जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- मंडियों में नहीं हो रही धान की लिफ्टिंग

जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- मंडियों में नहीं हो रही धान की लिफ्टिंग

पंजाब की अनाज मंडियों में धान के सीजन के तहत किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन फसल की समय पर खरीद और लिफ्टिंग न होने के चलते किसान परेशान हैंl जिसके चलते जलालाबाद में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिय और रोष प्रदर्शन किया। सुनवाई न होने की सूरत में संघर्ष तीखा करने की चेतावनी दी गई है l भारतीय किसान यूनियन उपग्रह के अध्यक्ष जगदीश सिंह घोला ने बताया कि सरकार ने परमल धान की अधिक से अधिक बिजाई करने के लिए प्रेरित किया l जिस पर किसानों द्वारा धान की बिजाई की गई और अब धान की फसल मंडियों में पहुंची है l लेकिन करीब 15 दिन हो गए किसानों की फसल मंडियों में रूल रही है l जिसकी न तो खरीद हो रही है और न ही लिफ्टिंग की जा रही है l इसके रोष स्वरूप उनके द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l उन्होंने मांग की कि सरकार इसके लिए जिम्मेवार है l जो किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद करें l साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की सुनवाई न हुई तो सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का यह संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा l पंजाब की अनाज मंडियों में धान के सीजन के तहत किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन फसल की समय पर खरीद और लिफ्टिंग न होने के चलते किसान परेशान हैंl जिसके चलते जलालाबाद में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिय और रोष प्रदर्शन किया। सुनवाई न होने की सूरत में संघर्ष तीखा करने की चेतावनी दी गई है l भारतीय किसान यूनियन उपग्रह के अध्यक्ष जगदीश सिंह घोला ने बताया कि सरकार ने परमल धान की अधिक से अधिक बिजाई करने के लिए प्रेरित किया l जिस पर किसानों द्वारा धान की बिजाई की गई और अब धान की फसल मंडियों में पहुंची है l लेकिन करीब 15 दिन हो गए किसानों की फसल मंडियों में रूल रही है l जिसकी न तो खरीद हो रही है और न ही लिफ्टिंग की जा रही है l इसके रोष स्वरूप उनके द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l उन्होंने मांग की कि सरकार इसके लिए जिम्मेवार है l जो किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद करें l साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की सुनवाई न हुई तो सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का यह संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा l   पंजाब | दैनिक भास्कर