाई है। एसटी हसन ने एक महिला के ऊपर अभद्र टिप्पणी और गालियां देकर पूरी नारी जाति का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें सबक सिखाना और सजा दिलाना जरूरी है। ताकि वो ये सीख सकें कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। एसटी हसन ने जयाप्रदा को मंच से तवायफ कहा था
मामला 2019 का है। जयाप्रदा ने रामपुर से आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। आजम खां चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उसी वक्त मुरादाबाद से सपा के टिकट पर डॉ. एसटी हसन चुनाव जीतकर एमपी बने थे। एसटी हसन को आजम की वजह से ही मुरादाबाद का टिकट मिला था। इसलिए चुनाव जीतने के बाद एसटी हसन ने आजम खां के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ये कार्यक्रम मुरादाबाद के कटघर इलाके में स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुआ था। इस कार्यक्रम में एसटी हसन ने जयाप्रदा को नाचने वाली कहा था। इसके अलावा उनके लिए तवायफ जैसे भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा भी उन्होंने जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं जब उनके इस बयान का वीडियो वायरल हुआ तो भी एसटी हसन ने इसके लिए माफी नहीं मांगी बल्कि अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि नाचने वाली को तवायफ न कहें तो और क्या कहें। जयाप्रदा के पीए ने दर्ज कराई थी FIR
इस मामले में जयाप्रदा के मीडिया एडवाइजर/पीए की ओर से मुरादाबाद के कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें मुरादाबाद के तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम खां, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके 6 अन्य समर्थक व पदाधिकारियों को नामजद किया गया था। इसी केस की सुनवाई मुरादाबाद की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। इसमें जयाप्रदा को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी वो कोर्ट में नहीं आईं। जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। इसी मामले में जयाप्रदा गुरुवार काे कोर्ट में पेश हुईं और अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वारंट रिकॉल कराए। मोदी-योगी कर रहे सनातन धर्म को मजबूत
जयाप्रदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी मिलकर सनातन धर्म को मजबूत कर रहे हैं। आज जगह-जगह सनातन धर्म के मंदिर प्रकट हो रहे हैं। ये बहुत खुशी की बात है। जयाप्रदा ने 1980 दंगे के बाद से 44 साल तक बंद पड़े रहे गौरीशंकर मंदिर जाने की इच्छा भी जताई। बता दें कि प्रशासन ने इस मंदिर को अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराया है। दंगे में पुजारी की हत्या के बाद से ये मंदिर बंद पड़ा था। जयप्रदा ने कहा, मैं गौरी शंकर मंदिर जाऊंगी और दर्शन करूंगी। बोलीं-एक पढ़ा लिखा आदमी ऐसी भाषा बोलता है क्या
जयाप्रदा ने कहा, जिस तरह की भाषा मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मेरे बारे में बोली, क्या ये उन्हें शोभा देती है। वो चिकित्सक हैं। समाज का पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर महिलाओं को लेकर इतनी गंदी सोच रखता है, उनके बारे में ऐसी-ऐसी गालियां सार्वजनिक मंच से देता है तो उसे सजा दिलाना जरूरी है। बोलीं- ये लड़ाई पूरी स्त्री जाति की है। इसलिए एसटी हसन को सबक सिखाना अब जरूरी है। ————————- ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया: बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर