जलजमाव और अतिक्रमण के खिलाफ इंदिरापुरम में प्रदर्शन, लोगों ने गाजियाबाद अथॉरिटी पर लगाये गंभीर आरोप

जलजमाव और अतिक्रमण के खिलाफ इंदिरापुरम में प्रदर्शन, लोगों ने गाजियाबाद अथॉरिटी पर लगाये गंभीर आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> इंदिरापुरम, न्याय खंड -1 के पांच रिएडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले परिवारों ने आज गाजियाबाद अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पिछले कुछ समय से इन सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट जलभराव, गैर कानूनी कब्जा, अतिक्रमण , सड़क जाम, सीवर की सफाई न होना, सोसाइटी के मेन गेट पर साप्ताहिक बाजार को रोकने से संबंधित शिकायतें लगातार कर रहे थे.<br /><br />पुलिस प्रशासन, गाजियाबाद अथॉरिटी को बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. परेशान होकर करीब हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि न्याय खंड -1 में Gaurav green Vista, Supertech icon, V3S, Patrakar Vihar, Janta Flat जैसी हाउसिंग सोसाइटी में करीब 5000 हज़ार से भी ज्यादा परिवार रहती है.<br /><br /><strong>’आधी से ज्यादा सड़क दुकानदारों ने कर लिया है कब्ज़ा'</strong><br />इन सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस और अथॉरिटी की मिली भगत से अवैध कब्जा किया जा रहा है. गौर ग्रीन विस्टा के जनरल सेक्रेटरी राकेश पांडेय का कहना है कि मुख्य सड़क की दोनो तरफ कबाड़ी, गाड़ी रिपेयर की दुकानों की भरमार है. दोनों तरफ आधी से ज्यादा सड़क इन दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं डिवाइडर पर लोगों ने घर बना लिया है. सड़क की साफ सफाई नहीं होती.<br /><br /><strong>इस वजह से असामाजिक तत्वों की भरमार</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि महीनों से कूड़ा कचरा सड़क पर ही पड़ा है. सारे स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हैं. बारिश &nbsp;की शुरुआत हो गई है पर सीवर लाइन की सफाई नहीं हो रही है, जबकि हर साल लाखों रुपये रेजिडेंट, सीवर चार्जेज के नाम पर लोकल अथॉरिटी को दे रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस की गैर जवाबदेही की वजह से यहां असामाजिक तत्वों की भरमार हो गई है जिससे सुरक्षा का भी खतरा है.<br /><br />रेजिडेंट्स ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और समाधान नहीं निकलने की सूरत में फिर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया. इस मौके पर पांचों सोसाइटी के RWA के सदस्य और रेजिडेंट मौजूद रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, ‘BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-leader-udit-raj-shocking-claim-bjp-survey-shows-ourt-party-win-lok-sabha-election-from-north-west-delhi-2732689″ target=”_self”>कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, ‘BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> इंदिरापुरम, न्याय खंड -1 के पांच रिएडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले परिवारों ने आज गाजियाबाद अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पिछले कुछ समय से इन सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट जलभराव, गैर कानूनी कब्जा, अतिक्रमण , सड़क जाम, सीवर की सफाई न होना, सोसाइटी के मेन गेट पर साप्ताहिक बाजार को रोकने से संबंधित शिकायतें लगातार कर रहे थे.<br /><br />पुलिस प्रशासन, गाजियाबाद अथॉरिटी को बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. परेशान होकर करीब हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि न्याय खंड -1 में Gaurav green Vista, Supertech icon, V3S, Patrakar Vihar, Janta Flat जैसी हाउसिंग सोसाइटी में करीब 5000 हज़ार से भी ज्यादा परिवार रहती है.<br /><br /><strong>’आधी से ज्यादा सड़क दुकानदारों ने कर लिया है कब्ज़ा'</strong><br />इन सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस और अथॉरिटी की मिली भगत से अवैध कब्जा किया जा रहा है. गौर ग्रीन विस्टा के जनरल सेक्रेटरी राकेश पांडेय का कहना है कि मुख्य सड़क की दोनो तरफ कबाड़ी, गाड़ी रिपेयर की दुकानों की भरमार है. दोनों तरफ आधी से ज्यादा सड़क इन दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं डिवाइडर पर लोगों ने घर बना लिया है. सड़क की साफ सफाई नहीं होती.<br /><br /><strong>इस वजह से असामाजिक तत्वों की भरमार</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि महीनों से कूड़ा कचरा सड़क पर ही पड़ा है. सारे स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हैं. बारिश &nbsp;की शुरुआत हो गई है पर सीवर लाइन की सफाई नहीं हो रही है, जबकि हर साल लाखों रुपये रेजिडेंट, सीवर चार्जेज के नाम पर लोकल अथॉरिटी को दे रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस की गैर जवाबदेही की वजह से यहां असामाजिक तत्वों की भरमार हो गई है जिससे सुरक्षा का भी खतरा है.<br /><br />रेजिडेंट्स ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और समाधान नहीं निकलने की सूरत में फिर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया. इस मौके पर पांचों सोसाइटी के RWA के सदस्य और रेजिडेंट मौजूद रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, ‘BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-leader-udit-raj-shocking-claim-bjp-survey-shows-ourt-party-win-lok-sabha-election-from-north-west-delhi-2732689″ target=”_self”>कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, ‘BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR वर्ली हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा, महिला को कार से डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया और फिर…