पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत को एक जैसा बताया है। राजा ने कहा- दोनों नेता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लुधियाना से नवनिर्वाचित सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- जालंधर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। क्योंकि जालंधर पश्चिम की जनता दल-बदलुओं से परेशान है। दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियां छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल इस रेस में भी नहीं है और उनके बारे में बात करना भी बेकार है। अंगुराल के वायरल हुए कथित ऑडियो पर भड़के राजा भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल के बारे में उन्होंने कहा कि उनके जैसे गुंडे इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं। यह वही शीतल हैं जो आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अब उन्हीं की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। आपको बता दें कि कल एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि उक्त ऑडियो अंगुराल का है। इस पर राजा ने कहा- ऐसी रिकॉर्डिंग अभी वायरल होनी बाकी है। जालंधर पश्चिम हलके की सड़कें, सीवरेज और हालत बहुत खराब हो चुकी है। हमारे प्रत्याशी सुरिंदर की छवि ईमानदार है। इसलिए लोगों को पता है कि कहां वोट देना है और कहां नहीं। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत को एक जैसा बताया है। राजा ने कहा- दोनों नेता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लुधियाना से नवनिर्वाचित सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- जालंधर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। क्योंकि जालंधर पश्चिम की जनता दल-बदलुओं से परेशान है। दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियां छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल इस रेस में भी नहीं है और उनके बारे में बात करना भी बेकार है। अंगुराल के वायरल हुए कथित ऑडियो पर भड़के राजा भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल के बारे में उन्होंने कहा कि उनके जैसे गुंडे इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं। यह वही शीतल हैं जो आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अब उन्हीं की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। आपको बता दें कि कल एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि उक्त ऑडियो अंगुराल का है। इस पर राजा ने कहा- ऐसी रिकॉर्डिंग अभी वायरल होनी बाकी है। जालंधर पश्चिम हलके की सड़कें, सीवरेज और हालत बहुत खराब हो चुकी है। हमारे प्रत्याशी सुरिंदर की छवि ईमानदार है। इसलिए लोगों को पता है कि कहां वोट देना है और कहां नहीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा
फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा फाजिल्का के जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर बस और कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक और बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं l जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे बताया बस्ती बाबा सरुप दास कालू वाला के पास हुआ। जहां सड़क पर गड्ढा होने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस से जा टकराईl बस ड्राइवर के मुताबिक कार ओवर स्पीड थी l जिस वजह से हादसा हुआ है। फाजिल्का से अमृतसर जा रही थी बस पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का से अमृतसर जा रहे थे, कि सामने से ओवर स्पीड कार आ रही थीl बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने बस में टक्कर मार दी l इसके बाद बेकाबू हुई बस को उन्होंने बहुत मुश्किल से काबू किया, जिससे यात्रियों की जान बचाई l हालांकि इस हादसे में कार और बस का काफी नुकसान हो गया। उधर मौके पर मौजूद सड़क के पास घर में रहने वाले नत्थू राम ने बताया कि उनके घर के सामने हाईवे पर सड़क में गड्ढा होने की वजह से हादसे हो रहे है l यहां पानी की निकासी होती है। यही वजह है पानी जमा होने से सड़क खराब हो रही है और रोजाना हादसे हो रहे है l
पटियाला में युवक ने किया सुसाइड:प्रॉपर्टी में मांगा था हिस्सा, सौतेले भाई और पिता ने किया बेइज्जत, दूसरी शादी की थी
पटियाला में युवक ने किया सुसाइड:प्रॉपर्टी में मांगा था हिस्सा, सौतेले भाई और पिता ने किया बेइज्जत, दूसरी शादी की थी पटियाला के नाभा में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने पर सौतेले भाई और पिता द्वारा की गई बेज्जती से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। अमरोद सिंह नामक इस व्यक्ति ने रस्सी से फंदा लगाने के बाद आत्महत्या की है और खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दिया। सदर नाभा पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेने के बाद मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर की स्टेटमेंट के आधार पर मृतक के पिता जागर सिंह और सौतेले भाई राजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 2 दिन पहले भाभी के साथ पिता के पास गया था मृतक मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति के पिता जागर सिंह ने दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी की संतान राजेंद्र सिंह के कहने पर अमरोद सिंह को प्रॉपर्टी में सही हिस्सा नहीं दिया। प्रॉपर्टी में अपना सही हिस्सा मांगने के लिए अमरोद सिंह अपनी भाभी के साथ दो दिन पहले पिता के पास गया लेकिन दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी काफी बेज्जती की। इस बात को लेकर वह परेशान रहने लग गया था और 9 जुलाई को देर शाम उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पंजाब का सबसे महंगा टोल आज भी फ्री:किसानों की नारेबाजी 6वें दिन भी जारी, NHAI को 5 करोड़ रुपए का नुकसान
पंजाब का सबसे महंगा टोल आज भी फ्री:किसानों की नारेबाजी 6वें दिन भी जारी, NHAI को 5 करोड़ रुपए का नुकसान पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 5 दिनों से बंद है। आज 6वें दिन भी किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 1.75 लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं। एनएचएआई को करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एनएचएआई प्रदर्शनकारी किसानों के सामने बेबस नजर आ रही है। कोई भी अधिकारी किसानों से बात करने नहीं पहुंच रहा है। टोल टैक्स पर काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बिल्कुल फ्री हैं। टोल से गुजरने वाले वाहन चालक प्रदर्शनकारी किसानों का धन्यवाद कर रहे हैं। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज भी आसपास के कई ग्रामीण किसानों के साथ जुड़ने लगे हैं। प्रदर्शन में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नीतियों से डरने वाले नहीं है किसान भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि आज संघर्ष 6वें दिन में पहुंच गया है। सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है। लोगों से हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर मुश्किल का सामना करने को तैयार है। यदि सरकार सोचे कि किसान सप्ताह भर या कुछ दिनों में खुद ही धरना समाप्त कर देंगे तो ये सरकार की भुल है। किसान सरकार की लोकमारु नीतियों से डरने वाले नहीं है। दिलबाग ने कहा कि जो किसान गर्मी में अपने खेत जोत सरकार है वह लोगों से हो रही लूट रोकने के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है। रोजाना पुलिस कर्मचारी और सुरक्षा एजेंसियां समझाने की कोशिश करते है लेकिन किसान अब किसी की बातों में आने वाले नहीं है। लगातार धरने का काफिला बढ़ रहा है। एक साल में तीन बार रेट बढ़ाना कहां का इंसाफ है। पंजाबियों की मेहनत भरी कमाई को सरकार लूटना चाहती है जो कभी सहन नहीं होगा। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।